HPSEB JOA (IT),JOA(Accounts) & Other Posts Recruitment 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

 HP Electricity Board JOA (IT),JOA(Accounts) & Other Posts Recruitment 2022

||HP Electricity Board JOA (IT),JOA(Accounts) & Other Posts Recruitment 2022||HPSEB JOA (IT),JOA(Accounts) & Other Posts Jobs Notification & Application form 2022||



अनुबंध आधार पर पर्सन विद डिसऐबिल्टी (पीडब्ल्यूडी) एक्ट 1995 के तहत विशेष अभियान द्वारा हि.प्र. स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्डलि. में अनुबंध आधार पर निम्रलिखित 28 अदद पदों (अर्थात 16 जूनियर असिस्टेंट (आईटी) 8 अदद् जूनियर असिस्टेंट (अकाऊंट्स) एवं 4 अद स्टेनो टाईपिस्ट) को भरने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। जो उम्मीदवार मूल रूप से हिमाचली हैं और प्रत्येक पद के प्रति प्रदर्शित अपेक्षित योग्यता पूर्ण करते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

1.Post Name:- JOA(IT)

Total Posts:- 16 Posts

अनिवार्य योग्यता:

 (i) मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड विश्वविद्यालय से दसवीं के साथ इंफरमेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से एक/दो वर्ष डिप्लोमा सर्टीफिकेट तथा इंफरमेशन टैक्रोलॉजी ऐनेबल्ड सैक्टर्स (आईटीईएस), महानिदेशक, एम्प्लॉयमें एंड ट्रेनिंग, भारत सरकार द्वारा समय समय पर अधिसूचित अनुसार, या आल इंडिया काऊंसिल फॉर टैक्नीकल एजूकेशन (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित अनुसार पॉलीटेक्निक से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस/आईटी में तीन वर्ष का डिप्लोमा। 

(ii) 30 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में या 25 शब्द प्रति मिनट हिन्दी की कम्प्यूटर टाईपिंग स्पीड, बशर्ते कि दृष्टि बाधित व्यक्ति के 1% कोटा के तहत भर्ती/चुने जाने पर उसे कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इंफरमेशन टैक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त होना तथा टाईपिंग टेस्ट पास करने से छूट होगी। इसके बजाए उन्हें अपेक्षित मूल प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ उन्हें कम्पोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी), सुन्दरनगर या नैशनल इंस्टीच्यूट फॉर द विजुअली हैंडीकैप्ड (एनआईवीएच), देहरादून या कम्पोजिट ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी), लुधियाना के माध्यम से एचपीएसईबीएल द्वारा कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स कराया जाएगा। उन्हें यह उपरोक्त प्रशिक्षण पूर्ण करना होगा जिसके लिये उन्हें तीन चांस दिये जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति पास नहीं कर पाता तो उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। हालांकि पहले से सेवा में, व्यक्ति को उपरोक्त प्रशिक्षण पूर्ण करने में पर्याप्त मात्रा में चांस दिये जाएंगे। इसके बाद बशर्ते कि डिफ़ैटली ऐबल्ड व्यक्ति (दिव्यांग), जो कि मेडीकल बोर्ड द्वारा टाईप करने के अयोग्य होने के तौर पर प्रमाणित अनुसार क्लरीकल पद धरण करने के लिये अन्यथा पात्र है, उसे टाईपिंग टेस्ट पास करने से छूट प्राप्त होगी। टर्म “डिफेंटली एक्ल्ड पसंन” में दृष्टि बाधित व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिन की श्रवण शक्ति क्षीण हो, नहीं आते परन्तु केवल वही व्यक्ति आते हैं, जो शारीरिक तौर पर टाईप करने में अयोग्य हैं। टाईपिंग टेस्ट पास करने से छूट प्राप्त करने की अनुमति हेतु उपरोक्त मानदंड कम्प्यूटर्स पर कौशल परीक्षा नियमों के लिये भी लागू होगा। हिमाचल प्रदेश के रीति रिवाजों एवं बोलियों का ज्ञान हो तथा प्रदेश में प्रचलित विचित्र परिस्थितियों में नियुक्ति हेतु उपयुक्तता


2.Post Name:- JOA(Accounts)

Total Posts:- 08 Posts

(i) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम नोटः एम. कॉम योग्यता वाले उम्मीदवार को स्नातक स्तर पर बी.कॉम पास किया होना चाहिये। हिमाचल प्रदेश के रीति रिवाजों एवं बोलियों का ज्ञान हो तथा प्रदेश में प्रचलित विचित्र परिस्थितियों में नियुक्ति हेतु उपयुक्तता

(ii) अकाऊंटिंग सॉफ्टवेयर जैसे-टैली/एसएपी/ईआरपी के प्रयोग में प्रशिक्षण एवं कुशल


3.Post Name:- Steno Typist 

Total Posts:- 08 Posts

(i) मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष उतीर्ण किया हो। 

(ii) दोनों भाषाओं अर्थात अंग्रेजी एवं हिन्दी में प्रारंभिक नियुक्ति के समय शोर्ट हैंड एवं टाईप राईटिंग में निम्नलिखत स्पीड होनी चाहिये। शोर्ट हैंड में स्पीड टाईपराईटिंग में स्पीड अंग्रेजी-60 श.प्र.मि. अंग्रेजी-25 श.प्र.मि. हिन्दी-60 श.प्र.मि. हिन्दी-25 श.प्र.मि. |

 (iii) भर्ती प्राधिकरण द्वारा निर्धारित अनुसार कम्प्यूटर में वर्ड प्रोसैसिंग का ज्ञान होना चाहिए। हिमाचल प्रदेश के रीति रिवाजों एवं बोलियों का ज्ञान हो तथा प्रदेश में प्रचलित विचित्र परिस्थितियों में नियुक्ति हेतु उपयुक्तता


(1) आवेदक को हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये।

 (2) आवेदक को आवेदन प्राप्ति अंतिम तिथि के अनुसार 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिये। बशर्ते कि आयु में छूट समय समय पर हि.प्र. सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार होगी। 

(3) लिखित/मौखिक परीक्षा में आने हेतु आवेदक को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। 

(4) हर तरह से पूर्ण आवेदन प्रपत्र को 15-6-2022 को या पहले कार्यकारी निदेशक (कार्मिक), विद्युत भवन, एचपीएसईबीएल, शिमला 4 को भेजना होगा और जनजातीय एवं कठिन क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवारों हेतु अंतिम तिथि 20-6-2022 है।

 (5) निश्चित तिथि के बाद किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।


👉CLICK HERE FOR OFFICIAL NOTIFICATION

👉CLICK HERE FOR APPLICATION FORM


Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!