HRTC Conductor Exam Test Series 2023

HRTC Conductor Exam Test Series 2023(Test-1)

Facebook
WhatsApp
Telegram

HRTC Conductor Exam Test Series 2023:-

1.शिक्षक’ संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?
(a) समूहवाचक संज्ञा
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा

2. इनमें से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है?
(a) मनुष्य
(b) परिवार
(c) मोहन
(d) कृष्ण

3.’जैसा करोगे, वैसा भरोगे’ में सर्वनाम का कौन-सा भेद है?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) प्रश्नाचक
(d) सम्बन्धवाचक

4. स्वतन्त्र रूप से बोली जाने वाली ध्वनियाँ हैं
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) वर्ण
(d) अक्षर

5. निम्नलिखित में से उच्चारण की दृष्टि से स्थान जिह्वा का अग्र नहीं है
(a) अ
(b) इ
(c) ए
(d) ऐ

6. हिन्दी वर्णमाला में अं और अः क्या हैं ?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(C) अयोगवाह
(d) संयुक्ताक्षर

7. अघोष ध्वनियाँ होती हैं
(a) वर्ग की दूसरी व तीसरी ध्वनि
(b) वर्ग की पहली व दूसरी ध्वनि
(c) वर्ग की पहली व तीसरी ध्वनि
(d) वर्ग की दूसरी व चौथी ध्वनि

8. निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(a) गहरा
(c) अटारी
(b) तीखा
(d) निकृष्ट

9. लिंग शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) फारसी

10. ‘चिड़िया’ का बहुवचन रूप क्या होता है ?
(a)चिड़ियाएँ
(b)चिड़ियों
(C)चिड़ियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

11. Our country is spiritual country, theirs . . . . . . religious.
A.is
B.are
C.also
D.have

12.Identify the tense used in the following sentence:
I have been working on the problem.
A.Present Continuous
B.Present Perfect Continuous
C.Past Perfect
D.Past Continuous

13.For me, breakfast is . . . . . . . . best meal of the day.
A.a
B.an
C.the
D.none of the above

14. The doctor gave me a prescription . . . . . . . . my cough.
A. for
B. with
C. at
D. to

15. Kiran asked me, “Did you see the Cricket match on television last night?”
A. Kiran asked me whether I saw the Cricket match on television the earlier night.
B. Kiran asked me whether I had seen the Cricket match on television the earlier night.
C. Kiran asked me did I see the Cricket match on television the last night.
D. Kiran asked me whether I had seen the Cricket match on television the last night.

16. Synonyms of FOSTERING :
A. Safeguarding
B. Neglecting
C. Ignoring
D. Nurturing

17.Antonyms of Foremost :
A.Hindmost
B.Unimportant
C.Disposed
D.Mature

18.One Word Substitution: A person who renounces the world and practices self-discipline in order to attain salvation:
A.Sceptic
B.Ascetic
C.Devotee
D.Antiquarian

19.Find the correctly spelt word.
A. Adulation
B. Adlation
C. Aduletion
D. Addulation

20.The small child does whatever his father was done.
A.has done
B.did
C.does
D.had done

21.गुप्त काल के बारे में कौन सा कथन गलत है?
A. गुप्त काल विज्ञान ,तकनीकी ,अभियांत्रिकी, कला, साहित्य ,गणित ,तर्कशास्त्र, ज्योतिष आदि के क्षेत्र में अत्यधिक उन्नति के लिए जाना जाता है।
B. गुप्त काल ने हिंदू संस्कृति के तत्वों को श्रेष्ठ कर दिया।
C.सबसे ज्यादा सोने के सिक्के गुप्त काल में ढले।
D. गुप्त काल में सोने का भण्डार अन्य पूर्व वती कालों से अधिक था।

22.अबुल फजल के अनुसार, अकबर कौन सा संगीत यंत्र बजाता था?
A.तबला
B.ढोलक
C. वीणा
D.नक्कारा

23.1897 में परोपकार तथा सामाजिक कार्य जारी रखने के लिए “रामकृष्ण मिशन” की स्थापना किसने की?
A. रामकृष्ण परमहंस
B. स्वामी दयानंद सरस्वती
C. स्वामी विवेकानंद
D. ब्लावाट्स्की व ऑलकॉट

24.यूरोप में महान प्रवास का अंत कितने वर्षों में हुआ?
A.1 सदी
B 2 सदी
C.3 सदी
D. 4 सदी

25.किस पर्यावरणविद ने जैव विविधता संरक्षण क्षेत्र का सिद्धांत दिया?
A. गेलार्ड नीलसन
B.नार्मन मेयर्स
C. जॉन मुयर
D. इनमें से कोई नहीं

26.‘वर्चस्पति पुरस्कार’ किसके द्वारा दिया जाता है?
A. संस्कृति मंत्रालय
B. अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन
C. बिरला फाउंडेशन
D. साहित्य कला अकादमी

27.कलीमांटन किस देश का हिस्सा है?
A. वियतनाम
B. लाओस
C. इंडोनेशिया
D. कंबोडिया

28.विन्निपेग झील किस देश में स्थित है?
A. ब्राज़ील
B. कनाडा
C. रूस
D. जापान

29.अफ्रीका का कतांगा पठार में किस खनिज के विशाल भण्डार विद्यमान हैं?
A.ताम्बा व यूरेनियम
B.यूरेनियम व जिंक
C. जिंक व बॉक्साइट
D. बॉक्साइट व जिप्सम

30.इनमें से कौन सा पिडमॉन्ट पठार का एक उदाहरण है?
A. तिब्बत पठार
B. बोलिविया पठार
C. मालवा पठार
D. इनमें से कोई नहीं

31.दामोदर घाटी परियोजना किन प्रदेशों में है?
A. केवल झारखंड
B. झारखंड और पश्चिम बंगाल
C. झारखंड और उड़ीसा
D. इनमें से कोई भी नहीं

32.निम्नलिखित में कौन सी भारत की पारम्परिक राबी की फसल नहीं है?
A. काबुली चना
B. सरसों
C. चावल
D. उपरोक्त सभी

33.भारत का पहला विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र है:-
A.विशाखापत्तनम विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र
B.कांडला विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र
C.नोएडा विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र
D.कोचीन विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र

34.सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है?
A.बैडमिंटन
B.हॉकी
C.टेबल टेनिस
D. गोल्फ

35.राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
A.17 दिसम्बर
B.17 मार्च
C.21 जून
D.25 जनवरी

36.किसने इटली को एक गणराज्य राष्ट्र बनाने में बहुत महत्पवूर्ण योगदान दिया था?
A. मैजिनी
B. गैरीबाल्डी
C. विक्टर एमैनूएल
D. कैबूर

37.‘पेरिस कम्यून’ कब अस्तित्व में आया था?
A. 1871
B. 1973
C. 1873
D. 1773

38.भारत में सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज को किस स्थान पर फहराया गया था?
A. लखनऊ
B. नागपुर
C. कोलकता
D. दिल्ली

39.भारत और यूरोप के बीच सबमरीन टेलीग्राफ प्रणाली कब शुरू की गयी?
A. 1860
B. 1862
C. 1865
D. 1880

40.निम्नलिखित संगठनों में से कौन सा भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र बनाता है?
A. भारत का भौगोलिक सर्वेक्षण
B. भारत का सर्वेक्षण
C. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण
D. इनमें से कोई नहीं

41.दो दिवसीय बेंगलुरु साहित्य महोत्सव का 12वां संस्करण कब से शुरू होगा??
a.1 दिसंबर
b.2 दिसंबर
c.3 दिसंबर
d.इनमे से कोई भी नहीं

42.हाल ही में 2023 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे मिला है ?
a.ड वीसमैन
b.क्रैटालिन कारिको
c.क्लाउडिया गोल्डिन
d.इनमें से कोई नहीं

43.वज़ीर गुलाम कादिर की नीतियों के खिलाफ किस राज्य के लोगों ने विद्रोह किया?
A. हुन्दूर
B. बिलासपुर
C. चाम्बा
D. शिमला

44.केशांग और केरांग जलधाराएं हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A.चम्बा
B. किन्नौर
C. ऊना
D. सिरमौर

45.वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना था?
A.123
B.456
C.789
D.910

46.तिनान भाषा का संबंध हिमाचल प्रदेश की किस घाटी से है?
A.कांगड़ा घाटी
B.चंबा घाटी
C.मुलग्न घाटी
D.चंद्राघाटी

