HP November 4th Week Current Affairs 2022
||HP November 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh November 4th Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1;-हाल ही में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में कितने नए सदस्य शामिल किए गए हैं??
a.2
b.3
c.4
d.5
Question 2:-47वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गयी है ??
a.काँगड़ा
b.हमीरपुर
c.शिमला
d.ऊना
Question 3:-हाल ही में इंद्रपाल कौर चंदेल को इंग्लैंड में एशियाई समुदाय के लोगों के प्रति उनके सकारात्मक योगदान के लिए साउथ एशियन हेरिटेज एसोसिएशन ने कम्युनिटी सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया है। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
a.बिलासपुर
b.हमीरपुर
c.ऊना
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-विश्व मात्स्यिकी दिवस पर हिमाचल को कौन सा पुरस्कार मिला है ??
a.1st
b.2nd
c.3rd
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में हमीरपुर ने देशभर में कौन सा स्थान हासिल किया है ??
a.1st
b.2nd
c.3rd
d.4th
Question 6:-हाल ही में रिपना भट्टा 13वीं मार्शल आर्ट कुरांश विश्व कप प्रतियोगिता में टीम इंडिया की कोच होंगी। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
a.शिमला
b.काँगड़ा
c.हमीरपुर
d.ऊना
Question 7:-हाल ही में किसको हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में गांधी मंडेला फाउंडेशन का गांधी मंडेला पुरस्कार दिया गया है ??
a.अनुराग ठाकुर
bदलाई लामा
c.जयराम ठाकुर
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8. किस वर्ष में स्पीति घाटी को स्थानीय तथा विदेशी पर्यटकों के लिए खोला गया ?
(A) 1962
(B) 1992
(C) 1996
(D) 2002
Question 9:-हाल ही में’जोखिम प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ 31000-2018 को कार्यान्वित करने वाला पहला सीपीएसई कौन बन गया है??
a.SJVN
b.NTPC
c.NHAI
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-हाल ही में राष्ट्रीय विकास संस्था का वार्षिक सम्मेलन कहाँ पर संपन्न हुआ??
a.धर्मशाला ,काँगड़ा
b.कालीबाड़ी शिमला
c.बड़सर ,हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-प्रदेश में कितनी लोक अदालत बेंचों पर रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों के मामलों की सुनवाई होगी ??
a.100
b.123
c.133
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनावों में आम मतदाताओं की संख्या में कितनी प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है??
a.9.7
b.10.7
c.11.7
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में सूबे में 133 बेंचों पर सजी राष्ट्रीय लोक अदालत में आए 1,06,376 मामलों में से पांच बजे तक करीब कितने मामलों का निपटारा किया गया है ??
a.37472
b.47472
c.57472
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 14:-हाल ही में उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा किस जिला ले कला एवं संस्कृति विभाग के सभागार में राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई है??
a.सोलन
b.हमीरपुर
c.शिमला
d.काँगड़ा
👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर
👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर
👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022
👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )