Table of Contents
ToggleHP Giriraj June 3rd Week Current Affairs Question 2022
|| HP Giriraj June 3rd Week Current Affairs Current Affairs 2022|| Himachal Pradesh Giriraj June 3rd Week Current Affairs 2022 Question Answer ||
1. पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
Answer:-लाहौल स्पीति
2. कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य कहां है ?
Answer:-चंबा
3. कुल्लू राज्य की स्थापना किसने की ?
Answer:-बिहंगमणि पाल
4. मियां चूचू और वैद्य सूरत सिंह कहां हुए विद्रोह के नेता थे ?
Answer:-सिरमौर
5. ‘विश्व दूरसंचार और सुचना समाज दिवस’ कब मनाया जाता है ?
Answer:-17 मई,
6. हाल ही में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ कब मनाया गया है ?
Answer:-20 मई
7. हुनर हाट के 41 वें संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ
Answer:-आगरा
8. हाल ही में अब्दुल गफ्फार चौधरी का निधन हुआ वे कौन थे ?
Answer:-गीतकार
9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में पहला सरकारी OTT मंच शुरू किया है ?
Answer:-केरल
10. भारत के किस शहर में मेडम तुसाद संग्रहालय शुरू होगा ?
Answer:-नोएडा
11. किस राज्य सरकार ने ‘नंजरायण झील’ को 17वें पक्षी अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया है ?
Answer:-तमिलनाडु
12. ‘प्लेस कोल्ड होम’ नामक उपन्यास किसने लिखा
Answer:- प्रीति शेनॉय
13. ‘अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ कब मनाया गया ?
Answer:-18 मई,
14. हाल ही में किस पर्वतारोही ने 16वीं बार माउन्ट एवरेस्ट फतह किया है ?
Answer:-केंटन कूल
15. कौनसा देश जर्मनी को पछाड़ कर चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार बना है ?
Answer:-भारत
👉CLICK HERE FOR June 3rd Week FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF