Table of Contents
ToggleHP Giriraj May 3rd Week Current Affairs Question 2022
|| HP Giriraj May 3rd Week Current Affairs Current Affairs 2022|| Himachal Pradesh Giriraj May 3rd Week Current Affairs 2022 Question Answer ||
1. चमेरा बांध कहां स्थित है ?
Answer:-रावी नदी पर, डलहौजी के समीप जिला चंबा में
2. हिमाचल प्रदेश : इट्स शेप एंड स्टेट’ किताब के लेखक कौन हैं
Answer:-शांता कुमार
3. ‘सुकेती फॉसिल पार्क’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
Answer:-सिरमौर
4. जयंती माता मंदिर हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
Answer:-कांगड़ा
5. डांग और डेपक लोक नृत्य हिमाचल के किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Answer:-चंबा के छतराड़ी से
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं ?
Answer:-अनुच्छेद 51 क
7. हर्षचरित में किस शासक को ‘हूण हरिण केसरी’ कहा गया है?
Answer:-प्रभाकरवर्धन
8. ‘महेंद्रादित्य’ की उपाधि किसने धारण की ?
Answer:-कुमारगुप्त ने
9. राष्ट्रीय खेल दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
Answer:-29 अगस्त
10. भारतीय दलहन शोध संस्थान कहां स्थित है ?
Answer:-कानपुर में
11. गेहूं का वानस्पति नाम क्या है ?
Answer:-ट्रिटीकम एस्टिबग
12. भारत की किस भाषा को ‘इटालियन ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है?
Answer:- तेलगु
13. भारत के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
Answer:- नागालैंड
14. आई पी एड्रेस कितने क्लासेस में विभाजित होता है ?
Answer:-पांच
15. उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्य रूप से किस योजना का अंग थी ?
Answer:-द्वितीय योजना का।
👉CLICK HERE FOR MAY 3RD WEEK FULL GIRIRAJ NEWSPAPER PDF