HP Giriraj May 4th Week Current Affairs 2021
|| HP Giriraj May 4th Week Current Affairs 2021|| Himachal Pradesh Giriraj May 4th Week Current Affairs 2021 Question Answer ||
Question 1:-वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत इस वर्ष कितने करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है??
Answer :-1829 करोड़ रुपये
Explanation :-
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत इस वर्ष 1829 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है, जो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 228 करोड़ रुपये अधिक है।मंत्रिमण्डल ने कोविड के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत आबकारी वर्ष 2020-21 को एक माह बढ़ाकर 30 जून,2021 तक करने का निर्णय लिया
Question 2 :-नई आबकारी नीति कब से कब तक लागू रहेगी??
Answer :-प्रथम जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक नौ महीनों के लिए
Question 3 :-हाल ही में पालमपुर उपमण्डल के परौर में कोविड-19 रोगियों के लिए मेकशिष्ट अस्पताल का लोकार्पण किया गया है । प्रथम चरण में अस्पताल में कितने बिस्तर क्षमता होगी??
Answer :-250
Question 4 :-प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने प्रदेश का ऑक्सीजन कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर कितना मीट्रिक टन किया है??
Answer :-30 मीट्रिक टन
Question 5 :-हाल ही में केन्द्र से प्रदेश के लिए कितने पीएसए प्लांट अनुमोदित हुए है ??
Answer :-पांच
Explanation :-
दो प्लांट आईजीएमसी शिमला तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और मिल्ट्री अस्पताल योल में एक एक प्लांट स्थापित किया जाएगा।
Download Full PDF:- CLICK HERE
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge