HP GK Important MCQ Part 7- HP History
||HP GK Important MCQ ||Himachal Pradesh GK MCQ In Hindi||
1. निम्नलिखित में से किस नगर में जहाँगीर ने किले के अंदर मस्जिद बनवाई?
(A) हमीरपुर
(B) नगरकोट
(C) ऊना
(C) मण्डी
2. मुगल साम्राज्य के पतन और पंजाब पर अफगानों की 1752 में पकड़ के बाद पहाड़ी रियासतों पर किसकी सर्वश्रेष्ठता (कब्जा) स्थापित हुई?
(A) जयसिंह कन्हैया
(B) अहमदशाह दुर्रानी
(C) अमरसिंह थापा
(D) गुरु गोविंद सिंह
3. शाहजहाँ ने किस वर्ष नूरपुर के राजा जगत सिंह पठानिया को काँगड़ा का फौजदार नियुक्त किया?
(A) 1740 में
(B) 1610 में
(C) 1601 में
(D) 1640 में
4. नेरटी की लड़ाई किन राज्यों के शासकों के बीच हुई थी?
(A) कागड़ा-चम्बा
(B) मण्डी-सुकेत
(C) बिलासपुर-धामी
(D) सिरमौर-क्योंथल
5. किस सिख गुरु ने कहलूर की रानी से तीन गाँव लिए और मखोवाल गाँव (जो बाद में आनंदपुर साहिब के नाम से जाना जाने लगा) को अपना निवास स्थान बनाया?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अर्जन देव
(C) गुरु हरगोबिन्द
(D) गुरु तेगबहादुर
6. किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिए गुरु गोविंदसिंह ने अठारह दिनों तक अखण्ड कीर्तन किया?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) सुकेत
(D) सिरमौर
7. पाँवटा साहिब के समीप “भँगाणी साहिब की लड़ाई” गुरु गोविंद सिंह और……….के राजा के बीच हुई।
(A) रामपुर बुशहर
(B) मण्डी
(C) बिलासपुर
(D) सिरमौर
8. 1682 ई. में गुरु गोविंद सिंह बिलासपुर आए तो वहाँ के राजा कौन थे?
(A) देवी चंद
(B) अजय चंद
(C) घमण्ड चंद
(D) भीम चंद
9. भंगाणी साहिब की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी?
(A) 1686 ई.
(B) 1786 ई.
(C) 1586 ई.
(D) 1886 ई.
10. गुरु गोविंद सिंह ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी?
(A) मेदनी प्रकाश
(B) बुद्ध प्रकाश
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश
11. जब गुरु गोविंद सिंह कुल्लू आए तो उस समय वहाँ का राजा कौन था?
(A) राम सिंह
(B) बहादुर सिंह
(C) राज सिंह
(D) सिद्ध सिंह
12. जब गुरु गोविंद सिंह मण्डी रियासत आए तो वहाँ का राजा कौन था?
(A) सिद्धसेन
(B) गरुणसेन
(C) वीरसेन
(D) हमीरसेन
||Part -1||Part-2||Part-3||Part-4||Part-5||Part-6||
👉Himachal Pradesh Current Affairs:- Click Here
👉CHECK OUR ONLINE STORE:- CLICK HERE
Join Our Telegram Group |