Table of Contents
ToggleHP Rivers Question Answer In Hindi
||HP Rivers Question Answer In Hindi||HP River System One Liner In Hindi|| Himachal Pradesh River||
Question 1:-उन दो टनलों की लंबाई लगभग कितनी है जिनसे पंडोह से व्यास नदी का पानी सलापड़ तक सतलुज में ले जाया गया है?
Answer- 13.16 किमी.।
Question 2:-पौंग बांध किस नदी पर है?
Answer -व्यास (1975)
Question 3:-घग्गर नदी सिरमौर जिले में किस स्थान से निकलती है?
Answer -लवासा (धारटीघाट), पच्छाद।
Question 4:-तांगनू-रोमाई जलधारा किस नदी की सहायक है?
Answer –पब्बर (यमुना)
Question 5:-भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर बनाई गई है?
Answer- सतलुज।
Question 6:-चन्द्रा और भागा किसकी सहायक नदियाँ हैं?
Answer -चिनाब।
Question 7:-त्रिगर्त रियासत का क्षेत्र कौन-सी दो नदियों के बीच स्थित था?
Answer-रावी और सतलुज ।
Question 8:-किस स्थान पर व्यास नदी का पानी सुरंग द्वारा सतलुज में मिलाया गया है?
Answer -पण्डोह (मण्डी)
Question 9:-भारतीय उपमहाद्वीप की यह कौन-सी दो नदियाँ (नदी धाराएँ) हैं जो विपरीत दिशा में बढ़ते हुए हिमाचल से जल प्राप्त करती हैं?
Answer-गंगा और सिंधु
Question 10:- कुल्लू किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer-व्यास।
Question 11:-वह कौन-सी नदी है जो लाहौल के बारालाचा दरें के एक तरफ से निकलकर उत्तर पश्चिम में पीरपंजाल के समानांतर बहकर किश्तवापीरपंजाल को काटकर दक्षिण में कुछ बढ़कर पश्चिम में मुड़कर अखनूर के पास मैदानों में प्रवेश करती है?
Answer- चिनाब
Question 12:-मणिकरण मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer-पार्वती नदी।
Question 13:-मण्डी शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
Answer-व्यास।
Question 14:-चन्द्रभागा नदी जिसे चिनाब कहते हैं, वह चम्बा में कहाँ प्रवेश करती है?
Answer- भुजींद से।
Question 15:-रणजीत सागर बांध किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer-रावी।
Question 16:-सतलुज नदी किस स्थान पर तिब्बत से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है?
Answer -शिपकी।
Question 17:-उहल किसकी सहायक नदी है?
Answer-व्यास नदी।
Question 18:-कुल्लू जिले की मुख्य नदियाँ हैं।
Answer-व्यास, पार्वती, दूधोन।
Question 19:-कौन-सी दो सहायक नदियाँ लाहौल जिले में टुण्डी नामक स्थान पर मिलकर चिनाब नदी का सृजन करती हैं?
Answer:–चन्द्रा और भागा नदियाँ
Question 20:-चार नदियाँ – चिनाब, रावी, झेलम तथा सतलुज में से कौन हिमाचल प्रदेश से नहीं गुजरती है? Answer-झेलम।
Question 21:-बड़ा बंगाल से हिमाचल प्रदेश की किस नदी का उद्गम होता है?
Answer-रावी।
Question 22:-वह कौन-सी नदी है जिसका उद्गम एक अन्य भारतीय राज्य (उत्तराखंड) में होता है और जो हिमाचल प्रदेश में बहने के बाद एक राज्य (हरियाणा) में चली जाती है?
Answer -यमुना।
Question 23:- हिमाचल प्रदेश में प्रवेश से पूर्व किस नदी का उद्गम (मानसरोवर झील) तिब्बत में होता है? – Answer:-सतलुज ।
Question 24:-व्यास नदी किस स्थान पर धौलाधार पर्वत श्रृंखला को काटती है?
Answer-लारजी।
Question 25:-हिमाचल प्रदेश से बहती हुई चिनाब नदी किस अन्य राज्य में प्रवेश करती है?
Answer-जम्मू और कश्मीर।
||HP Rivers Question Answer In Hindi||HP River System One Liner In Hindi|| Himachal Pradesh River||
Question 26:-रावी नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है?
Answer -बड़ा बंगाल।
Question 27:-पार्वती किस बड़ी नदी की सहायक नदी है?
Answer -व्यास।
Question 28:-हिमाचल प्रदेश में बहने के बाद यमुना नदी किस राज्य में प्रवेश करती है?
Answer -हरियाणा ।
Question 29:-रावी नदी का वैदिक काल में क्या नाम था ?
Answer-परुष्णी (संस्कृत में इरावती)
Question 30:- किन्नौर में कौन-सी नदी बहती है?
Answer-सतलुज
Question 31:-बड़ा बंगाल नामक स्थान पर भांदल एवं तंतागिरी नामक ग्लेशियर युक्त धाराएँ किस नदी की रचना करती हैं?
Answer-रावी।
Question 32:-सतलुज नदी किस स्थान पर पर्वत से निकलकर मैदान में जाती है?
Answer-भाखड़ा गाँव।
Question 33:-कोल बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
Answer-सतलुज ।
Question 34:-इरावती किस नदी का संस्कृत नाम है?
Answer -रावी।
Question 35:-चिनाब नदी पांगी घाटी में कहाँ से प्रवेश करती है?
Answer- भुजींद।
Question 36:- पौंग झील काँगड़ा जिले की किस नदी के किनारे स्थित है?
Answerr-व्यास |
Question 37:- सतलुज (हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी) नदी भारतीय उपमहाद्वीप की किस नदी में जाकर मिलती है (सहायक नदी है)
Answer- सिंधु
Question 38:- स्पीति और सतलुज नदी का संगम कहाँ पर होता है?
Answer-(खाब) नामगिया।
Question 39:- रावी नदी किन-किन ग्लेशियर धाराओं से बनती है?
Answer-भांदल और तांतागिरी ।
Question 40:-गिरी नदी (रेणुका/चंबा/पौंटा/नाहन) कहाँ से गुजरती है?
Answer– रेणुका।
Question 41:- व्यास नदी कहाँ से निकलती है?
Answer-रोहतांग दर्रे से।
Question 42:- हिमाचल प्रदेश की किस नदी में पानी की मात्रा सर्वाधिक है?
Answer -चिनाब।
Question 43:-किस नदी के तट पर सिकंदर ने भारत आक्रमण के समय स्मारक के रूप में बृहदाकार वेदियों का निर्माण किया था?
Answer-व्यास नदी |
Question 44:-हिमाचल प्रदेश से गुजरने वाली कौन-सी नदी तिब्बत से उद्गम होने के बाद सिंधु नदी में मिल जाती है?
Answer-सतलुज नदी
Question 45:-दिल्ली में जल आपूर्ति का मुख्य स्रोत ताजेवाला हेडवर्क्स (हरियाणा) को हिमाचल प्रदेश की किस नदी से पानी मिलता है?
Answer- यमुना नदी ।
Question 46:-स्पीति और सतलुज नदी का संगम कहाँ पर होता है?
Answer-(खाब) नामगिया।
Question 47:-रावी नदी किन-किन ग्लेशियर धाराओं से बनती है?
Answer -भांदल और तांतागिरी।
Question 48:-गिरी नदी (रेणुका/चंबा/पौंटा/नाहन) कहाँ से गुजरती है?
Answer:- रेणुका
Question 49:-व्यास नदी कहाँ से निकलती है?
Answer-रोहतांग दर्रे से।
Question 50:-बाटा किसको सहायक नदी है?
Answer-यमुना।
Question 51:-टिम्बर ट्रेल (परवानु) के सामने वाली पहाड़ी को जाने वाला रन्जु मार्ग किस नदी पर बना है?
Answer-रावी नदी
Question 52:-रावी. व्यास और सतलुज नदियों से घिरे क्षेत्र को प्राचीन समय में क्या कहते थे?
Answer –त्रिगर्त।
Question 53:-सुकेती फॉसिल पार्क किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer– मार्कंडेय।
Question 54:-बाण गंगा किसकी सहायक नदी है?
Answer-व्यास की।
Question 55:-कौन-सी नदी चम्बा घाटी को 2 भागों में बांटती है?
Answer-रावी नदी।
||HP Rivers Question Answer In Hindi||HP River System One Liner In Hindi|| Himachal Pradesh River||
Question 56:-यमुना नदी किस स्थान पर हि.प्र. को छोड़कर हरियाणा में प्रवेश करती है?
Answer-ताजेवाला बांध
Question 57:-हि.प्र. को किस नदी को पार करने में सिकन्दर असफल रहा था?
Answer -व्यास नदी।
Question 58:- सतलुज नदी किस स्थान पर धौलाधार पर्वत श्रृंखला को काटती है?
Answer -रामपुर बुशहर ।
Question 59:-लाहौर संधि के अनुसार सिखों ने सतलुज नदी के बाई ओर के क्षेत्रों को किस वर्ष अंग्रेजों को सौंपा था?
Answer- 9 मार्च, 1846 ई. को।
Question 60:- कौन-सी (पार्वती/भागा/सुकेती/बाण गंगा) व्यास की सहायक नदी नहीं है?
Answer- भागा।
Question 61:-हि.प्र. को उत्तराखण्ड से अलग कौन-सी नदी करती है?
Answer– यमुना नदी (टौंस)।
Question 62:-हि.प्र. में बहने वाली किस नदी के तट पर कोई शहर नहीं है?
Answer-चिनाब
Question 63:-पब्बर नदी और बिशकुलटी की धारा के संगम पर स्थित नगर है?
Answer-हाटकोटी (शिमला)
Question 64:-ताबो किस नदी के तट पर स्थित है?
Answer-स्पीति नदी।
Question 65:-पार्वती नदी का उद्गम स्रोत कौन-सी झील है?
Answer-मनतलाई झील (कुल्लू)
Question 66:-चीड़गाँव (शिमला) किस नदी के किनारे स्थित है?
Anwer– आन्ध्रा नदी ।
Question 67:-मनीकरण (कुल्लू) किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer -पार्वती नदी।
Question 68:-काँगड़ा किला किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer– बाण गंगा।
Question 69:-चम्बा में रावी और चिनाब को अलग करने वाली पर्वतीय श्रेणी है?
Answer -पीरपंजाल।
Question 70:- ‘सतलुज’ और ‘बस्पा’ का संगम होता है?
Answer -करछम में।
Question 71:-द्रौपदी का अंतिम संस्कार किया गया?
Answer -ताण्डी में (लाहौल-स्पीति)
Question 72:- रूपीन नदी किस जिले में बहती है?
Answer-किन्नौर।
Question 73:-कन्दरौर पुल, पौंग बांध, पण्डोह बांध, नदौन पुल किन नदियों पर स्थित है?
Answer -सतलुज, व्यास, व्यास, व्यास नदी।
Question 74:-न्यूगल किसकी सहायक नदी है?
Answer -व्यास की।
Question 75:-ऋषि वशिष्ठ की मृत्यु हुई थी?
Answer -ताण्डी में ।
Question 76:-बस्पा किसकी सहायक नदी है?
Answer -सतलुज की।
Question 77:-रामपुर, बिलासपुर, भाखड़ा किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer:– सतलुज ।
Question 78:-निम्नलिखित में से (सतलुज/रावी/यमुना/व्यास) कौन-सी नदी सिरमौर जिले में बहती है?
Answer – यमुना।
Question 79:- पावटा साहिब किस नदी के किनारे स्थित है?
Answer -यमुना।
Question 80:-‘बिनवा’ किसकी सहायक नदी है?
Answer-व्यास की।
||HP Rivers Question Answer In Hindi||HP River System One Liner In Hindi|| Himachal Pradesh River||
Question 81:- ‘Asni’ किसकी सहायक खड्ड है?
Answer-गिरी नदी।
Question 82:-स्पीति, रोपा और गम्भर किसकी सहायक नदियाँ हैं?
Answer-सतलुज की
Question 83:- सतलुज की सहायक नदी (बाटा/अश्नी/नोगली/हारला) है।
Answer-नोगली |
Question 84:-काँगड़ा जिले में निम्न में से (हसां /तिर्थन/न्योगल/बाथर) कौन-सी सहायक नदी मिलती है?
Answer-न्योगल।
Question 85:-हास्सीपत्तन पुल किस नदी पर स्थित है (काँगड़ा में) ?
Answer -व्यास नदी ।
Question 86:-“खारा का खाला” किसका सहायक खड्ड है?
Answer:-बाटा नदी का ।
87. व्यास नदी किस स्थान पर हि.प्र. के काँगड़ा जिले में प्रवेश करती है?
Answer- सन्धोल
88. तीर्थन जलधारा किस स्थान पर व्यास नदी में मिलती है?
Answer:- लार्जी
89. रावी नदी किस स्थान पर हि.प्र. के चम्बा जिले को छोड़ती है?
Answer:- खैरी
90.तीर्थन और बाथर जल धाराएँ किस नदी की सहायक हैं?
Answer:- व्यास
91. निम्न में से कौन-सी यमुना नदी की सहायक नहीं है?
Answer:- रोपा
93. हि.प्र. के मण्डी जिले में व्यास नदी किस स्थान के पास प्रवेश करती हैं?
Answer:- बजौरा
94. केशांग और केरांग जलधाराएँ हि.प्र. के किस जिले में हैं?
Answer:- किन्नौर
95. चन्द्रभागा (चिनाब) किस स्थान पर हि.प्र. के चम्बा जिले को छोड़ती है?
Answer:-संसारी नाला
96. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जलाल नदी के किनारे कौन-सी आबादी (वास) है?
Answer:- बागथन
97. शिमला जिले का एक गाँव गाँव 1997 में किस नदी में बह गया है?
Answer:-आंध्रा
98. स्वां खड्ड पर निम्नलिखित में से कौन सा पुल है?
Answer:- इलेड़ा
99. सतलुज नदी पर ज्यूरी पुल का निर्माण किस वर्ष किया गया था?
Answer:-1889 में
100. निम्नलिखित में से कौन-सा पुल रावी नदी पर है?
Answer:-खड़ामुख
101. भाखड़ा बांध का निर्माण कार्य कब प्रारंभ हुआ?
Answer- 1948
||HP Rivers Question Answer In Hindi||HP River System One Liner In Hindi|| Himachal Pradesh River||