Table of Contents
ToggleHP GK One Liner Set-46
HP GK One Liner Set-46|| Himachal Pradesh GK One Liner Question Answer Set-46|| HP GK One Liner Set-46| HP History One Liner Set-46||
- केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (CPRI) कहाँ पर स्थित है? – कुफरी (शिमला)
- हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर पाश्चर संस्थान जो सर डेविड सैम्पल द्वारा 1900 ई. में बनाया गया, – कसौली (सोलन)
- CRI (सेन्ट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट) कहाँ पर स्थित है? –कसौली (सोलन)
- IIAS स्थित है। –शिमला में।
- Farmers Training Institute कहाँ पर स्थित है? – सुन्दरनगर।
- ‘Regional Bee Research Institute’ of ‘Central Bee Research Institute’ कहाँ पर स्थित है? -काँगड़ा।
- वन्य जीव सूचना एवं शिक्षा केन्द्र स्थित है? – मनाली में।
- CSIR (Council of Scientific Industrial Research) Complex कहाँ है? – पालमपुर ।
- IIAS (शिमला) के प्रथम निदेशक थे। – निरंजन रे (1965)
- IIAS समिति के प्रथम प्रधान थे। –डॉ. जाकिर हुसैन ।
- ITI विकलांगों के लिए स्थित है। – सुंदरनगर में ।
- हि.प्र. में FCI का Food & Craft Institute स्थित है। – कुफरी में ।
- सेब अनुसंधान केन्द्र स्थित है। -मशोबरा में।