HP GK Important MCQ Part 10- HP History

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

HP GK Important MCQ Part 10- HP History

||HP GK Important MCQ ||Himachal Pradesh  GK  MCQ In Hindi||




1. बिलासपुर के किस राजा ने काँगड़ा के राजा संसार चन्द के विरुद्ध सहायता के लिए गोरखाओं को निमंत्रण दिया?

(A) भीम चन्द

(B) महान चन्द

(C) देवी चन्द

(D) खड़क चन्द

2. मई 1815 में किस किले के पास अंग्रेजों और गोरखों में युद्ध हुआ जिसमें भक्ति थापा मारा गया?

(A) मलौण

(B) कमलाह

(C) कोटला

(D) लोहगढ़.

3. काँगड़ा से गोरखों को निष्कासित करने के लिए राजा संसारचंद को बाहरी सहायता लेनी पड़ी थी। यह संकटकालीन सहायता किसने प्रदान की?

(A) जनरल जोरावर सिंह

(B) राजा गुलाब सिंह

(C) महाराजा रणजीत सिंह

 (D) जनरल हरिसिंह नलवा

4. सन् 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे?

(A) गोरखा व बुशहर के राजा

(B) अंग्रेज व महाराजा रणजीत सिंह

(C) महाराजा रणजीत सिंह व राजा संसार चंद

(D) गोरखा व अंग्रेज

5. महलमोरिया नामक ऐतिहासिक स्थल, जहाँ राजा संसारचंद एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है?

(A) चम्बा

(B) शिमला

(C) काँगड़ा

(D) हमीरपुर

6. 1804 में जब गोरखाओं ने काँगड़ा पर आक्रमण किया तो उस समय जसवान का राजा कौन था?

(A) भीलपाल

(B) उमेदचंद

(C) श्रीसिंह

(D) रूपचंद

7. उन्नीसवीं सदी के प्रारंभ में अनेक पहाड़ी रियासतों पर आक्रमण करने वाली गोरखा सेना का नेतृत्व किसने किया?

(A) अमर सिंह थापा

(B) महाराजा महेन्द्र

(C) राणा जंग बहादुर

(D) अर्जुन सिंह गोरखा

8. कौन-सी संधि शिमला की पहाड़ी रियासतों के राजनैतिक पटल से गोरखों की रवानगी और अंग्रेजों के आगमन का संकेत देती है?

(A) संगौली की संधि 

(B) लाहौर की संधि

(C) मलाओं की संधि

(D) रामगढ़ की संधि

9. ई. सन् 1805 में हमीरपुर के पास काँगड़ा के संसार चंद को किस गोरखा नेता ने हराया?

(A) अनिरुद्ध थापा

(B) अमर सिंह थापा

(C) हीरा सिंह थापा

(D) मनोज थापा

10. सन् 1805 में अमर सिंह थापा ने संसारचन्द को किस स्थान पर हराया?

(A) ज्वालामुखी

(B) महल मोरिया

(C) बिलासपुर

(D) लुठियाणी

11. बिलासपुर रियासत पर कब तक गोरखाओं का अधिकार रहा था?

(A) 1814 तक

(B) 1817 तक

(C) 1806 तक

(D) 1820 तक

12. सूची I में यात्रियों के नाम तथा सूची II में उनके भ्रमण का काल दिया गया है: 

सूची I                                  सूची II

(i) ह्वेनसांग                    (a) 1815 ईसवी

(ii) डब्ल्यू. मूरक्राफ्ट      (b) 1820-22 ईसवी

(iii) अलेक्जेंडर जिरार्ड    (c) 630 ईसवी

(iv) जे.बी. फ्रेजर              (d) 1817-18 ईसवी

उपर्युक्त को निम्नलिखित कूट के द्वारा उनके भ्रमण के वर्ष के अनुसार व्यवस्थित कीजिए:

(i) (ii) (iii) (iv)

(A) (c) (a) (b) (d)

(B) (c) (b) (a) (d)

(C) (c) (a) (d) (b)

(D) (c) (b) (d) (a)

||Part -1||Part-2||Part-3||Part-4||Part-5||Part-6||Part-7||Part -8||Part-9||


👉Himachal Pradesh Current Affairs:- Click Here


👉CHECK OUR ONLINE STORE:- CLICK HERE


                                    Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.