Table of Contents
ToggleHP GK One Liner Set-40
|| HP GK One Liner Set-40|| Himachal Pradesh GK One Liner Question Answer Set-39|| HP GK One Liner Set-40| HP History One Liner Set-40||
- 1972 में हिमाचल प्रदेश में किन जिलों का गठन किया गया? –सोलन, ऊना, हमीरपुर।
- शिमला, मण्डी, बिलासपुर तथा महासू में से कौन-सा जिला 1966 तक हिमाचल प्रदेश का अंग नहीं था? शिमला।
- हिमाचल प्रदेश में कितने मण्डल (मण्डलीय आयुक्त) हैं? –तीन (मण्डी, शिमला, काँगड़ा)
- हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मण्डल कौन-सा है? –मण्डी (5 जिले-मण्डी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति)
- कौन-सा जिला (किन्नौर/हमीरपुर/सोलन/सिरमौर) शिमला मण्डल में स्थित नहीं है? -हमीरपुर।
- किलाड किसका मुख्यालय है? –पांगी का।
- 1948 ई. में हि.प्र. में कुल कितनी तहसीलें थीं? – 24
- किस वर्ष हि.प्र. को 3 प्रशासनिक मण्डलों में बाँटा गया? – 1968 ई. में।
- हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में रेजीडेण्ट कमिश्नर नियुक्त हैं? – पांगी (चम्बा)
- हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी कहाँ पर स्थित है? –सिद्धवाड़ी तपोवन (धर्मशाला)
- वर्ष 2008 की अधिसूचना में किस क्षेत्र को कठिन एवं दुर्गम क्षेत्रों में शामिल (संगडाह (सिरमौर) /डोडरा क्वार (शिमला)/छोटा बघाल (काँगड़ा) / निर्मण्ड (कुल्लू)) नहीं किया गया है। -छोटा बंघाल (काँगड़ा)
- वर्ष 1999 ई. की अधिसूचना के अनुसार कौन-सा क्षेत्र मंडी जिलें में पड़ता है जिसे कठिन और दुर्गम क्षेत्र में शामिल किया गया है। (थुनाग/आनी / संगडाह/बंजार) – थुनाग