47.लोकवार्ता के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘वासयोग्य विश्व का अंतिम छोर’ (एण्ड ऑफ़ हेबिटेबल वर्ल्ड) कहा जाता था?
A. ऊना
B. कुल्लू
C. चम्बा
D. सिरमौर

48.मनकू और नैनसुख का संबंध हिमाचल प्रदेश की किस रियासत से था?
A. कांगड़ा रियासत
B. गुलेर रियासत
C. चम्बा रियासत
D. सिरमौर रियासत
49.वर्ष 1982 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष कौन था?
A. एम.पी. जयसवाल
B. आर.आर. यादव
C. टी.एस. नेगी
D. एन.एल. मीणा

50. हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना कब शुरू की गई थी?
A. 24 जनवरी, 2014
B. 15 अगस्त, 2014
C. 28 अगस्त, 2014
D. 2 अक्टूबर, 2014

51.हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में चाय का उत्पादन किस वर्ष शुरू हुआ था?
A. वर्ष 1810
B. वर्ष 1825
C. वर्ष 1840
D. वर्ष 1850

52.हिमाचल प्रदेश का कौन्सा क्षेत्र सैमुअल स्टोक्स के सेब की खेती करने से सबसे पहले लाभान्वित हुआ था?
A. कोटगढ़
B. रामपुर
C. शिमला
D. मंडी

53. GPS की फुल फॉर्म क्या है ?
A . Global Power System
B . Global Positioning System
C . Global Positioning Store
D . Global Positioning Service

54. GPS का अविष्कार वर्ष …….. में किया गया ?
A . 1960
B . 1965
C . 1970
D . 1980

55. जीपीएस की satellite को सबसे पहले किस वर्ष में लॉन्च किया गया ?
A . 1950
B . 1955
C . 1960
D . 1978
56. जीपीएस सैटेलाइट्स को और किस नाम से जाना जाता है ?
A . लियो सैटेलाइट्स
B . GEO सैटेलाइट्स
C . MEO सैटेलाइट्स
D . उपरोक्त में से कोई नहीं

57.HRTC का गठन कब हुआ था ??
a.2 अक्टूबर 1973
b.2 अक्टूबर 1974
c.2 अक्टूबर 1975
d.इनमे से कोई भी नहीं
58 HRTC का गठन किस परिवहन को मिलाकर किया गया था ?
a. मंडी कुल्लू परिवहन
b.मंडी शिमला परिवहन
c,शिमला कुल्लू परिवहन
d. इनमे से कोई भी नहीं
59.HRTC “स्मार्ट कार्ड” योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारक को एचआरटीसी बसों में यात्रा करने पर किराये में कितने प्रतिशत की छूट दी जाती है??
a.5%
b.8 %
c.10 %
d. इनमे से कोई भी नहीं

60. HRTC शौर्ये अवार्ड विजेताओं को किराये में कितने प्रतिशत की छूट देता है ??
a.30%
b.50 %
c.100 %
d. इनमे से कोई भी नहीं
61.HRTC में कंप्यूटरीकरण की शुरुआत किस वर्ष में प्रधान कार्यालय में पांच टर्मिनलों के साथ एक सर्वर (486 ईआईएसए मशीन) स्थापित करके की गई थी ??
a.1993
b.1994
c.1995
d.1996
62.HRTC ने कब से बसों के लिए ऑनलाइन इंटरनेट बुकिंग प्रणाली को अपनाया है??
a.जून, 2007
b.जून, 2008
c.जून, 2009
d.जून, 2010
63.HRTC ने किन बसों के लिए सबसे पहले ऑनलाइन इंटरनेट बुकिंग प्रणाली को अपनाया था ??
a.Ordinary
b.AC
c. A & B Both
d.इनमे से कोई भी नहीं
64. HRTC में ई-टिकट रूट के शुरुआती स्टेशन से बस के प्रस्थान समय से कितने घंटे पहले तक बुक किया जा सकता है??
a.1
b.2
c.3
d.4
65.राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) की स्थापना ____________ को की गई थी।
A.23 सितम्बर 2002
B.14 अगस्त 2001
C.16 अक्टूबर 2003
D.14 अगस्त 2004

66.”हिट एंड रन मोटर दुर्घटना” को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की किस धारा के तहत परिभाषित किया गया है?
a.धारा 160
b.धारा 161(ए)(बी)
c.धारा 164
d.धारा 159

67. कंडक्टर लाइसेंस का अनुदान किस धारा के तहत प्रदान किया जाता है? . . . . . . .
a.धारा 29
b.धारा 30
c. धारा 31
d.धारा 32
68. किस धारा के अंतर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। . . . . . . .
a.धारा 50
b.धारा 49
c.धारा 39
d.धारा 48

69. जो मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 166 के तहत मुआवजे के लिए आवेदन दायर नहीं कर सकता है
a.घायल व्यक्ति
b.संपत्ति का स्वामी
c.मृतक का कानूनी प्रतिनिधि
d.एक जनहितैषी व्यक्ति

70 . कंडक्टर का अंग्रेजी शब्द का अर्थ है
(a) to Conduct
(b) to Deal
(c) उपरोक्त दोनों.
(d) इनमें से कोई नहीं
71. कंडक्टर शब्द की उत्पत्ति हुई है
(a) अंग्रेजी से
(b) फ्रैंच से
(c) लैटिन से
(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
72. कंडक्टर का मुख्य कार्य है
(a) ड्राईवर से
(b) यात्रियों से
(c) प्रबंध से
(d) ये सभी
73. कंडक्टर का व्यवहार यात्रियों के प्रति होना चाहिए
(a) सम्मान योग्य
(b) सहानुभूति पूर्ण
(c) सहनशील
(d) ये सभी
74. कंडक्टर को ध्यान रखना चाहिए
(a) यात्रियों की समस्याओं का
(b) यात्रियों के समान का
(c) यात्रियों की बातों का
(d) उपरोक्त सभी
75.प्राथमिक चिकित्सा में ‘एबीसी’ क्या है?
A.वायुमार्ग, श्वास, परिसंचरण
B.दुर्घटना, रक्‍त, परिस्थितियाँ
C.वायुमार्ग, बहादुरी, नियंत्रण
D. दुर्घटना, श्वास, परिस्थितियाँ

76.विश्व के सबसे बड़े प्राथमिक चिकित्सा प्रदाताओं में से एक है-
A.डब्ल्यूएचओ
B.यूनेस्को
C.रेडक्रॉस
D. यूनिसेफ

77.सीपीआर का फुल फॉर्म-
A.कार्डियो प्रेशर रेट
B.कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन
C.कार्डियो पल्मोनरी रेस्टिंग
D.कार्डियो प्रेशर रिससिटेशन

78.पेसमेकर सम्बन्धित है-
A.Kidney
B. हृदय
C.मस्तिष्क
D.कान

79.घाव साफ़ करने के लिए एंटीबैक्टीरियल लोशन है-
A.डेटॉल
B. हाइड्रोजनपेरोक्साइड
C. सेवलॉन
D. उपरोक्त सभी

80.निम्न में से प्राथमिक चिकित्सा के उद्देश्य नही है-
A.घायल व्यक्ति की जान बचाना
B.डॉक्टर के आने का इंतज़ार करना
C.बिगड़ी हालत से बाहर निकलना
D.तबीयत के सुधार में बढ़ावा देना

81.प्राथमिक चिकित्सा निम्नलिखित में से किस अवस्था में दी जा सकती है-
A.खून बहना
B.हड्डी टूटना
C.दम घुटना
D.उपरोक्त सभी

82.लाल रक्‍त कणिकाओं का उत्पादन होता है-
A.अस्थिमज्जा
B.हृदय
C.पीयूषग्रंथि
D.उपरोक्त में से कोई नहीं

83.मानव शरीर की सबसे बड़ी हड़डी ‘फीमर’ को——– के रूप में भी जाना जाता है-
A.हंसली
B.जांघ की हड्डियाँ
C. कलाई की हड्डियाँ
D.कंधे की हड्डियाँ

84.श्वसन तंत्र के कार्य-
A.शरीर की कोशिकाओं में निरंतर रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति करना
B. CO2 एवं अन्य पदार्थों को शरीर से बाहर निकलना
C.उपरोक्त में से कोई नहीं
D. उपरोक्त सभी

85. 7 जुलाई, 2018 के दौरान “पर्यावरणीय पहल में उत्कृष्टता – सार्वजनिक” श्रेणी के तहत मनाली से रोहतांग दर्रा और अन्य क्षेत्रों तक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए भारत बस पुरस्कार किसे दिया गया था??
a.HRTC
b.CTU
c. Punjab Roadways
d. Haryana Roadways

86.प्रसाद का सिध्दांत भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में है?
A. अनुच्छेद 123
B. अनुच्छेद 208
C. अनुच्छेद 310
D. अनुच्छेद 308

87.कार्यालय से त्यागपत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
A.अटल बिहारी वाजपेयी
B.मोरारजी देसाई
C.राजीव गांधी
D.विश्वनाथ प्रताप सिंह

88.कस्बा योजना समिति भारतीय संविधान के किस भाग में आती है?
A.भाग VII
B.भाग IX
C. भाग IXA
D. इनमें से कोई नहीं

89.अहमदशाह अब्दाली ने किस मुगल शासक के राज्य में भारत पर पहला आक्रमण किया?
A. मुहम्मदशाह
B. अहमद शाह
C. शाह आलम II
D. अकबर II

90.पश्चिमी घाट में कौन कौन से राज्य शामिल हैं?
A. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल
B. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गोवा
C. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गोआ, महाराष्ट्र
D. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात

91. Coal : Heat :: Wax : ?
(a) Energy
(b) Candle
(c) Light
(d) Bee

92.Select the related number from the given alternatives.
12.5 : 6.25 : : 7 : ?
(a) 3.5
(b) 4.5
(c) 4
(d) 3

93.निम्न अक्षर-संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर निम्न में से क्या आएगा ? C1A, F4E, H9I, ?, M25U
A.J160
B.J16M
C.K160
D.K16Q

94.किसी निश्चित कूट भाषा में ‘GUWAHATI’ को ‘HVYCKDXM’ तथा “HYDERABAD’ को ‘IAGFVCGDJ’ लिखा जाता है। उसी कूट में “LUCKNOW” को कैसे लिखा जाएगा ?
A.NVENRQB
B.MVFRNQB
C.MVERNQB
D. MVENRQB

95.अमिता रीटा से लम्बी है परंतु सपना जितनी लम्बी नहीं, जो कि फरीदा से छोटी है । सुमेधा फरीदा से छोटी है परन्तु रीटा जितनी नहीं। उनमें सबसे छोटी कौन है ?
A. Amita
B. Sumedha
C. Rita
D. Can’t be determined

96.मोहन के पास कुछ मुर्गे और कुत्ते हैं। यदि उनके सिरों की संख्या 108 है और उनके पैरों की संख्या 310 है, तब मुर्गों की संख्या ज्ञात कीजिए।
a.60
b.61
c.62
d.उपर्युक्त में से एक से अधिक

97.सरिता 24m पश्चिम की ओर चलने के बाद अपने दाएँ मुड़कर 24m चलती है इसके बाद वह अपने बाएँ मुड़ती है और 16 M चलती है। पुनः वह अपने बाएँ मुड़कर 24 M चलती है। सरिता अब अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर तथा किस दिशा में है ?
(A) 40m, उत्तर
(B) 40m, पश्चिम
(C) 32m, उत्तर
(D) 48m, पश्चिम

98.(0.5 × 0.5 + 0.5 ÷ 5) बराबर है:
(A) 0.35
(B) 0.45
(C) 0.15
(D) 0.25

99.दो मशीनें A और B अलग अलग क्रमशः 3 घण्टे और 4 घण्टे में 1200 बटन बनाती हैं। दोनों मशीनें बारी बारी से आधे आधे घण्टे तक चलती है। मशीनों को 1150 बटन बनाते में कुल कितना समय लगेगा?
a.4 घण्टे
b.2 ½ घण्टे
c.3 घण्टे
d.3 ½ घण्टे

100.एक कम्पनी की आय में प्रतिवर्ष 20% की वृद्धि होती है। यदि इसकी आय वर्ष 1999 में रु 2664000 रही हो, तो वर्ष 1997 में उसकी आय क्या थी?
a.रु 2120000
b.रु 2250000
c.रु 2121000
d.रु 1850000

Answer Key :- CLICK HERE(BUY HRTC Conductor Test Series 2023)

More Pages:-

HP GKPrevious PaperHP GK ONE LINERHP CURRENT AFFAIRS
HP DISTRICT WISE GKHP Govt JobsAll India JobsHP GK One liner

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.