Search
Close this search box.

Hydroelectric Power Plant in Kinnaur District

Facebook
WhatsApp
Telegram

Hydroelectric Power Plant in Kinnaur District

||Hydroelectric Power Plant in Kinnaur District||Hydroelectric Power Plant in Kinnaur District in hindi||
Hydroelectric Power Plant in Kinnaur District
Hydroelectric Power Plant in Kinnaur District

जिले की प्रमुख जलविद्युत परियोजनाएं:-

  • संजय जल विद्युत् परियोजना (भाभा) 120 मेगावाट):-
संजय विद्युत परियोजना जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। इसे भाभा नदी पर बनाया गया है, जो कि एक संपूर्ण भूमिगत परियोजना है जिसमें कुल 120 मेगावॉट की स्थापित क्षमता है, जिसमें प्रत्येक 40 मेगावाट की 3 इकाइयाँ हैं। इस परियोजना की असाधारणता इसके भूमिगत स्विचयार्ड में है। बिजली परियोजना वर्ष 1989- 1990 में पूरी हो गई और चालू हो गई, मूल्यांकन लागत लगभग INR 167 करोड़ थी
  • नाथपा झाकड़ी परियोजना (1500 मेगावाट):-

1993 में शुरू हुई नाथपा झाकरी परियोजना, हिमालय की तलहटी में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और शिमला जिलों में सतलुज नदी की ऊपरी पहुँच पर 1,530MW की स्थापना  है।
परियोजना में 60.5 मीटर ऊंचा बांध और भूमिगत डिसिल्टिंग कॉम्प्लेक्स और 27MW फ्रांसिस इकाई शामिल है। यह भारत में हिमाचल प्रदेश और उत्तरी क्षेत्रीय ग्रिड राज्यों की आपूर्ति करता है। एक हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन सिस्टम (220kV) नाथपा झाकरी हाइड्रो स्टेशन से हरियाणा के ग्रिड सिस्टम तक बिजली पहुंचाता है।

  • बस्पा जल विद्युत परियोजना  :-
बासपा घाटी एक नदी घाटी है जिसे बासपा नदी के नाम पर कहा जाता है। यह भारत के हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। … बसपा नदी में करचम में 300MW की पनबिजली परियोजना है। परियोजना के लिए बैराज कुप्पा (कामरू) में है। मई 2003 से यह परियोजना चालू है।




                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!