Table of Contents
ToggleHP Local Languages MCQ In Hindi
||HP Local Languages MCQ In Hindi||Himachal Pradesh Local Languages Question Answer In Hindi||
1. ग्रियर्सन ने भारतीय भाषाओं का सर्वेक्षण करते समय पहाड़ी भाषा को तीन भागों में बाँटा है? उसने हिमाचली पहाड़ी को किस भाग में डाला है?
(A) पूर्वी पहाड़ी
(B) मध्य पहाड़ी
(C) पश्चिमी पहाड़ी
(D) उत्तरी पहाड़ी
2. बघलानी बोली हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) सोलन-नालागढ़
(B) अर्की-कुनिहार
(C) धर्मपुर-कुमारहट्टी
(D) बद्दी-बरोटीवाला
3. बरारी बोली हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) चम्बा-नूरपुर
(B) ऊना-हिण्डूर
(C) जुब्बल-रोहडू
(D) कुमारसेन-कोटगढ़
4. हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति व भाषा अकादमी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1966 में
(B) 1975
(C) 1968 में
(D) 1972 में
5. किसके अनुसार ‘पहाड़ी भाषा’ का जन्म दर्दी और पिशाची से हुआ
(A) भोलानाथ तिवारी
(B) हरदेव बाहरी
(C) जी.ए. ग्रियर्सन
(D) गोविंद चटक
6. किस बोली का अपना व्याकरण है?
(A) मान्छेद
(B) चागंसा
(C) गहेरी
(D) भोटी
7. ‘गहेरी’ कौन-सी भाषा की उप बोली मानी जाती है?
(A) लाहौली
(B) किन्नौरी
(C) काँगड़ी
(D) सिरमौरी
8. ‘कलहरी’ किस जिले की बोली है?
(A) मंडी
(B) हमीरपुर
(C) किन्नौर
(D) बिलासपुर
9. ‘टाँकरी’ क्या है?
(A) बुनाई का तरीका
(B) एक सिक्का
(C) विवाह रीति
(D) एक प्रकार की लिपि
10. हिमाचल प्रदेश की राजभाषा है
(A) हिन्दी
(B) नेपाली
(D) बोडो
(C) संथाली
11. पहाड़ी भाषा किस लिपि में लिखी जाती थी?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(c)टाँकरी
(D) गुरूमुखी
12. ‘भगाटी’ बोली किससे संबद्ध है?
(A) बिलासपुर
(B) ऊना
(C) सोलन
(D) किन्नौर
13. बिलासपुर में बोली जाने वाली बोलियों को किसने छ: वर्गों में बाँटा?
(A) जी.ए. ग्रियर्सन
(B) टी. ग्राहम बेली
(C) गोविन्द चातक
(D) हरदेव बाहरी
14. हिमाचल प्रदेश में 32 विभिन्न बोलियाँ बोली जाती है? उनमें से कितनी भारतीय आर्य परिवार की है?
(A) 16
(B) 21
(C) 15
(D) 19
15. बिलासपुर जिले की बोली कौन-सी है?
(A) बघाटी
(B) महासूबी
(C) काँगड़ी
(D) कहलूरी
16, काम्यूर और तांग्यूर बौद्ध मतों से संबद्ध साहित्य को कारदंग बौद्ध मठ में सुरक्षित रखा गया है। यह किस स्थानीय बोली में लिखे गए है।
(A) कारी
(B) भोटी
(C) दामी
(D) मान्छेद
17. हिमाचल प्रदेश को कौन-सी भाषा प्राचीन काल में ‘टांकरी’ लिपि में लिखी जाती थी?
(A) चम्बयाली
(B) कहलूरी
(C) हिन्दी
(D) भागती
18. हि.प्र. के किस जिले की बोली जाने वाली भाषा को राहुल साकृत्यायन ने ‘हमकदा’ या ‘हम्सकदा’ के रूप में वर्णित किया है?
(A) लाहौल
(B) किन्नौर
(C) शिमला
(D) चम्बा
19. हि.प्र. की किस जनजाति के द्वारा ‘मनछद’ तथा ‘चिनाली’ ये दोनों प्रकार की भाषाएँ बोली जाती हैं?
(A) किन्नौर
(B) खम्मा
(C) स्वांगला
(D) पांगवाल
||HP Local Languages MCQ In Hindi||Himachal Pradesh Local Languages Question Answer In Hindi||
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge