HP Religion, faith and local gods MCQ In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

 HP Religion, faith and local gods MCQ In Hindi

||HP Religion, faith and local gods MCQ In Hindi||Himachal Pradesh Religion, faith and local gods MCQ In Hindi||


1. किस देवी को लाटां वाली कहा गया है?

(A) नैना देवी

(B) चिन्तपूर्णी

(C) ज्वालामुखी

(D) चामुण्डा देवी


2. कुल्लू घाटी के मनिकर्ण को किस देवता से जोड़ा जाता है?

(A) वरुण

(B) शिव

(C) विष्णु

(D) इन्द्र


3. शिरगुल देवता की पूजा किस क्षेत्र में की जाती है?

(A) सिरमौर-शिमला

 (B) ऊना-हमीरपुर

(C) बिलासपुर-सोलन

(D) काँगड़ा-चम्बा


4. हि.प्र. के किस क्षेत्र में वासुकी नाग की पूजा प्रसिद्ध है?

(A) सिरमौर

(B) कुल्लू

(C) ऊना

(D) चम्बा


5. बिलासपुर जिले के लोग बैसाखी के दिन किस धार्मिक स्थल पर डुबकी लगाते हैं? 

(A) मारकण्डा

(B) श्री नैना देवी जी

(C) रुकमणी कुण्ड

(D) हरिद्वार


6. हि.प्र. के किस स्थान पर मारिच देवता की पूजा की जाती है?

(A) हमीरपुर-सुजानपुर

(B) अर्की-कुनिहार

(C) कुमारसेन-कोटगढ़

(D) बिलासपुर-सुंदरनगर


7. बौद्ध संत अविलोकितेश्वर का संबंध किस स्थान से है?

(A) दत्तनगर (शिमला)

(B) रिवालसर (मण्डी) 

(C) रिब्बा (किन्नौर)

(D) त्रिलोकपुर (काँगड़ा)


8. तिब्बती धर्मगुरु (विद्वान) रिन-चान-साँग पो कितने वर्षों तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर में ठहरे?

(A) 7 वर्ष

(B) 13 वर्ष

(C) 17 वर्ष

(D) 20 वर्ष


9. परशुराम की पूजा हि.प्र. की पहाड़ियों में कहाँ से शुरू हुई?

(A) ममेल (मण्डी)

(B) निर्मण्ड (कुल्लू)

(C) नीरथ (शिमला)

(D) उपरोक्त सभी


10. लाहौल क्षेत्र के निवासी किस धर्म में विश्वास करते हैं?

(A) बौद्ध धर्म

(B) कुत्सित बौद्ध धर्म

(C) जैन धर्म

(D) हिंदू धर्म


11. अक्तूबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच से पहले   HPCA ने वर्षा को मैच में खलल न डालने के लिए किस स्थानीय देवता की पूजा करवाई थी?

(A) माहूनाग

(B) भागसूनाग

(C) इन्दरूनाग

(D) कामरूनाग


12. कुमारसेन क्षेत्र का ‘मुख्य देवता’ किसे माना जाता है?

(A) बाडू

(B) कोकस्वार महादेव

(C) कामरू

(D) चतुर्भुज


13. हिमाचल में ‘इष्ट देवता’ का देवता होता है?

(A) व्यक्ति

(B) राज्य

(C) कुल

(D) ग्राम


14. मलाणा गाँव के जामलू देवता को अर्पण किया जाता है?

(A) कच्चा नारियल

 (B) सफेद ऊनी शॉल

(C) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति 

(D) सोने का छत्र


15. हिमाचल में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने का अग्रदूत कौन रहा है?

(A) राजा साहिल वर्मन

(B) राजा मारू वर्मन

(C) राजा प्रताप वर्मन

(D) राजा बलभद्र वर्मन


16. हाटकोटी, निचार और सराहन के बीच क्या समानता पाई जाती है?

