HP Youth Services & Sports Department Youth Volunteers Recruitment 2021
||HP Youth Services & Sports Department Youth Volunteers Recruitment 2021||Himachal Pradesh Youth Services & Sports Department Youth Volunteers Jobs 2021||
युवा सेवा एवं खेल विभाग हि0प्र0 द्वारा नोडल युवा मण्डल योजना राज्य युवा बोर्ड के तत्वाधान में कियान्वित की जानी प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से विभाग विकास गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक ले जाने हेतु कृत सक्लंप है ग्रामीण स्तर पर स्थापित युवा कल्बों के कार्य को अधिक सुदृढ बनाए जाने के उद्देश्य से तथा उनकी उपलब्धियों को और सकिय बनाए जाने के दोहरे उद्वेश्य की प्राप्ति हेतु युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रथम चरण में स्तर पर युवा संस्थाओं/युवा मण्डलों को कार्यमूलक किया जा रहा है।
योग्यताएं
- . ब्लॉक स्तरिय यूथ वोलन्टियर की न्यूनतम शैक्षिणिक योगयता दस जमा दो (10+2) या इसके समकक्ष में पास होना चाहिए।
- जिला मुख्यालय पर रखे गये यूथ वोलन्टियर की न्यूनतम शैक्षिणिक योगयता स्नातक (बी.ए) या इसके समकक्ष होनी चाहिए तथा वह कम्पयूटर में दक्ष होना चाहिए
- आयु 18 से 29 वर्ष तक ( उदाहरणः 31 मार्च 2021 तक 29 वर्ष से कम होना चाहिए
- नियमित छात्र एवं युवा जो किसी अस्थायी या अशंकालीन सेवा में हो यूथ वोलन्टियर के चयन योग्य नहीं होंगें।
मानदेय :-ब्लॉक पर 3000-00 रू तथा मुख्यालय पर 6000-00रू मासिक मानदेय दो वर्ष की अवधि के लिए।
कैसे अप्लाई करें
- जिला उपायुक्त कांगड़ा की बैवसाइट https://hpkangra.nic.in/ पर योजना की पूरी जानकारी व ऐप्पलिकेशन फॉर्म प्राप्त करें तथा ऐप्पलिकेशन फॉर्म भर कर जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला को 07 जुलाई 2021 से पहले डाक /व्यक्तिगत/ ई-मेलः [email protected] तथा फैक्स:01892222317 द्वारा भेजें।
- युथ वोलन्टियर के चयन हेतू साक्षात्कार की तिथियां बाद में सूचित की जाएगी।
- योजना की पूरी जानकारी, ऐप्पलिकेशन फॉर्म व प्रोफार्मा कार्यालय जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला-176215(खेल परिसर) से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।