HPTET November 2022 Result
अधिसूचित किया जाता है कि हि०प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सात विषयों {Shastri, Language Teacher, TGT(Non-Medical), TGT(Medical), TGT (Arts), Punjabi, Urdu } की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2022 की परीक्षा का आयोजन दिनांक:-10-12-2022, 11-12-2022, 12-12-2022 व दिनांकः-25-12-2022 को प्रातःकालीन व सांयकालीन सत्रों में प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया गया था। जिनका परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जाता है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बैबसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वैवसाईट पर TET(Nov-2022) लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन न० एवं जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। टैट परीक्षाओं हेतु विषयबार कुल प्राप्त आवेदन, परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थी, अनुपस्थित परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थी एवं पास प्रतिशत्ता का ब्यौरा निम्नलिखित है:-
उक्त परीक्षा परिणाम में Roll No 2248120030 वाल परीक्षा परिणाम अनियमतता के कारण RLD घोषित किया जाता है। उपरोक्त अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुन्जी (Provisional Answer Key) में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरान्त तैयार की गई अन्तिम उत्तरकुन्जी (Final Answer Key) के अनुसार तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिये परीक्षार्थी दूरभाष न० 01892-242192 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge