HP Giriraj May Month Current Affairs Question 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Giriraj May Month  Current Affairs Question 2022 

||HP Giriraj May Month  Current Affairs Question 2022 ||Himachal Pradesh Giriraj May Month  Current Affairs Question 2022  PDF|| 

 1. युद्धगस्त युक्रेन से वहां रह रहे भारतीयों की सकुशल घर वापसी के लिए कौन सा अभियान चलाया गया ?

Answer:-ऑपरेशन गंगा

2. भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज किस नदी पर निर्माणाधीन है?

Answer:-चेनाब

3. भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने किस सर्वाधिक आयु के (125 वर्ष) योग गुरु को पदमश्री से सम्मानित किया ?

Answer:-स्वामी शिवानंद,

4. विश्व पृथ्वी दिवस – 2020 की थीम क्या है?

Answer:-हमारे ग्रह में निवेश कें

5. भारत के किस राज्य ने पहली बार कार्बन न्यूटूल फार्मिंग करने के लिए 2022-23 के बजट में धन आवंटित किया है ?

Answer:-केरल,

6. वैदिक काल में किस यज्ञ में सुरा का प्रयोग किया जाता था ?

Answer:-सौत्रामणि

7. कौन से ग्रह को सुबह और शाम का तारा कहा जाता  है।

Answer:-शुक्र ग्रह को

৪. मौसम की भविष्यवाणी किसकी सहायता से की जाती है।

Answer:-भूस्तरीय उपग्रह की

9. ओलम्पक में भाग लेने वाली भारत की ओर से पहली महिला का नाम क्या था ?

Answer:-मेरी लीला रो

10. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?

Answer:-29 अगस्त

11. भारतीय सब्जी शोध संस्थान कहां स्थित है ?

Answer:-वाराणसी

12. देश के किस एकमात्र राज्य की भाषा अंग्रेजी है ?

Answer:-नागालैंड

13. भारतमाला परियोजना में हिमाचल के किस कषेत्र को शामिल किया गया है ?

Answer:-नालागढ़ बद्धी

14. हिमाचल प्रदेश बस स्टैण्ड प्रबंधन प्राधिकरण का गठन कब किया गया था ?

Answer:-वर्ष 2000 में,

15. देश का प्राचीनतम आइस स्केटिंग रिंग कहां पर स्थित है?

Answer:-शिमला


16. हिमाचल का पहला ऑटो व एंसीलरी पार्क कहां स्थापित किया गया ?

Where was the first auto and ancillary park of Himachal established?

Answer:-बद्दी के मलकुमाजरा में


17. कांगड़ा के बाद अब 2022 में कहां पर वार मेमोरियल बनेगा?

After Kangra, where will the War Memorial be built in 2022?

Answer:-हमीरपुर


18. हाल ही में हिमाचल का पहला वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट कहां पर खुला है ?

Where has Himachal’s first virtual traffic court opened recently?

Answer:-शिमला


19. हिमाचल प्रदेश मे पहली पुष्प मंडी की स्थापना कहां की गई है ?

Where was the first flower market established in Himachal Pradesh?

Answer:-परवाणू


20. हाल ही में सुपर-50 कार्यक्रम के संचालन के लिए हिमाचल के किस जिले को प्रतिष्ठित स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट का सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ है ?

Which district of Himachal has received the prestigious Scotch Order of Merit Silver Award for running the Super-50 program recently?

Answer:-ऊना


21. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है ?

What is the synthesis of amino acids needed for?

Answer:-प्रोटीन


22. पनामा रोग किससे संबंधित है ?

What is Panama disease related to?

Answer:-केला


23. विज्ञान की शाखा एग्रोस्टोलजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

What is studied in the branch of science agrostology?

Answer:-घास का


24. चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूएचओ केंद्र कहाँ खोला जाएगा ?

Where will the WHO center to promote medicine be opened?

Answer:-गुजरात


25. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

Who was recently elected as the chairman of the Financial Action Task Force?

Answer:-टी. राजा कुमार


26. ‘सापेक्षता का सिद्धांत’ किसने दिया था ?

Who gave the ‘Theory of Relativity’?

Answer:-अल्बर्ट आइंस्टीन


27. ‘भूपेन हजारिका’ किस राज्य से सम्बंधित है ?

Bhupen Hazarika is related to which state?

Answer:-असम


28. UIDAI का पूर्ण रूप क्या है ?

What is the full form of UIDAI?

