HP GIRIRAJ March 4th Week Current Affairs 2021
Question 1:-मौसम आधारित फसल बीमा योजना से कितने लाख बागबान लाभान्वित हुए है ??
Answer:-4.24 लाख
Question 2:-प्रदेश में मौसम आधारित फसल बीमा योजना कब से लागू की गयी है ??
Answer:-पहली अप्रैल, 2016
Question 3:-वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2019-20 तक कितने बागबानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है??
Answer:-4,24,311
Question 4:-रोहडू लोक निर्माण मण्डल में आबंटित कार्यों के लिए कितने लाख की धनराशि जारी की गयी है ?
Answer:-3393.29 लाख
Question 5:-जल जीवन मिशन के तहत कब तक सभी घरों को नल से जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा??
Answer:-15 अगस्त 2022
Question 6:-कांगड़ा जिले के कोटला उपमंडल में 13 पंचायतें हैं जिन्हें 18 जलापूर्ति योजनाओं से पेयजल दिया जा रहा है। इन योजनाओं के संवर्धन के लिए कितने लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं??
Answer:-4077 लाख रुपये
Question 7:-सहारा योजना के तहत 11529 आवेदकों को कितने करोड़ की राशि आबंटित की गयी है ??
Answer:-20.52 करोड़
Question 8:-कौन सी राज्य सरकार राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए क्षय रोग निवारण योजना लागू करने जा रही है।
Answer:-हिमाचल प्रदेश
Question 9:-गत वर्ष क्षयरोग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य को पूरे देश में कौनसा पुरस्कार दिया गया था??
Answer:-प्रथम
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
Read Full Giriraj march 4th week week newspaper :- click here
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge