HP Giriraj June 2nd Week Current Affairs Question 2022
|| HP Giriraj June 2nd Week Current Affairs Current Affairs 2022|| Himachal Pradesh Giriraj June 2nd Week Current Affairs 2022 Question Answer ||
1. सुप्रीम व हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की सेवा निवृत्ति की आयु क्रमशः क्या है ?
Answer:-65 और 62 वर्ष,
2. सौर मंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन सा है ?
Answer:-शुक्र
3. मानव शरीर के एक पैर में कुल कितनी अस्थियां होती हैं ?
Answer:-30
4. ‘रंगा स्वामी कप’ किस खेल से सम्बन्धित राष्ट्रीय प्रतियोगिता है ?
Answer:-हॉकी
5. भारतीय सैन्य अकादमी ने कब से कार्य करना आरम्भ किया ?
Answer:-पहली अक्तूबर, 1932 से
6. लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था ?
Answer:- भारत में शिक्षा सुधार के लिए
7. उप-राष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव किस सदन में पेश किया जा सकता है ?
Answer:-केवल राज्यसभा में
8. ‘गिर केसर’ को भौगोलिक विशिष्ट पहचान दी गई है, यह किसकी प्रजाति है ?
Answer:-आम
9. नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष कौन बनाए गए हैं ?
Answer:-सुमन कुमार बेरी
10. भारतीय लेखिका गीतांजलिश्री का कौन सा उपन्यास बुकर पुरस्कार के लिए चयनित हुआ है ?
Answer:-रेत समाधि
11. भारत में कौन सा राज्य पैट्रोलियम उत्पादन में अग्रणी है ?
Answer:- राजस्थान
12. ‘रिंग ऑफ फायर’ का सम्बन्ध किस महासागर से है ?
Answer:-प्रशांत महासागर
13. हिमाचल प्रदेश में लोमश ऋषि मंदिर कहां स्थित है ?
Answer:- कुल्लू के आनी में
14. ऐतिहासिक शिरगुल महाराज बिशू मेले में कौन सा नृत्य विशेष रूप से होता है ?
Answer:- ठोडा नृत्य
15. हाल ही में सोलन से संबंधित किस महिला ने एवरेस्ट फतह किया है ?
Answer:-बलजीत कौर
👉CLICK HERE FOR June 2nd Week FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF