Table of Contents
ToggleHP September 4th Week Current Affairs 2022
||HP September 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh September 4th Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर यमुना नदी की सहायक टोंस नदी पर प्रस्तावित राष्ट्रीय महत्व की परियोजना को लेकर केंद्र सरकार से इनपुट पावर लागत कितने रुपये प्रति किलोवाट ऑवर पर स्थिर रखने का आग्रह किया??
a.1.30
b.2.30
c.3.30
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हाल ही में पिरड़ी में कोनसी राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है??
a.5वीं
b.7वीं
c.8वीं
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:- हिमाचल में कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर एनएचएआई ने विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी की है। हाई-वे के आखिरी छोर में कैंथलीघाट और शिमला के बीच विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनने जा रहा है।पुल निर्माण के लिए करीब कितने मीटर ऊंचाई वाली ड्राइंग तैयार की गई है??
a.230
b.250
c.280
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में राज्य पर्यटन मंत्रियों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बुधवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी की उपस्थिति में संपन्न हुआ??
a.शिमला
b.धर्मशाला
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-हाल ही में कैबिनेट ने प्रदेश में कितने नए डिग्री कालेज खोलने के लिए मंजूरी दी है ??
a.3
b.4
c.5
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:-नेशनल गेम्स में नेटबाल खेल में हिमाचल प्रदेश की महिला टीम भी भाग लेगी। नेशनल गेम्स में नेटबॉल खेल की प्रतियोगिताएं अहमदाबाद में कब से कब तक खेली जाएंगी??
a.25 सितंबर से 30 सितंबर
b.24 सितंबर से 30 सितंबर
c.26 सितंबर से 30 सितंबर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष में निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों को कितने फीसदी मतदान का लक्ष्य दिया है??
a.50
b.75
c. 85
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-प्रदेश के कितने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में हर्बल गार्डन बनाए जाएंगे??
a.100
b.130
c.136
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-जैव विविधता के संरक्षण के साथ वन्य प्राणियों के लिए जीवन रक्षक बने किस नेशनल पार्क में जल्द ही दुर्लभ प्रजातियों में शुमार कस्तूरी मृग की गणना की जाएगी??
a.ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
b.पिन वैली नेशनल पार्क
c.खीरगंगा नेशनल पार्क
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-प्रदेश के किस स्थान में जल्द ही बूम बैरियर लगाए जाएंगे??
a.मंडी और शिमला
b.धर्मशाला और ज्वालामुखी
c.शिमला और किन्नौर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में कितने साल बाद शिमला दिल्ली हवाई उड़ान शुरू हो गई है??
a.दो
b.तीन
c.चार
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हिमाचल की दूसरी सबसे लंबी सुरंग कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर बनेगी।इस सुरंग की लंबाई कितने किलोमीटर होगी ??
a.1.66
b.2.66
c.3.66
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.13. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने प्राथमिक स्कूली बच्चों के लिए ट्यूटर योजना को मंजूरी दी है ?
a. बिहार
b. महाराष्ट्र
c. हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. 1 से 18 अक्तूबर तक चेन्नई में होने वाली अंडर-19 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शिमला की कितनी क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी??
a.4
b.5
c. 6
d. इनमें से कोई नहीं