Table of Contents
ToggleHP Giriraj Question Answer July 3rd week 2024
यूनिवर्सल और टेलीस्कोपिक कार्टन में अंतर? यूनिवर्सल कार्टन में केवल 10 और 20 किलो सेब की पैकिंग हो सकती है। इससे अधिक सेब नहीं भरा जा सकता है, जबकि टेलीस्कोपिक कार्टन में दो पेटियां या लिफाफों की तरह इनर और आउटर भाग होता है। पहले इनर वाले को भर देते है, फिर बाहर से आउटर वाला लगा देते है। इससे 20 किलोग्राम की पेटी में 34 किलोग्राम सेब डाल देते है। एक सेब की पेटी में 12 से 14 किलो अतिरिक्त सेब आ जाता है। ऐसे में दो पेटियों में व्यापारियों की तीन पेटियां तैयार हो जाती है, जिससे बागबान को नुकसान नहीं होगा।
HP Giriraj Question Answer July 3rd week 2024
1. हिमाचल के किस जिले में डल झील स्थित है?
Answer:-कांगड़ा
2. रावी नदी को पहले किस नाम से जाना जाता था?
Answer:-इरावती
3. पब्बर घाटी किस स्थान पर है?
Answer:-रोहडू (शिमला)
4. शिमला में आइस स्केटिंग रिंक कब बनाया गया ?
Answer:-1920 में
5. जोगिनी झरना किस स्थान पर है?
Answer:-मंडी
6. तोता-ए-हिंद के नाम से किसे जाना जाता है?
Answer:-अमीर खुसरो
7. ए के-203 असॉल्ट राइफल को संयुक्त रूप से कौन से देश बना रहे है?
Answer:-भारत और रूस
8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक (2024) में भारत का कौन सा स्थान है?
Answer:-159वां
9. भारत के नए सेना प्रमुख कौन है ?
Answer:-जनरल उपेंद्र द्विवेदी
10. स्पेन, नॉर्वे व आयरलैण्ड ने 28 मई, 2024 को किस देश को मान्यता प्रदान की ?
Answer:-फिलिस्तीन
11. विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक (2024) में भारत का कौन-सा स्थान है ?
Answer:-39 वां
12. कथक में वर्ष 2024 में किसको पंडित लच्छू महाराज पुरस्कार प्रदान किया गया ?
Answer:- पंडित राजेन्द्र गंगानी (जयपुर)
13. ला लीगा फुटबाल ट्रर्नामेंट (2023-24) का खिताब किसने जीता ?
Answer:-रियल मैड्रिड
14. विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
Answer:-29 जुलाई
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |