HP Religious Beliefs and Practices Question Answer:-इस पोस्ट में Himachal Pradesh Beliefs and Practices Question Answer in Hindi है। जो की अक्सर हिमाचल प्रदेश के पेपर में पूछी जाती है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आगे शेयर जरूर करे।
Read More:–HP Sports Related MCQ Question Answer
HP Religious Beliefs and Practices MCQ Question Answer:-
1. हि.प्र, के किस क्षेत्र में वासुकी नाग की पूजा प्रसिद्ध है?
(a) सिरमोर
(b) कुल्लू
(c) ऊना
(d) चम्बा
2. बिलासपुर जिले के लोग बैसाखी के दिन किस धार्मिक स्थल पर डुबकी लगाते हैं?.
(a) मारकण्डा
(b) श्री नैना देवी जी
(c) रुकमणी कुण्ड
(d) हरिद्वार
3. हिं.प्र, के किस स्थान पर मारिच देवता की पूजा की जाती हे?
(a) हमीरपुर-सुजानपुर
(b) अर्की-कुनिहार
(c) कुमारसेन-कोटगढ़
(d) बिलासपुर-सुंदरनगर
4. बौद्ध संत अविलोकितेश्वर का संबंध किस स्थान से है?
(a) दत्तगगर (शिमला)
(b) रिवालसर (मण्डी)
(c) रित्बा (किन्नौर)
(d) त्रिलोकपुर (काँगड़ा)
5. तिब्बती धर्मगुरु (विद्वान) रिनि-चान-साँग पो कितने वर्षों तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर में ठहरे?
(a) 7 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 20 वर्ष
6. परशुराम की पूजा हि.प्र. कौ पहाड़ियों में कहाँ से शुरू हुई?
(a) ममेल (मण्डी)
(b) निर्मण्ड (कुल्लू)
(c) नीरथ (शिमला)
(d) उपरोक्त सभी.
7.लाहौल क्षेत्र के निवासी किस धर्म में विश्वास करते हैं?
(a) बौद्ध धर्म
(b) कुत्सित बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) हिंदू धर्म
8. कुमाससेन क्षेत्र का “मुख्य देवता” किसे माना जाता है?
(a) बाड़ू
(b) कोकस्वार महादेव
(c) कामरू
(d) च॒तुर्भुज
9.हिमाचल में ‘इृष्ट देवता’ ………… का देवता होता है?
(a) व्यक्ति
(b) राज्य
(c) कुल
(d) ग्राम
10. किस देवी को लाटां वाली कहा गया है?
(a) नेना देवी
(b) चिन्तपूर्णी
(c) ज्वालामुखी .
(d) चामुण्डा देवी
11. कुल्लू घाटी के मनिकर्ण को किस देवता से जोड़ा जाता है?
(a) वरुण
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) इंद्र
12. शिरगुल देवता की पूजा किस क्षेत्र में की जाती है?
(a) सिरमौर-शिमला
(b) ऊना-हमीरपुर
(c) बिलासपुर-सोलन
(d) काँगड़ा-चम्बा
13. मलाणा गाँव के जामलू देवता को अर्पण किया जाता है?
(a) कच्चा नारियल
(b) सफेद ऊनी शॉल
(c) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति
(d) सोने का छत्र
14. हिमाचल में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने का अग्रदूत कौन रहा हे?
(a) राजा साहिल वर्मन
(b) राजा मारू वर्मन
(c) राजा प्रताप वर्मन
(d) राजा बलभद्र वर्मन
15. हाटकोटी, निचार और सराहन के बीच क्या समानता पाई जाती है?
(a) फलों के बगीचे
(b) चारागाह
(c) देवी की पूजा का स्थान
(d) शिव पूजा का स्थान
16. किसने यह आदेश दिया कि भगवान की मूर्ति के पास रखे एक रुपये और ताँबे के.2 सिक्कों को अलग कर हर वर्ष अयोध्या भेजा जाये।
(a) राजा जगत सिंह, कुल्लू
(b) राजा बिशन सिंह, गुलेर
(c) राजा सूरजसेन, मण्डी
(d) राजा ईश्वर्सेन, सुकेत
17.हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में किस धर्म के अनुयावियों का बाहुल्य है?
(a) बौद्ध धर्म की महायान शाखा के
(b) हीनयान शाखा के
(c) वज़्यान शाखा के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. पांडवमहिषी द्रौपदी का अंत्येष्टि स्थल किसे माना जाता है?
(a) जास्कर
(b) टांडी
(c) रोहतांग
(d) गोंदला
19. रेणुका धाम इनमें से किससे संबंधित है?
(a) श्रीकृष्ण
(b) संसार चंद
(c) परशुराम
(d) वशिष्ठ
20.गुरु गोविंद सिंह इनमें से किस स्थान पर कभी नहीं गए?
(a) मण्डी
(b) धर्मशाला
(c) नैना देवी
(d) पौंठा साहिब
21.हि.प्र. के अधिकतर बौद्ध, बौद्ध-धर्म की तीसरी शाखा को मानते हैं जो हैं-
(a) महायान
(b) हीनयान
(c) वज्जयान
(d) दृष्टयान
22. हिमाचल प्रदेश में कितने शक्तिपीठ स्थित हैं?
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) 8
23. कुल्लू जिले का निर्मण्ड किससे संबद्ध है?
(a) विश्वामित्र
(b) परशुराम
(c) जमदग्न
(d) वशिष्ठ ऋषि
24, बुशहर रियासत की कुल देवी कौन है?
(a) भीमाकाली
(b) शिव
(c) हनुमान
(d) महिषासुरमर्दिनी
25. जामलू देवता की पूजा कहाँ होती है?
(a) मणिकर्ण
(b) निर्मण्ड
(c) मलाणा
(d) वशिष्ठ
26. लोकगाथा के अनुसार बाबा बालकनाथ ने किस स्त्री की गौएं चराई?
(a) रामप्यारी
(b) रत्नी
(c) बाला सुन्दरी
(d) तारा
27 . किस पुराण के अनुसार बाणासुर को, जो ऊपरी शिमला के सराहन क्षेत्र का शासक था, को कृष्ण ने मारा था।
(a) तप पुराण
(b)अन्न पुराण
(c) देव पुराण
(d) गरुड़ पुराण
28. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान शिव की 81 फुट की प्रतिमा की गई है?
(a) जोगिन्द्र नगर (मण्डी)
(b) कोटला कलान (ऊना)
(c) संगला (किननौर)
(d) नूरपुर (काँगड़ा)
29. महान धर्मगुरु पद्मसंभव ने किस शताब्दी में हि.प्र. मे बौद्ध धर्म का श्रचार किया था?
(a) ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी
(b) ईसा पश्चात् पाँचवीं शताब्दी
(c) ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी
(d) ईसा पश्चात् तीसरी शताब्दी
30. रिन चान साँग पो कौन थे?
(a) एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से संबंधित अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था
(b) तिब्बत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार
(c) तिब्बती शासक जिसने पृथक् तिब्बत राज्य की स्थापना की थी
(d) एक प्रसिद्ध तिब्बती कवि
31. रेणुका रिश्ते में ऋषि जमदग्नि की क्या लगती थी?
(a) बेटी
(b) पत्नी
(c) बहन
(d ) माँ
32 . कौन-सा ऋषि हिमाचल प्रदेश से संबद्ध नहीं रहा है?
(a) व्यास
(b) बाल्मीकि
(c) मार्कण्डेय
(d) लोमश
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |