Table of Contents
ToggleHP Giriraj January Month Current Affairs Question 2023
||HP Giriraj January Month Current Affairs Question 2023 ||Himachal Pradesh Giriraj January Month Current Affairs Question 2023 PDF||
1. दुधवा, पीलीभीत और अमनगढ़ के बाद यूपी का चौथा और देश का 53वां टाइगर रिजर्व कहां बनाया गया है ?.
Answer:-रानीपुर
2. किस भारतीय खिलाड़ी को वर्ष 2022 के मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार से अलंकृत किया गया ?
Answer:-शरत कमल अचंत (टेबल-टेनिस),
3. ‘तैरती हुई रेल’ किस देश का मुख्य पर्यटन आकर्षण है ?
Answer:-थाइलैण्ड (बैंककॉक),
4. ‘डोनी पोलो हवाई अड्डा’ कहां पर स्थित है ?
Answer:-ईटानगर
5. पुस्तक ‘अंबेडकर : एक लाइफ’ के लेखक कौन हैं ?
Answer:-शशि थरूर
6. हिमाचल के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
Answer:- न्यायाधीश अमजद ए. सैयद,
7. ‘मटकी’ किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ?
Answer:-मध्य प्रदेश
8. हिमाचल के किस मन्दिर को श्री छिन्नमस्तिका धाम के नाम से भी जाना जाता है ?
Answer:-चिन्तपूर्णी मन्दिर
9. ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरूआत कब हुई थी ?
Answer:-वर्ष 1905
10. भूरि सिंह संग्रहालय प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
Answer:-चम्बा (शहर) नगर
11. हिमाचल की शीतकालीन राजधानी किस जिला में स्थित है ?
Answer:-कांगड़ा (धर्मशाला),
12. हिमाचल में कुल कितनी राज्य सभा सीटें हैं ?
Answer:-तीन
13. हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है?
Answer:-रेणुका झील (सिरमौर)
14. माउंट जोपुनो किस राज्य में स्थित है ?
Answer:-सिक्किम
15. फुटबॉल विश्व कप 2022 में ‘गोल्डन ग्लवज अवार्ड’ किसे दिया गया ?
Answer:-एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेटीना)
16. वर्ष 2021 का ज्ञानपीठ (57) पुरस्कार किस उपन्यास को दिया गया ?
Answer:-दामोदर मौजी (कोंकणी उपन्यासकार) ।
17. हिमाचल प्रदेश का लोकायुक्त किन्हें नियुक्त किया गया है ?
Answer:-न्यायाधीश चंद्र भूषण बारोवालिया
18. हिमाचल की किस लोक गायिका को वीरांगना झलकारीबाई नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Answer:-सोलन की लोक गायिका लता हिमाचली को
19. वन्य जीव शिकार पर हिमाचल प्रदेश में पूर्ण प्रतिबंध कब लगा ?
Answer:-वर्ष 1983 में
20. किस गवर्नर जनरल ने 1871 में हिमाचल प्रदेश की यात्रा की ?
Answer:-लॉर्ड मेयो
21. जिला सिरमौर का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है ?
Answer:-बुराह
22. वर्ष 2024 में जी-20 का शिखर सम्मेलन किस देश में प्रस्तावित है ?
Answer:-ब्राजील
23. मलेशिया के नए प्रधानमंत्री का क्या नाम है ?
Answer:-अनवर इब्राहिम
24. पांच दशकों के पश्चात् चंद्रमा पर मनुष्य को भेजने के लिए नासा के महत्त्वाकांक्षी मिशन का क्या नाम है ?
Answer:-आर्टेमिस मून मिशन
25. भारत का 53वां अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हाल ही में किस स्थान पर सम्पन्न हुआ ?
Answer:-गोवा,
26. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ने किस ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है ?
Answer:- डोनी पोलो ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट
27. गत दिनों भारत सरकार द्वारा किन्हें नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है ?
Answer:-अरविंद विरमानी
28. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित प्रथम खिलाड़ी क़ौन थे ?
Answer:-विश्वनाथन आनंद (शतरंज – 1992)
29. मिस अर्थ- 2022 किन्हें चुना गया है ?
Answer:-द. कोरिया की मीना चोई
30. स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्री श्याम सरन नेगी का निधन कब हुआ?
Answer:-5 नवम्बर, 2022 को
31. ‘द् लाइट वी कैरी’ पुस्तक की लेखिका का क्या नाम है ?
Answer:-मिशेल ओबामा
32. प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा का जन्म कब हुआ था ?
Answer:-31 जनवरी, 1923, (कांगड़ा में)
33. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हिमनद ‘बड़ा सिगरी’ किस नदी को पोषित करता है ?
Answer:-चिनाब,
34. लाहौल-स्पीति जिले की कौन सी घाटी धान्यागार एवं फलोद्यान कहलाती है ?
Answer:-पट्टन घाटी
35. ब्राडोंसर झील कहां स्थित है ?
Answer:-डोडरा-क्वार और सांगला (किन्नौर) के बीच
36. विष्णु के पांचवें अवतार को किस नाम से जाना जाता है ?
Answer:- वामन अवतार,
37. आयरन शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
Answer:-गोल्फ
38. बरमूडा द्वीप कहां अवस्थित है ?
Answer:-उत्तरी अटलांटिक महासागर
39. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई व इसके पहले गवर्नर कौन थे ?
Answer:-वर्ष 1935 में, ओसबोर्न स्मिथ
40. आईपीएल टूर्नामेंट का टाइटल प्रायोजक कौन है ?
Answer:- टाटा समूह
41. ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है ?
Answer:-कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
42. रामगढ़ विषधारी अभयारण्य (देश का 52वां बाघ अभयारण्य) कहां पर स्थित है ?
Answer:- राजस्थान
43. इटली की प्रधानमंत्री कौन हैं ?
Answer:-जॉजिया मेलोनी
44. ‘स्मॉल थिंग्स लाइक दीज’ (Small Things Like These ) पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Answer:-क्लेयर कीगन (आयरलैण्ड)
45. 19वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 12 नवम्बर, 2022 को कहां आयोजित किया गया ?
Answer:-नामपेन्ह, कम्बोडिया
46. विश्व का पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जा रहा है ?
Answer:- मनु बंकुल (दक्षिण त्रिपुरा जनपद सबरूम में)
47. 12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा ?
Answer:-फिजी (नाडी),
48. ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ के लिए गोल्डन ग्लोब किस तेलुगु गाने को दिया गया ?
Answer:-नाटू-नाटू (फिल्म आर आर आर )
49. ‘द लाइट वी कैरी (The Light we Carry) किताब की लेखक कौन है ?
Answer:-मिशेल ओबामा,
50. भारतीय वायुसेना का नया एयरबेस गुजरात के किस के स्थान पर बनाया जाएगा ?
Answer:-डीसा,
51. रावी नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
Answer:-परूएगी
52. माउंट जोपुनो किस राज्य में स्थित है ?
Answer:-सिक्किम
53. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
Answer:-चैडविक
54. ‘भूरी क्रांति’ किससे सम्बन्धित है ?
Answer:-चमड़ा, कोको,
Answer:-आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो ),
56. क्षेत्रीय पर्वतारोहण केंद्र धर्मशाला की स्थापना कब हुई ?
Answer:- वर्ष 1975
57. बैजनाथ का ऐतिहासिक नाम क्या है ?
Answer:-किरग्राम,
58. प्रदेश का सबसे पुराना व्यापार मेला कौन सा है ?
Answer:-लवी मेला,
59. मसरूर (कांगड़ा) में स्थित मंदिर किस शैली में निर्मित है ?
Answer:-नागर शैली
60. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
Answer:-20.12 मीटर
61. ‘नवकलेवर’ किस राज्य का त्योहार है ?
Answer:-उड़ीसा
62. पीजीए चैम्पियनशिप किस खेल से संबंधित है ?
Answer:-गोल्फ ।
ग्रीनवॉशिंग क्या है ?
पृथ्वी ग्रीनवॉशिंग शब्द का प्रयोग पहली बार वर्ष 1986 में एक अमरीकी पर्यावरणविद और शोधकर्ता जे वेस्टरवेल्ड द्वारा किया गया था। ग्रीनवॉशिंग तब होती है जब कोई संगठन अपने पर्यावरणीय प्रभाव को वास्तव में कम करने की तुलना में खुद को पर्यावरण के अनुकूल दिखाने के लिए विज्ञापन पर अधिक समय और पैसा खर्च करता है। यह उन उपभोक्ताओं को गुमराह करने के लिए एक कपटपूर्ण मार्केटिंग चाल है। जो पर्यावरण के प्रति जागरूक ब्राण्डों से सामान और सेवाएं खरीदना पसंद करते हैं।
जी-20 क्या है?
जी-20 विश्व की प्रमुख विकसित एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है, जिसका गठन मूलतः | 1997 के एशियाई वित्तीय संकट के परिप्रेक्ष्य में 1999 में किया गया था। जी-20 की शिखर बैठकों का | सिलसिला 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बीच शुरू हुआ था। जी-20 समूह में अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, साउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका के अतिरिक्त यूरोपीय संघ शामिल है। जी-20 का कोई सचिवालय या मुख्यालय नहीं है। सदस्य देशों में ही बारी-बारी से किसी देश में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस दृष्टि से भारत, जहां 2023 में शिखर सम्मेलन का आयोजन अब होना है, वर्तमान में जी-20 अध्यक्ष है।
नाविक क्या है?
नेविगेशन विद इंडियन कॉन्सटिलेशन, (नाविक, NavIC) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की तरफ से विकसित एक स्वतंत्र स्टैंड-अलोन नेविगेशन उपग्रह प्रणाली है। वर्ष 2006 में 17.4 करोड़ डॉलर की लागत वाले प्रोजेक्ट नाविक की शुरूआत हुई थी। इसके 2011 के अन्त तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन यह 2018 में शुरू हो पाया। कुल आठ उपग्रह हैं, लेकिन अभी तक केवल सात ही सक्रिय हैं। भूस्थिर कक्षा में तीन और भूसमकालिक कक्षा में चार उपग्रह स्थापित हैं। नाविक या भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम को सात उपग्रहों के एक समूह और 24X7 पर चलने वाले ग्राउंड स्टेशनों के नेटवर्क के साथ डिजाइन किया गया है। नाविक का पहला उपग्रह ( IRNSS-IA) 1 जुलाई, 2013 को लॉन्च किया गया था और आठवां उपग्रह (RNSS-1) अप्रैल, 2018 में लॉन्च किया गया था।
जलदूत एप क्या है?
जलदूत एप को ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है । इस एप का उपयोग पूरे देश में प्रत्येक गांव में चयनित 2-3 कुओं के जल स्तर का आकलन करने के लिए किया जाएगा। यह एप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में काम करेगा। इसलिए, इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी जल स्तर का आकलन किया जा सकता है। आकलन किए गए डेटा को मोबाइल में संग्रहीत किया जाएगा एवं क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध होने पर डेटा केन्द्रीय सर्वर के साथ सिंक्रनाइज हो जाएगा। जलदूत एप द्वारा प्राप्त नियमित डेटा को राष्ट्रीय जल सूचना विज्ञान केन्द्र के डेटाबेस के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिसका उपयोग हितधारकों के लाभ के लिए विभिन्न उपयोगी रिपोर्टों के विश्लेषण एवं प्रदर्शन हेतु किया जा सकता है।
||HP Giriraj January Month Current Affairs Question 2023 ||Himachal Pradesh Giriraj January Month Current Affairs Question 2023 PDF||
1. After Dudhwa, Pilibhit and Amangarh, where is the fourth Tiger Reserve of UP and the 53rd Tiger Reserve of the country?
Answer:- Ranipur
2. Which Indian player was decorated with the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award for the year 2022?
Answer:- Sharat Kamal Achant (Table-Tennis),
3. The ‘floating train’ is the main tourist attraction of which country?
Answer:- Thailand (Bangkok),
4. Where is ‘Doni Polo Airport’ located?
Answer:- Itanagar
5. Who is the author of the book ‘Ambedkar: A Life’?
Answer:-Shashi Tharoor
6. Who is the Chief Justice of Himachal Pradesh?
Answer:- Justice Amjad A. Syed,
7. ‘Matki’ is the popular dance of which state?
Answer:- Madhya Pradesh
8. Which temple of Himachal is also known as Shri Chinnamastika Dham?
Answer:- Chintpurni Temple
9. When was the Australian Open started?
Answer:- Year 1905
10. Where is the Bhuri Singh Museum located in the state?
Answer:-Chamba (City) Nagar
11. In which district is the winter capital of Himachal located?
Answer:- Kangra (Dharamshala),
12. How many Rajya Sabha seats are there in Himachal?
Answer:-Three
13. Which is the biggest natural lake of Himachal?
Answer:- Renuka Lake (Sirmour)
14. In which state is Mount Jopuno located?
Answer:- Sikkim
15. Who was given the ‘Golden Gloves Award’ in the Football World Cup 2022?
Answer:- Emiliano Martinez (Argentina)
16. Which novel was given the Jnanpith (57) award for the year 2021?
Answer:- Damodar Mauji (Konkani Novelist).
