HP GK Important MCQ Part 5- HP History
||HP GK Important MCQ ||Himachal Pradesh GK MCQ In Hindi||
1. पंजाब की पहाड़ी रियासतों के जो राजकुमार मुंगल दरबार में बंधक होते थे उन्हें ‘मियां’ की उपाधि किस शासक द्वारा दी, बताई जाती
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
2. 1588-89 ईसवीं में काँगड़ा के किस राजा ने जम्मू से काँगड़ा तक के सभी पहाड़ी प्रमुखों को अकबर के विरुद्ध संगठित किया था?
(A) विधिचन्द्र
(B) त्रिलोकचन्द्र
(C) जयचन्द
(D) भीमचन्द
3. किस चमत्कार ने मुगल सम्राट अकबर को जमलू से शाही महसूल के रूप में वसूल किए गए स्वर्ण सिक्के को लौटाने हेतु विवश कर दिया?
(A) शाही महलों का असाधारण रूप से हिलना-डुलना
(B) स्वच्छ आकाश से बिजली गिरना
(C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना
(D) शाही घराने के सभी सदस्यों की भूख एकदम बंद होना
4. किस रियासत के शासक ने मुगल सम्राट जहाँगीर की काँगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की?
(A) नालागढ़
(B) नूरपुर
(C) चम्बा
(D) गुलेर
5. शाहजहाँ ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा?
(A) बसदेव (वासु)
(B) जगत सिंह
(C) राजरूप सिंह
(D) पृथ्वी सिंह
6. दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना?
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) नूरपुर
(D) गुलेर
7. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन बिलासपुर का राजा कौन था?
(A) गोकल चंद
(B) मेघचंद
(C) ज्ञानचंद
(D) पहाड़चंद
8. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चम्बा का राजा कौन था?
(A) विजय वर्मन
(B) प्रतापसिंह वर्मन
(C) उम्मेद सिंह
(D) पृथ्वी सिंह
9. चम्बा के राजा ने किस मुगल सम्राट से कुल देवता ‘रघुवीर’ की मूर्ति प्राप्त की थी?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहां
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
10. काँगड़ा के किस राजा ने परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के विरुद्ध विद्रोह किया था?
(A) त्रिलोक चंद
(B) रूपचंद
(C) भीमचंद
(D) विधिचंद
11. त्रिलोक चंद और हरिचंद किस मुगल सम्राट के समकालीन थे?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहां
(D) बाबर
12. जहाँगीर के समकालीन काँगड़ा का राजा कौन था?
(A) विधिचंद
(B) रूपचंद
(C) बलभद्र
(D) चंद्रभान
13. अकबर के समकालीन (1572 में) गुलेर का राजा कौन था?
(A) विजय चंद
(B) जगदीश चंद
(C) उदय चंद
(D) राज सिंह
14. गुलेर के किस राजा को जहाँगीर ने “बहादुर” की उपाधि दी थी?
(A) रूपचंद
(B) जगदीश चंद
(C) हीरा चंद
(D) भूप सिंह
||Part -1||Part-2||Part-3||Part-4||
👉Himachal Pradesh Current Affairs:- Click Here
👉CHECK OUR ONLINE STORE:- CLICK HERE
Join Our Telegram Group |