Important HP History MCQ Question Answer Set-3
||Important HP History MCQ Question Answer Set-3||Important HImachal Pradesh History MCQ Question Answer Set-3||
22. ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
23. आर्य.राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था?
(A) ऋषि भारद्वाज
(B) पाणिनि
(C) कपिल मुनि
(D) मेगस्थनीज
24. महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है। यह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है?
(A) कटोच
(B) भनकोटिवा
(C) पठानिया
(D) कठवाल
25. महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था?
(A) जगतचन्द्र
(B) सचेन्दु
(C) गणेशचन्द्र
(D) सुशर्मचन्द्र
26. प्रदेश के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?
(A) दुवेन्द्र
(B) दिवोदास
(C) सशाँक
(D) पृथु
27. पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था?
(A) बिलासपुर
(B) सिरमौर
(C) महासू
(D) काजा
28. हिमाचल प्रदेश की दूसरी सबसे पुरानी पहाड़ी रियासत कौन-सी थी?
(A) त्रिगर्त
(B) भरमौर
(C) कुटलेहर
(D) कुल्लूत
29. कुलिंद स्थायी रूप से कहाँ निवास करते थे?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) किन्नौर
(D) शिमला और सिरमौर
30. हिमाचल प्रदेश में बसने वाली दूसरी जाति कौन-सी थी?
(A) किरात
(B) आर्य
(C) मंगोल
(D) खासा
31. हिमाचल प्रदेश में उत्तर पश्चिम से प्रवेश करने वाली तीसरी जाति कौन-सी थी?
(A) खासा
(B) किरात
(C) मंगोल
(D) आर्य
32. हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम निवासी कौन थे?
(A) कोल
(B) आर्य
(C) गद्दी
(D) खासा
33. प्रसिद्ध भाषाविज्ञानी ग्रियर्सन के अनुसार हिमालयन भूभाग के प्रथम (पूर्व) परिचित ‘इण्डो-आर्यन्स’ कौन से थे?
(A) दास
(B) किन्नर
(C) किरात
(D) खासा
34. निम्नलिखित में से कौनसी प्राचीन जनजपति अत:- हिमालयन तराइन, गंगा से चन्द्रभागा तक, गुप्तकाल तक बसी हुई मानी जाती है?
(A) खस
(B) किन्नर
(c) नाग
(D) किरात
35. बौद्ध विद्वान चन्द्रगोमी ने किस सदी के आसपास औदुम्बरों के बारे में लिखा?
(A) दूसरी सदी
(B) तीसरी सदी
(C) पाँचवी सदी
(D) सातवीं सदी
||Important HP History MCQ Question Answer Set-3||Important Himachal Pradesh History MCQ Question Answer Set-3||
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge