HP Jal Shakti Vibhag Jhandutta Water Guard Recruitment 2021
||HP Jal shakti vibhag Jhandutta Water Guard Recruitment 2021||hp jal shakti vibhag Jhandutta Water Guard Jobs 2021||
प्रधान सचिव सिंचाई एवं जन स्वा० विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के पत्र संख्या आई0पी0एच0 (पी0एच0)-5-8/2002-Vol. XII dated 15.03.2012 व अधिशाषी अभियन्ता, जल शक्ति विभाग मण्डल, झंडूता के कार्यालय पत्र संख्या 5878 दिनाकं 31.7.2021 की अनुपालना करते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जल शक्ति विभाग उप- मण्डल झंडूता के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरठीं के अन्तर्गत पेयजल भण्डारण सब स्टोरेज टैंक कंडयाना से नीचे की वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने हेतू एक (1) जल रक्षक के चयन हेतू आवेदन आमन्त्रित किए जाते हैं। अतः इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित दस्तावेजों सहित अपने-2 प्रार्थना पत्र चयन समिति के अध्यक्ष, सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग उप-मण्डल झंडूता के कार्यालय में दिनाक 31.08.2021 तक जमा करवा दें। चयन हेतू साक्षात्कार जल शक्ति विभाग उपमण्डल झंडूता के कार्यालय में दिनाकं 02 .09.2021 को सुबह 11.00 बजे लिए जाएंगे।
शर्ते एवं नियम
1. जल रक्षक की नियुक्ति पंचायत द्वारा चयन समिति की सिफारिशें के उपरान्त पूर्णतया अस्थाई एवं अंशकालिक (Part Time) होगी।
2. जल रक्षक जल शक्ति विभाग से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा होगा उसे पंचायत के अधीन समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार काम करना होगा। समझौता ज्ञापन (MOU)प्रधान ग्राम पंचायत एवं सहायक अभियन्ता, जल शक्ति विभाग उप- मण्डल, झंडूता के अनुसार होगा।
3. जल रक्षक को पंचायत द्वारा कुल मासिक मानदेय रूपये 3300/- दिया जाएगा। यह राशि जल शक्ति विभाग उप- मण्डल झंडूता द्वारा पंचायत को समय-2 पर विभाग के द्वारा जल रक्षक को उपलब्ध करवाई जाएगी।
4. जल रक्षक विभाग में नियमित नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
5. प्रार्थियों द्वारा प्रार्थना पत्र सादे कागज पर अपना पूरा पता, पंचायत का नाम, वार्ड का नाम, जाति प्रमाण पत्र, अन्तोदय, आई0आर0डी0पी0/बी0पी0एल0 सम्बन्धी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
👉CLICK HERE FOR OFFICIAL NOTIFICATION