HP GK Important MCQ Part 6- HP History

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP GK Important MCQ Part 6- HP History

||HP GK Important MCQ ||Himachal Pradesh  GK  MCQ In Hindi||




1. गुलेर के किस राजा को शाहजहाँ ने “शेर अफगान” की उपाधि दी थी?

(A) राज सिंह

(B) मान सिंह

(C) घमण्ड चंद

(D) हीरा सिंह

2. जहाँगीर और नूरजहाँ किस वर्ष ‘सिब्बा राज’ में आए थे?

(A) 1605

(B) 1616

(C) 1622

(D) 1630

3. बैरमखाँ ने नूरपुर के किस राजा को 1558 ई. में मौत के घाट उतारा था?

(A) भक्तपाल

(B) जगत सिंह

(C) रथपाल

(D) बासदेव

4. 1620 ई. में काँगड़ा किले का पहला मुगल किलेदार किसे बनाया गया? 

(A) संसारचंद

(B) नवाब अली खान

(C) जगतपाल

(D) कोच कुली खान

5. 1740 ई. में काँगड़ा किले का अंतिम मुगल गवर्नर कौन था?

(A) घमण्ड चंद

(B) नवाब सैफअली खान

(C) शाह कुलीखान 

(D) सूरजमल

6. जहाँगीर ने काँगड़ा किले पर कब्जे के लिए किसे भेजा था?

(A) मानसिंह

(B) भक्तपाल

(C) सूरजमल

(D) भीमचंद

7. किस मुगल सम्राट के शासनकाल में नूरपुर राज्य की राजधानी पठानकोट से नूरपुर स्थानांतरित कर दी गई थी?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) बाबर

(D) अकबर

8. मुगल सम्राट अकबर ने किस वर्ष कुल्लू रियासत को अपने कब्जे में किया था?

(A) 1535

(B) 1556

(C) 1563

(D) 1571

9. किस मुगल सम्राट ने कुल्लू के राजा जगत सिंह को ‘राजा’ की उपाधि से अलंकृत किया था?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) जहाँगीर

10. मुगल सम्राट शाहजहाँ का समकालीन सिरमौरी राजा कौन था?

(A) कर्म प्रकाश

(B) बुद्धि प्रकाश

(C) धर्म प्रकाश

(D) मन्धाता प्रकाश

11. मुगल सम्राट अकबर ने 1572 ई. में जागीर के रूप में काँगड़ा किसे प्रदान किया था?

(A) टोडरमल को

(B) बीरबल को

(C) भगवानदास को

(D) मानसिंह को

12. जिस मुगल सेना ने 1620 ईसवी में कांगड़ा किले को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर कौन था? 

(A) शाह कुलीखान

(B) मिर्जा रुस्तम कंधारी

(C) नवाब अली खान

(D) शेख फरीद

13. काँगड़ा के शासक जयचन्द को किस मुगल बादशाह ने कैद कर लिया था?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) शाहजहां

14. हिमाचल के किस राजा को औरंगजेब ने छत्रपति का खिताब दिया था? 

(A) पहाड़ चंद

(B) पदम सिंह

(C) सुमेर चंद

(D) केहरी सिंह

15. मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया?

(A) राजा विधिचंद

(B) महाराजा रणजीत सिंह

(C) राजा रूपचंद

(D) राजा घमण्डचंद

||Part -1||Part-2||Part-3||Part-4||Part-5||


👉Himachal Pradesh Current Affairs:- Click Here


👉CHECK OUR ONLINE STORE:- CLICK HERE


                                    Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!