Table of Contents
ToggleHP Giriraj May 1st Week Current Affairs Question 2022
|| HP Giriraj May 1st Week Current Affairs Current Affairs 2022|| Himachal Pradesh Giriraj May 1st Week Current Affairs 2022 Question Answer ||
1. युद्धगस्त युक्रेन से वहां रह रहे भारतीयों की सकुशल घर वापसी के लिए कौन सा अभियान चलाया गया ?
Answer:-ऑपरेशन गंगा
2. भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज किस नदी पर निर्माणाधीन है?
Answer:-चेनाब
3. भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने किस सर्वाधिक आयु के (125 वर्ष) योग गुरु को पदमश्री से सम्मानित किया ?
Answer:-स्वामी शिवानंद,
4. विश्व पृथ्वी दिवस – 2020 की थीम क्या है?
Answer:-हमारे ग्रह में निवेश कें
5. भारत के किस राज्य ने पहली बार कार्बन न्यूटूल फार्मिंग करने के लिए 2022-23 के बजट में धन आवंटित किया है ?
Answer:-केरल,
6. वैदिक काल में किस यज्ञ में सुरा का प्रयोग किया जाता था ?
Answer:-सौत्रामणि
7. कौन से ग्रह को सुबह और शाम का तारा कहा जाता है।
Answer:-शुक्र ग्रह को
৪. मौसम की भविष्यवाणी किसकी सहायता से की जाती है।
Answer:-भूस्तरीय उपग्रह की
9. ओलम्पक में भाग लेने वाली भारत की ओर से पहली महिला का नाम क्या था ?
Answer:-मेरी लीला रो
10. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
Answer:-29 अगस्त
11. भारतीय सब्जी शोध संस्थान कहां स्थित है ?
Answer:-वाराणसी
12. देश के किस एकमात्र राज्य की भाषा अंग्रेजी है ?
Answer:-नागालैंड
13. भारतमाला परियोजना में हिमाचल के किस कषेत्र को शामिल किया गया है ?
Answer:-नालागढ़ बद्धी
14. हिमाचल प्रदेश बस स्टैण्ड प्रबंधन प्राधिकरण का गठन कब किया गया था ?
Answer:-वर्ष 2000 में,
15. देश का प्राचीनतम आइस स्केटिंग रिंग कहां पर स्थित है?
Answer:-शिमला
CLICK HERE FOR MAY 1ST WEEK FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF