Table of Contents
ToggleHP Giriraj June 4th Week Current Affairs Question 2022
|| HP Giriraj June 4th Week Current Affairs Current Affairs 2022|| Himachal Pradesh Giriraj June 4th Week Current Affairs 2022 Question Answer ||
1. डॉ. वाई. एस. परमार वानिकी एवं औद्यानिकी विश्वविद्यालय नौणी के नए उप-कुलपति कौन हैं ?
Answer:-डॉ. रविन्द्र शर्मा
2. हिमाचल प्रदेश का पहला भव्य हाईटेक शहीद स्मारक कहां बनाया गया है ?
Answer:-बिलासपुर
3. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश की किस पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Answer:-जिला कुल्लू के बंजार ब्लॉक के तहत कलवारी पंचायत
4. मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत हिमाचल में कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
Answer:-31,000 रुपये
5. शृंगा ऋषि मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Answer:-कुल्लू
6. सातवां रायसीना संवाद हाल ही में कहां सम्पन्न हुआ ?
Answer:-नई दिल्ली
7. मॉरिशस के प्रधानमंत्री का क्या नाम है ?
Answer:-प्रविंद जगन्नाथ
8. भारत के नए विदेश सचिव का क्या नाम है ?
Answer:-विनय मोहन क्वात्रा
9. ‘स्पैरिंग पार्टनर्स’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
Answer:-जॉन ग्रीशम
10. राष्ट्रीय नौवहन दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer:- 5 अप्रैल
11. अप्रैल, 2022 में भारत की स्क्वैश टीम ने ग्लासगो (स्कॉटलैण्ड) में आयोजित किस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते ?
Answer:-विश्व युगल स्क्वैश चैम्पियनशिप,
12. भारतीय इतिहास में स्नातक करने वाली पहली महिलाएं कौन थीं ?
Answer:- कादम्बिनी गांगुली और चंद्रमुखी बसुइन
13. वैष्णवों के गौड़ीय सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी ?
Answer:-चैतन्य महाप्रभु
14. पृथ्वी के सबसे उत्तरी भाग में स्थित ध्रुवीय क्षेत्र कौन सा है ?
Answer:-आर्कटिक
👉CLICK HERE FOR June 4TH Week FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF