HP Languages Question Answer In Hindi
||HP Languages Question Answer In Hindi||Himachal Pradesh Languages Question Answer In Hindi||
Question 1:-मण्डी जिले में कौन-सी बोली, चोली जाती है?
Answer- मण्डयाली।
Question 2:-किस जिले में महासूवी बोली, बोली जाती है?
Answer –शिमला व सोलन
Question 3:-हिमाचल प्रदेश में कितनी उपबोलियाँ बोली जाती हैं?
Answer-36
Question 4:-किसने अपने भाषायी सर्वेक्षण में हिमाचल की बोलियों को पश्चिमी पहाड़ी बोलियाँ’ कहा है जो उत्तरांचल के जौनसार बाबर से जम्मू के भद्रवाह तक फैली है।
Answer -जार्ज ग्रियर्सन।
Question 5:-पट्टनी बोली किस जिले में बोलते हैं?
Answer –लाहौल-स्पीति।
Question 6:-सिरमौर के चूड़धार पहाड़ियों की चोली
Answer--गिरिपारी और विशवाई।
Question 7:-धारटी
Answer-सिरमौर की बोली।
Question 8:-बराड़ी
Answer-कोटखाई, रोहडू की बोली। कोची-रामपुर-बुशहर, कोटगढ़, कुम्हार सेन की बोली।
Question 9:-कुल्लू की बोली है।
Answer –कुल्लूवी।
Question 10:-जार्ज ग्रियर्सन ने कौन-सी पुस्तक लिखी?
Answer –भारत का भाषायी सर्वेक्षण।
Question 11:-“कहलूरी बोली पंजाब से उत्पन्न हुई”-यह निष्कर्ष किसने निकाला?
Answer-जॉर्ज ग्रियर्सन।
Question 12:-किन्नौर की बोलियाँ।
Answer-संगनोरी, शुम्को, किनौरी (किनौर के 75 प्रतिशत लोग होमस्काद नाम से प्रसिद्ध किनौरी का प्रयोग करते हैं)
Question 13:-लाहौल-स्पीति की बोली।
Answer-मानछेद, चागसा, गहेरी, भोटी।
Question 14:-मलानी।
Answer-कुल्लू के मलाणा गाँव की।
Question 15:-पहाड़ी भाषाएँ पैशाची अपभ्रंश से उत्पन्न हुई, यह कहा।
Answer-जॉर्ज ग्रियर्सन ने।
Question 16:-टॉकरी लिपि प्रसिद्ध थी।
Answer –बनियों, मुनीमों, सूबों और दुकानदारों में।
Question 17:-टॉकरी लिपि की उत्पत्ति हुई।
Answer-शारदा लिपि से।
Question 18:-टॉकरी लिपि लिखी जाती थी।
Answer -दायें से बाएँ।
Question 19:-तिनान किस घाटी की भाषा है?
Answer-चन्द्राघाटी की।
Question 20:-हि.प्र. में प्राचीनतम निवासियों की भाषा कौन-सी थी?
Answer-कोलारियाँ।
||HP Languages Question Answer In Hindi||Himachal Pradesh Languages Question Answer In Hindi||