Table of Contents
ToggleHP Giriraj October Month Current Affairs Question 2022
||HP Giriraj October Month Current Affairs Question 2022 ||Himachal Pradesh October September Month Current Affairs Question 2022 PDF||
1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर में जल संरक्षण को लेकर शुरू किए गए अमृत सरोवर अभियान में हिमाचल प्रदेश के किस जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है ?
Answer:-सिरमौर,
2.हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
Answer:-रामेश्वर सिंह ठाकुर
3.कुल्लू के हिमतरू प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह ‘हाशिये वाली जगह’ का संपादन किसने किया है ?
Answer:-गणेश गनी
4. हिमाचल सड़क परिवहन निगम बसों में किराए में महिलाओं को 50 प्रतिशत रियायत प्रदान करने के लिए कौन सी योजना आरम्भ की गई है ?
Answer:-नारी को नमन योजना,
5. वर्ष 2020 के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Answer:-आशा पारेख,
6. प्रसिद्ध रुद्रसागर झील किस राज्य में स्थित है ?
Answer:- त्रिपुरा,
7. देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
Answer:-न्यायमूर्ति यू. यू. ललित
8.17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (2023 ) भारत के किस शहर में प्रस्तावित है ?
Answer:-8-10 जनवरी 2023 को इंदौर में,
9. इंग्लैण्ड के बर्मिंघम में संपन्न 21वें राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक हासिल किये हैं ?
Answer:-22
10. भारत के वॉरेन बफेट एवं शेयर मार्केट के बुल कहे जाने वाले किस इन्वेस्टर का निधन अगस्त 2022 में हुआ था ?
Answer:-राकेश झुनझुनवाला
11. भारत और अमेरिका की सेनाओं के संयुक्त अभ्यास का 13वां संस्करण 2022 में किस नाम से सम्पन्न हुआ ?
Answer:-वज्र प्रहार,2022
12. विश्व हॉकी दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer:- 12 अगस्त
13. संत तुकाराम किस संप्रदाय के संत और कवि थे ?
Answer:-वारकरी,
14. बेजा नृजातीय समूह कहां पाया जाता है ?
Answer:-मिस्र में
15. डॉगर बैंक मत्स्य क्षेत्र किस सागर में स्थित है ?
Answer:- नार्क सी में
16. कुगटी वन्य पशु विहार कहां स्थित है ?
Answer:-चम्बा,
17. सतलुज की सबसे बड़ी सहायक खड्ड कौनसी है ?
Answer:-सीर खड्ड
18. बांदलाधार पर्वत श्रृंखला किस जिले में स्थित है ?
Answer:-बिलासपुर
19. ‘मंडी राज्य का इतिहास’ किताब किसने लिखी है ?
Answer:- मनमोहन सिंह
20. पौष माह के आखिरी दिनों में मनाया जाने वाला ‘माघी त्योहार’ मुख्यतः कहां मनाया जाता है ?
Answer:-हाटी क्षेत्र में हाटी समुदाय द्वारा
21. भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन हैं ?
Answer:-लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान,
22. प्रेमचंद का कौनसा उपन्यास पहले उर्दू में ‘बाजारे हुस्न ‘ के नाम से लिखा गया था ?
Answer:-सेवासदन
23. ‘उसने कहा था ‘ कहानी का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
Answer:-सन् 1915 ई
24. किस भारतीय अर्थशास्त्री ने विश्व बैंक समूह में प्रधान अर्थशास्त्री के रूप में कार्यभार 1 सितम्बर, 2022 से संभाला ?
Answer:- इंदरमीत गिल
25. भारत में किस दिन को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
Answer:-24 दिसंबर
26. उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
Answer:-सुचेता कुपला
27. अंग्रेज शासक चार्ल्स 11 को कहां की राजकुमारी से विवाह करने के लिए बम्बई उपहारस्वरूप दिया गया था ?
Answer:-पुर्तगाल की राजकुमारी कैथरीना.1661 ई. में,
28 एनिमोमीटर से क्या मापा जाता है ?
Answer:-वायु की गति
29. लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है ?
Answer:-राष्ट्रपति द्वारा
30. ‘काला विधेयक’ किसे कहा जाता है ?
Answer:- रॉलेट बिल को