HP GK Important MCQ Part 3- HP History
||HP GK Important MCQ ||Himachal Pradesh GK MCQ In Hindi||
1. अपने प्राचीनतम ढाँचे के लिए प्रसिद्ध गाँव जिसका नाम सिकंदर महान से जोड़ा जाता है।
(A) परागपुर
(B) लोसर
(C) मलाणा
(D) कहतूर
2. अपनी भारत विजय के बीच में व्यास नदी से आगे न बढ़ने के सिकन्दर के निर्णय का मुख्य कारण क्या था?
(A) व्यास तथा अन्य नदियों में आई बाढ़
(B) भारतीय शासकों द्वारा इकट्ठी की गई बड़ी सेना का डर
(C) अपने सरदारों का विद्रोह
(D) अपने भविष्यवक्ताओं की सलाह
3. टोन्स और यमुना नदी के समीप स्थित कालसी में किसने पत्थर पर लिखित राजघोषणा का निर्माण करवाया था?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) कनिष्क
(C) बुद्ध
(D) अशोक
4. सिकन्दर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था?
(A) 326 BC
(B) 221 AD
(C) 550 AD
(D) 50 BC
5 अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश की पौटा घाटी में निर्मित एक स्तूप को एक मुसलमान शासक ने दिल्ली में कहाँ स्थानांतरित किया?
(A) चाँदनी चौक
(B) पहाड़गंज
(C) फिरोजशाह कोटला
(D) शाहदरा
6. ह्वेनसाँग ने भारत की यात्रा किस वर्ष की?
(A) 629 BC
(B) 292 BC
(C) 629 AD
(D) 922 AD
7. सन् 480-490 में गुप्त साम्राज्य के विघटन के पश्चात् निम्नलिखित में से किसने अपने को एक शक्तिशाली शासक के रूप में स्थापित किया था?
(A) मिहिरकुल
(B) तोरमाण
(C) यशोवर्धन
(D) हर्ष
8. तोरमाण कौन था?
(A) पाँचवीं शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी व शासक
(B) गुप्त वंश का एक इतिहासकार
(C) सिकंदर की सेना का एक सरदार
(D) चीन में बौद्ध धर्म का प्रचारक एक भिक्षु
9. अपने वर्णन में किसने त्रिगार्ता को “पूर्व से पश्चिम 267 मील लम्बा तथा उत्तर से दक्षिण 213 मील चौड़ा राज्य” बताया है?
A) पाणिनी
(B) कल्हण
(C) ह्वेनसाँग
(D) टॉलमी
10. नगरकोट का किला कब तक तुर्को (महमूद गजनवी) के कब्जे में रहा?
(A) 1192 ई. तक
(B) 1043 ई. तक
(C) 1092 ई.
(D) 1143 ई. तक
11. महमूद गजनवी के द्वारा काँगड़ा का किला सन् . ….. हथियाया गया और लूटा गया?
(A) 1009
(B) 1008
(C) 1007
(D) 1005
12. 1009 ई. में निम्न में से किसने नगरकोट (काँगड़ा) को लूटा था?
(A) मुहम्मद गौरी
(B) महमूद गजनवी
(C) नादिरशाह
(D) अहमदशाह अब्दाली
13. शाहिया राजवंश के हिन्दू राजा जयपाल को गजनी के शासक सुबुक्तगीन के साथ एक अपमानजनक संधि करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा।
(A) अपने एक सिपहसालार के विद्रोह के कारण
(B) पुत्र की मृत्यु के कारण
(C) धन के अभाव के कारण
(D) बर्फीले तूफान के कारण
14. महमूद गजनवी की सेना ने काँगड़ा के कौन-से मंदिर को नष्ट किया?
(A) महाकाली
(B) चामुण्डा
(C) ब्रजेश्वरी
(D) ज्वालामुखी
15. मुहम्मद गौरी के आक्रमण के समय चम्बा का शासक कौन था?
(A) विजय वर्मन
(B) पृथ्वी वर्मन
(C) जसाटा वर्मन
(D) साहिब वर्मन
16. 1009 में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय काँगड़ा का राजा कौन था?
(A) दीप चंद
(B) जगदीश चंद
(C) लक्ष्मण चंद
(D) श्री चंद
👉Himachal Pradesh Current Affairs:- Click Here
👉CHECK OUR ONLINE STORE:- CLICK HERE
Join Our Telegram Group |