(A) फलों के बगीचे

(B) चारागाह

(C) देवी की पूजा का स्थान 

(D) शिव पूजा का स्थान


17. किसने यह आदेश दिया कि भगवान की मूर्ति के पास रखे एक रुपये और ताँबे के 2 सिक्कों को अलग कर हर वर्ष अयोध्या भेजा जाये।

(A) राजा जगत सिंह, कुल्लू 

(B) राजा बिशन सिंह, गुलेर

(C) राजा सूरजसेन, मण्डी

 (D) राजा ईश्वरसेन, सुकेत


18. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में किस धर्म के अनुयायियों का बाहुल्य है?

(A) बौद्ध धर्म की महायान शाखा के

(B) हीनयान शाखा के

(C) वज्रयान शाखा के

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


19. पांडवमहिषी द्रौपदी का अंत्येष्टि स्थल किसे माना जाता है?

(A) जास्कर

(B) टाण्डी

(C) रोहतांग

(D) गोंदला



20. रेणुका धाम इनमें से किससे संबंधित है?

(A) श्रीकृष्ण

(B) संसार चंद

(C) परशुराम

(D) वशिष्ठ


21. गुरु गोविंद सिंह इनमें से किस स्थान पर कभी नहीं गए?

(A) मण्डी

(B) धर्मशाला

(C) नैना देवी

(D) पौंटा साहिब


22. हि.प्र. के अधिकतर बौद्ध, बौद्ध-धर्म की तीसरी शाखा को मानते हैं जो हैं

(A) महायान

(B) हीनयान

(C) वज्रयान

(D) दृष्टयान


23. हिमाचल प्रदेश में कितने शक्तिपीठ स्थित हैं?

(A) 4

(B) 7

(C) 5

(D) 8


24. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान शिव की 81 फुट की प्रतिमा स्थापित की गई है?


(A) जोगिन्द्र नगर (मण्डी)

 (B) कोटला कलान (ऊना)

(C) संगला (किन्नौर)

(D) नूरपुर (काँगड़ा)


25. महान धर्मगुरु पद्मसंभव ने किस शताब्दी में हि.प्र. में बौद्ध धर्म का प्रचार किया था?

(A) ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी

 (B) ईसा पश्चात् पाँचवीं शताब्दी

(C) ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी

 (D) ईसा पश्चात् तीसरी शताब्दी


26. रिन चान साँग पो कौन थे?

(A) एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से संबंधित अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था

(B) तिब्बत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार

(C) तिब्बती शासक जिसने पृथक् तिब्बत राज्य की स्थापना की थी

(D) एक प्रसिद्ध तिब्बती कवि


27. रेणुका रिश्ते में ऋषि जमदग्नि की क्या लगती थी? 

(A) बेटी

(B) पत्नी

(C) बहन

(D) माँ


28. कौन-सा ऋषि हिमाचल प्रदेश से संबद्ध नहीं रहा है?

(A) व्यास

(B) बाल्मीकि

(C) मार्कण्डेय

(D) लोमश


29. कुल्लू जिले का निर्मण्ड किससे संबद्ध है?

(A) विश्वामित्र

(B) परशुराम

(C) जमदग्नि

(D) वशिष्ठ ऋषि


30. बुशहर रियासत की कुल देवी कौन है?

(A) भीमाकाली

(B) शिव

(C) हनुमान

(D) महिषासुरमर्दिनी


31. जामलू देवता की पूजा कहाँ होती है?

(A) मणिकर्ण

(B) मलाणा

(C) निर्मण्ड

(D) वशिष्ठ


32. लोकगाथा के अनुसार बाबा बालकनाथ ने किस स्त्री की गौएं चराई?

(A) रामप्यारी

(B) रत्नी

(C) बाला सुन्दरी 

(D) तारा


33. किस पुराण के अनुसार बाणासुर को, जो ऊपरी शिमला के सराहन क्षेत्र का शासक था, को कृष्ण ने मारा था।

(A) तप पुराण

(B) अन्न पुराण

(C) देव पुराण

(D) गरुड़ पुराण


||HP Religion, faith and local gods MCQ In Hindi||Himachal Pradesh Religion, faith and local gods MCQ In Hindi||




                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!