HP GK Important MCQ Part 8- HP History
||HP GK Important MCQ ||Himachal Pradesh GK MCQ In Hindi||
1. किस रियासत का राजा सन् 1840 के आसपास सिक्खों की सेना के आक्रमण से बचने के लिए पहाड़ों की ओर भाग गया था?
(A) सुकेत
(B) कहलूर
(C) मण्डी
(D) कुल्लू
2. किस रियासत के राजा को 1840 ईसवीं के आसपास सिख सेना ने बन्दी बना लिया?
(A) सुकेत
(B) मण्डी
(C) कुल्लू
(D) ये सभी
3. 1840 ईसवीं के आसपास सुकेत और मण्डी रियासतों के विरुद्ध किसने सिख सेना का नेतृत्व किया?
(A) रणजीत सिंह
(B) शेर सिंह
(C) जनरल वेंचुरा
(D) जस्सा सिंह रामगढ़िया
4. महाराजा रणजीत सिंह ने राजा रणवीर चंद को 1846 ई. के आसपास कौन-सी जागीर प्रदान की थी?
(A) सोलहसिंगी और चौमुखी
(B) महल मोरियों
(C) पथियार और खरोट
(D) सुजानपुर टीहरा
5. सिखों से अपनी स्वाधीनता हारने वाला काँगड़ा समूह का अंतिम राज्य था?
(A) कुटलेहर
(B) गुलेर
(C) दत्तारपुर
(D) कुल्लू
6. काँगड़ा की पहाड़ियों पर आक्रमण करने वाला पहला सिख सरदार था
(A) जस्सा सिंह रामगढ़िया
(B) जय सिंह कन्हैया
(D) महाराजा रणजीत सिंह
(D) रणजीत सिंह
7. जयसिंह कन्हैया ने किस वर्ष जस्सा सिंह रामगढ़िया को पराजित कर काँगड़ा पर कब्जा किया?
(A) 1770 ई.
(B) 1780 ई.
(C) 1775 ई.
(D) 1785 ई.
8. दत्तारपुर रियासत किस वर्ष महाराजा रणजीत सिंह के अधीन आयी?
(A) 1709 AD
(B) 1779 AD
(C) 1799 AD
(D) 1809 AD
9. किस मुख्य माँग की वजह से महाराजा रणजीत सिंह और काँगड़ा के राजा अनिरुद्ध चंद के बीच संबंधों में कड़वाहट पैदा हुई?
(A) 2 लाख रु. नजराने की माँग
(B) काँगड़ा किले पर कब्जे की माँग
(C) अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिंह के पुत्र से करने की माँग
(D) अनिरुद्ध चंद की ब्रिटिशों से बढ़ती साठगांठ
10. राजा संसार चंद ने काँगड़ा किला और 66 गाँवों को महाराजा रणजीत सिंह को क्यों सौंप दिया?
(A) ब्रिटिश से रक्षा की प्रत्याभूति के बदले में
(B) गोरखाओं को हराने के समय पर मदद करने के बदले में
(C) राजा के रूप में राज्याभिषेक पर उपहार के तौर पर
(D) हिमाचल प्रदेश में गुरुद्वारा के भवन के चन्दे के रूप में
||Part -1||Part-2||Part-3||Part-4||Part-5||Part-6||Part-7||
👉Himachal Pradesh Current Affairs:- Click Here
👉CHECK OUR ONLINE STORE:- CLICK HERE
Join Our Telegram Group |