Answer:-भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण


29. भारत में किस शहर को “महलों का शहर” कहा जाता है ?

Which city is known as “City of Palaces” in India?

Answer:-कोलकाता


30. ‘गंगा ग्राम योजना’ किस मंत्रालय के तहत कार्यान्वित की जा रही है ?

‘Ganga Gram Yojana’ is being implemented under which ministry?

Answer:-पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय।


31. चमेरा बांध कहां स्थित है ?

Answer:-रावी नदी पर, डलहौजी के समीप जिला चंबा में

32. हिमाचल प्रदेश : इट्स शेप एंड स्टेट’ किताब के लेखक कौन हैं

Answer:-शांता कुमार

33. ‘सुकेती फॉसिल पार्क’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?

Answer:-सिरमौर

34. जयंती माता मंदिर हिमाचल के किस जिले में स्थित है?

Answer:-कांगड़ा

35. डांग और डेपक लोक नृत्य हिमाचल के किस क्षेत्र से संबंधित है ?

Answer:-चंबा के छतराड़ी से

36. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं ?

Answer:-अनुच्छेद 51 क

37. हर्षचरित में किस शासक को ‘हूण हरिण केसरी’ कहा गया है?

Answer:-प्रभाकरवर्धन

38. ‘महेंद्रादित्य’ की उपाधि किसने धारण की ?

Answer:-कुमारगुप्त ने

 39. राष्ट्रीय खेल दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

Answer:-29 अगस्त

40. भारतीय दलहन शोध संस्थान कहां स्थित है ?

Answer:-कानपुर में

41. गेहूं का वानस्पति नाम क्या है ?

Answer:-ट्रिटीकम एस्टिबग

42. भारत की किस भाषा को ‘इटालियन ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है?

Answer:- तेलगु

43. भारत के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?

Answer:- नागालैंड

44. आई पी एड्रेस कितने क्लासेस में विभाजित होता है ?

Answer:-पांच

45. उद्योगों के तीव्र विकास तथा औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्य रूप से किस योजना का अंग थी ?

Answer:-द्वितीय योजना का।

46. प्रतिष्ठित प्रिट्जकर पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए प्रदान किया जाता है ?

Answer:-वास्तुकला,

47. 13वें शीतकालीन पैरालिम्पिक खेल मार्च, 2022 में कहां सम्पन्न हुए ?

Answer:-बीजिंग में

48. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी ?

Answer:- वर्ष 2017 में,

49. मार्च, 2022 में भारत पाक स्थायी सिंधु आयोग की बैठक कहां सम्पन्न हुई ?

Answer:-इस्लामाबाद

50. मध्य एशिया का ऐसा कौन सा प्रथम देश है जिसने तालिबान सरकार के राजदूत को मान्यता प्रदान की है ?

Answer:- तुर्केमेनिस्तान

51. हिमाचल प्रदेश का पहला रेन वाटर हारवेस्टिंग डैम किस जिले में बनाया गया है ?

Answer:-जिला ऊना की समूर खड्ड पर

52. हिमाचल प्रदेश में आरम्भ होने जा रहे संगीत महाविद्यालय का क्या नाम होगा ?

Answer:-स्वर कोकिला लता मंगेशकर महाविद्यालय,

53. प्रदेश का प्रथम ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल कहां स्थापित किया जाएगा ?

Answer:- कांगड़ा के शाहपुर में,

54. एशियन एंड ओरिएंटल शेफ अवार्ड से किन्हें सम्मानित किया गया है ?

Answer:-भोरंज के अश्वनी कुमार,

55. राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला कहां आयोजित किया जाता है ?

Answer:-करसोग के मूल मांहूनाग में

56. विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer:-24 मार्च

57. दक्षिण कोरिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति का क्या नाम है ?

Answer:-यून सुक यिओल

58. बिम्सटेक का पांचवां शिखर सम्मेलन हाल में किस देश की मेजबानी में सम्पन्न हुआ ?

Answer:-श्रीलंका

 59. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का नए चैयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

Answer:-देवाशिष पांडा

60. विश्व सुंदरी 2021 कैरोलिना बिलावस्का किस देश से ताल्लुक रखती है ?

Answer:-पोलैण्ड

||HP Giriraj May Month  Current Affairs Question 2022 ||Himachal Pradesh Giriraj May Month  Current Affairs Question 2022  PDF|| 

Our Products:-
👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here
👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE
👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here

 

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.