HP GK One Liner Set-10

HP GK One Liner Set-10

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP GK One Liner Set-10

Daily HP GK one liner have many benefits. The biggest advantage is that it gives you more information in less time. Important facts or information are contained in a single line, which is easy to remember and helps a lot in exam preparation. One-liners are used in competitive exams, where there is a shortage of time and questions have to be answered quickly. Apart from this, taking a little information every day increases your general knowledge, so that you can also participate confidently in conversations. One-liners save time and are also useful for repeated revision, allowing you to study faster and effectively. With their help, you can easily understand small but important information and make your preparation even stronger.

Also Read:-

HP GK One Liner Set-10

  • वाई.एस. परमार हिमाचल प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री कब बने? -1963 से 1967
  • हिमाचल प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल शीला कौल किस घोटाले से जुड़ी थीं? –मकानों, दुकानों का आबंटन (1995-96
  • वी.एस. कोकजे किस राज्य के है? –मध्यप्रदेश के।
  • हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक पन्द्रह विधानसभा क्षेत्र हैं? -काँगड़ा।
  • हिमाचल प्रदेश से संसद में कुल कितने सदस्य चुने जाते हैं? –सात (4 लोकसभा +3 राज्यसभा)
  • “श्री आनंद शर्मा’ किस सदन के सदस्य हैं? –राज्यसभा।
  • हिमाचल प्रदेश में कितने लोकसभा क्षेत्र हैं? –चार (शिमला, मण्डी, काँगड़ा, हमीरपुर)
  • हिमाचल प्रदेश की लोकसभा महला सदस्य कौन थीं? –राजकुमारी अमृत कौर।
  • हिमाचल प्रदेश की पहली महिला विधानसभा सदस्य की थी, जो हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष बनी?-विद्या स्टोक्स। 
  • हिमाचल प्रदेश की प्रथम विधानसभा का गठन किस वर्ष हुआ? –1952
  • 1951 ई. में जब हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ में भाग ‘सी’ का राज्य बना तो उसकी विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी थी?-36
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा किस वर्ष समाप्त कर दी गई थी? –1956
  • 1972 में पूर्ण राज्य बनने के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी थी? -68
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए सर्वप्रथम चुनाव कब हुए? -1951-52 ई.
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा का भवन काँगड़ा जिले के किस स्थान पर स्थित है? –सिद्धवाड़ी (तपोवन)
  • हिमाचल प्रदेश की किस विधानसभा सीट में सबसे कम मतदाता हैं? –लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा का 1963 में गठन किस संवैधानिक संशोधन में हुआ? –14वें।
  • प्रथम लोकसभा के लिए सबसे पहला निर्विरोध चुना जाने वाल व्यक्ति कौन था? –आनंद चंद।
  • परिसीमन के बाद काँगड़ा, मण्डी, कुल्लू, हमीरपुर जिलों में कितने विधानसभा क्षेत्र आते हैं?-काँगड़ा-15, मण्डी-10, कुल्लू-4, हमीरपुर-5 
  • हिमाचल प्रदेश विधान सभा स्थित है। –चौड़ा मैदान, शिमला में।
  •  शिमला का कौन-सा हिस्सा मण्डी लोकसभा में आता है? –रामपुर।
  • चम्बा का कौन-सा हिस्सा मण्डी लोकसभा में आता है? –पांगी और भरमौर।
  • लोकसभा में हि.प्र की प्रथम महिला सदस्य थीं? –चंद्रेश कुमारी।
  • हि.प्र. के कितने जिलों में पाँच विधानसभा सीटें है?-5 जिलों में।

More Pages:-

HP GKPrevious PaperHP GK ONE LINERHP CURRENT AFFAIRS
HP DISTRICT WISE GKHP Govt JobsAll India JobsHP GK One liner

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!