Important General Science Question Series For HP Police Constable Exam Set-4
||Important General Science Question Series For HP Police Constable Exam Set-4||Important General Science Question Answer Series For HP Police Constable Exam Set-4 pdf||
👉HP POLICE CONSTABLE EXAM TEST SERIES 2022(TOTAL TEST 10 WITH ANSWER KEY):- CLICK HERE
30. दो धन आवेशों को पास लाने से स्थितिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
A. बढ़ती है
B. घटती है
C. अपरिवर्तित रहती है
D. पहले घटती है तथा एक न्यूनतम मान पर स्थिर हो जाती है
31. निम्नलिखित रंगों की तरंगदैर्यों का बढ़ता हुआ क्रम क्या है?
1. नारंगी (Orange)
2. जामुनी (Indigo)
3. पीला (Yellow)
4. बैंगनी (Violet)
A. 1, 2, 3, 4
B. 4, 2, 3, 1
C. 4, 3, 2, 1
D. 4, 1, 2, 3
32. सीमेन्ट में जिप्सम मिलाए जाने का क्या कारण है?
A. सीमेन्ट के तन्य बल को बढ़ाने के लिए
B. कैल्सियम सिलिकेट के कणों को आपस में बांधने के लिए
C. कोलाइडीय जैल के बनने में सहायता करने के लिए
D. सीमेन्ट के सैट होने की दर को कम करने के लिए
33. नौसादर का रासायनिक नाम क्या है?
A. अमोनियम क्लोराइड
B. कैल्सियम सल्फेट
C. फेरिक सल्फेट
D. अमोनियम नाइट्रेट
34. फोटोक्रोमिक (Photochromic) कांच का आवश्यक अवयव क्या है?
A. सिल्वर ब्रोमाइड
B. सिल्वर आयोडाइड
C. सिल्वर क्लोराइड
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
👉HP POLICE CONSTABLE EXAM TEST SERIES 2022(TOTAL TEST 10 WITH ANSWER KEY):- CLICK HERE
35. एल.एस.डी. (L.S.D.) निम्नलिखित में से किससे निष्कर्षित (Extract) की जाती है?
A. शैवाल (Algae)
B. कवक (Fungi)
C. विषाणु (Virus)
D. जीवाणु (Bacteria)
36. पृथ्वी की सतह से कितनी ऊंचाई पर भूस्थिर (Geostationary) उपग्रह स्थित किया जाता है?
A. 3600 कि.मी.
B. 36000 कि.मी.
C. 3,60,000 कि.मी.
D. 360 कि.मी.
37. पोटैशियम क्लोरेट का माचिस की तीली में प्रयोग किसलिए होता है?
A. ऑक्सीकारक के रूप में
B. अन्य पदार्थों को बांधने के लिए
C. शीघ्र ज्वलन के लिए
D. घर्षण बढ़ाने के लिए
38. अतिचालकों (Super conductors) में परम शून्य ताप (Absolute Zero Temperature) पर क्या होता है?
A. विद्युत प्रतिरोध शून्य हो जाता है
B. चालकता कम हो जाती है
C. पदार्थ कुचालक बन जाता है
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. खाने योग्य प्रोटीन के दो सर्वोत्तम स्रोत कौन-कौन से हैं?
A. मांस व अण्डा
B. सोयाबीन एवं मूंगफली
C. दुग्ध एवं पत्तेदार सब्जी
D. कुछ शैवाल एवं सूक्ष्मजीव
40. निम्नलिखित में से कौन-से पादप वायु से ऑक्सीजन ग्रहण करके यौगिकीकरण करते हैं?
A. मटर
B. मक्का
C. गेहूं
D. धान
👉HP POLICE CONSTABLE EXAM TEST SERIES 2022(TOTAL TEST 10 WITH ANSWER KEY):- CLICK HERE
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge