HRTC Driver Recruitment 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

HRTC Driver Recruitment 2021

||HRTC Driver Recruitment 2021||HRTC Driver Jobs 2021||HRTC Driver online form 2021||HRTC Driver Notification 2021||


 हिमाचल पथ परिवहन निगम में अनुबन्ध आधार पर चालक पद की भर्ती हेतु आवदेन निर्धारित प्रपत्र पर आमन्त्रित किए जाते हैं। जिनका पूर्ण विवरण निम्नलिखित है:

पदनाम:-चालक

पदों की संख्या:-332

शैक्षणिक एवं वॉछित योग्यता:-दसवीं पास (हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल/संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। परन्तु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को लागू नहीं होगी

 आयु सीमा व अन्य वांछित पात्रता :

1.आवेदक की आयु 01 जनवरी, 2021 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदकों को आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट होगी । 

2. आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। . 

3.आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन वैध लाईसेन्स तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है।

 4. आवेदक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और आवेदक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व में सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित न किया गया हो या उसने किसी भी विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृति न ली हो । 

5. आवेदक किसी भी न्यायालय से अपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो न ही कोई अपराधिक मामला किसी न्यायालय में लम्बित हो । 

6. यदि आवेदक चयन प्रक्रिया में चयनित हो जाता है तो उसकी अन्तिम नियुक्ति मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी (Fitness) प्रमाण पत्र के अनुसार ही की जाएगी। 

7. स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्बन्धित अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा। 

8. सामान्य (खिलाडी ) के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना दिनॉक 28 मई, 1999 तथा समय-समय पर संशोधित के अनुसार ही किया जायेगा। 

9. आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाईट www.hrtchp.com से डाउन लोड किये जा सकते हैं या निगम के सभी मण्डलीय व क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्राप्त किए जा सकते है। 

10. आवेदक को मु0 300/-रुपये की राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट/आई0पी0ओ0 प्रक्रिया शुल्क के रुप में जमा करवाना होगा, जो कि सम्बन्धित मण्डलीय/उप-मण्डलीय/ क्षेत्रीय प्रबन्धक के नाम पर देय मान्य होगा।

11. आवेदन पत्र केवल उपरोक्त मण्डलीय कार्यालयों (शिमला, मण्डी, हमीरपुर, धर्मशाला) या क्षेत्रीय कार्यालओं में ही जमा किये जाएंगे। 

12. कोई भी आवेदन पत्र जो सीधे मुख्य कार्यालय को प्रेषित होगा स्वीकार्य नही होगा। मुख्य कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को रदद् समझा जाएगा। 

13. बिना प्रक्रिया शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही होंगे ।

Last Date :-27 -December 2021

👉CLICK HERE FOR NOTIFICATION

👉CLICK HERE FOR APPLICATION FORM

||HRTC Driver Recruitment 2021||HRTC Driver Jobs 2021||HRTC Driver online form 2021||HRTC Driver Notification 2021||

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



             Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!