17. Who has been appointed as the Lokayukta of Himachal Pradesh?
Answer:- Justice Chandra Bhushan Barowalia
18. Which folk singer of Himachal has been honored with the Veerangana Jhalkaribai National Award?
Answer:- Solan’s folk singer Lata Himachali
19. When was the complete ban on wildlife hunting imposed in Himachal Pradesh?
Answer:- In the year 1983
20. Which Governor General visited Himachal Pradesh in 1871?
Answer:- Lord Mayo
21. Which is the famous dance of District Sirmaur?
Answer:- Burah
22. In which country is the G-20 summit proposed in the year 2024?
Answer:- Brazil
23. What is the name of the new Prime Minister of Malaysia?
Answer:- Anwar Ibrahim
24. What is the name of NASA’s ambitious mission to send man to the Moon after five decades?
Answer:- Artemis Moon Mission
25. Where was the 53rd International Film Festival of India held recently?
Answer:- Goa
26. Which green field airport has been inaugurated by the Prime Minister in Arunachal Pradesh recently?
Answer:- Doni Polo Green Field Airport
27. Who has been appointed as full time member of NITI Aayog by the Government of India recently?
Answer:- Arvind Virmani
28. Who was the first player to be awarded the Major Dhyanchand Khel Ratna Award?
Answer:-Viswanathan Anand (Chess – 1992)
29. Who has been selected as Miss Earth-2022?
Answer:- The. Korea’s Mina Choi
30. When did Mr. Shyam Saran Negi, the first voter of independent India, die?
Answer:- On November 5, 2022
31. What is the name of the author of the book ‘The Light We Carry’?
Answer:- Michelle Obama
32. When was the first Paramveer Chakra winner Major Somnath Sharma born?
Answer:- January 31, 1923, (in Kangra)
33. Which river is fed by the biggest glacier ‘Bada Sigri’ of Himachal Pradesh?
Answer:- Chenab,
34. Which valley of Lahaul-Spiti district is known as granary and orchard?
Answer:- Pattan Valley
35. Where is Bradonsar Lake situated?
Answer:- Between Dodra-Kwar and Sangla (Kinnaur)
36. By what name is the fifth avatar of Vishnu known?
Answer:- Vaman Avatar,
37. With which game is the word Iron related?
Answer:- Golf
38. Where is Bermuda Island located?
Answer:-North Atlantic Ocean
39. When was the Reserve Bank of India established and who was its first governor?
Answer:- In the year 1935, Osborne Smith
40. Who is the title sponsor of IPL tournament?
Answer:- Tata Group
41. ‘Meri Policy Mere Haath’ campaign is being run by which Union Ministry?
Answer:-Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
42. Where is the Ramgarh Vishdhari Sanctuary (52nd tiger reserve of the country) located?
Answer:- Rajasthan
43. Who is the Prime Minister of Italy?
Answer:-Georgia Meloni
44. Who is the author of the book ‘Small Things Like These’?
Answer:- Claire Keegan (Ireland)
44. Where was the 19th ASEAN-India Summit held on November 12, 2022?
Answer:- Phnom Penh, Cambodia
45. Where is the world’s first Buddhist University being established?
Answer:- Manu Bankul (in South Tripura district Sabroom)
What is Greenwashing?
The term Earth greenwashing was first used in 1986 by Jay Westerveld, an American environmentalist and researcher. Greenwashing occurs when an organization spends more time and money on advertising to portray itself as eco-friendly than actually reducing its environmental impact. This is a deceptive marketing ploy to mislead those consumers. Who prefer to buy goods and services from eco-conscious brands.
What is G-20?
G-20 is a forum of major developed and emerging economies of the world, which was formed basically. It was done in 1999 in the wake of the Asian financial crisis of 1997. of G-20 summit meetings. The series began in the midst of the 2008 global economic crisis. The G-20 group includes Argentina, Australia, Brazil, Canada, China, France, Germany, India, Indonesia, Italy, Japan, Mexico, Russia, Saudi Arabia, South Africa, South Korea, Turkey, the United Kingdom and the United States, as well as the European Union. Is. There is no secretariat or headquarters of G-20. Its summit is organized in a country alternately in the member countries. In view of this, India, where the summit is now to be held in 2023, is currently the G-20 chair.
What is a navigator?
Navigation with Indian Constellation (NAVIC, NavIC) is an independent stand-alone navigation satellite system developed by the Indian Space Research Organisation. In 2006, Project NAVIC was started at a cost of $174 million. It was expected to be completed by the end of 2011, but started in 2018. There are a total of eight satellites, but so far only seven are active. There are three satellites in geostationary orbit and four in geosynchronous orbit. NAVIC or the Indian Regional Navigation Satellite System is designed with a constellation of seven satellites and a network of ground stations operating 24X7. The first satellite of NavIC (IRNSS-IA) was launched on July 1, 2013 and the eighth satellite (RNSS-1) was launched in April, 2018.