Table of Contents
ToggleHP May 1st Week Current Affairs 2021 In Hindi
|| HP May 1st Week Current Affairs Question Answer 2021|| Himachal Pradesh May 1st Week Current Affairs 2021||
Question 1:-बिलासपुर के अनमोल धीमान ने हाल ही में किस बालीवुड फिल्म में सिनेमैटोग्रॉफर के रूप में काम किया है??
Answer :-‘बीए पास-3’
Question 2 :- हाल ही में प्रदेश सरकार ने किस को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ के पद पर पदोन्नत किया है??
Answer :-संजीव शर्मा
Question 3:-हाल ही में बिलासपुर में स्थित कौन सा स्पोट्र्स सेंटर अब जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का राज्य स्तर का खेलो इंडिया सेंटर बनेगा??
Answer :-बिलासपुर ऐतिहासिक लुहणू मैदान किनारे स्थित बिलासपुर का वाटर स्पोट्र्स सेंटर
Question 4:-हाल ही में शिमला राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने अप्रैल, 2021 में कितने करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया है??
Answer :-642 करोड़
Question 5 :- जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिला की सिराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचैकी के लिए कितने करोड़ रुपए की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी??
Answer :-14.36 करोड़
Question 6:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कितने लाख रुपये का चेक भेंट किया है ??
Answer :-एक लाख
Question 7 :-मैदानी राज्यों को गर्मियों और बरसात के मौसम में राहत देने के लिए हिमाचल प्रदेश जून से सितंबर तक कितनी मिलियन यूनिट बिजली बेचेगा ??
Answer :- 553 मिलियन यूनिट
Q 8. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने “पर्वत धारा योजना” लांच किया है?
A. बिहार
B. सिक्किम
C. अरुणाचल प्रदेश
D. हिमाचल प्रदेश
Q 9.शिमला आबकारी एवं कराधान विभाग और सहायक आयुक्त एसोसिएशन ने बुधवार सायं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विभाग के अधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कितने लाख रुपए का चेक भेंट किया??
A. 11 लाख 11 हजार 111 रुपए
B. 15 लाख 31 हजार 611 रुपए
C. 12 लाख 51 हजार 611 रुपए
D. 10 लाख 11 हजार 211 रुपए
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge