Important HRTC Conductor Exam Question Answer Series Set-3-हेलो दोस्तों। . अगर आप हिमाचल प्रदेश HRTC कंडक्टर की तैयारी कर रहे हो। तो यह प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत महत्ब्पूर्ण सिद्ध हो सकते है। यह पार्ट -3 है। अन्य पार्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट www.himexam.com को देखें।
Read More:- HRTC Conductor Exam Previous Year Question Paper PDF
31. उबलते पानी की अपेक्षा भाप में ज्यादा जलन होती है क्योंकि-
(a) 1 ग्राम पानी को 100°C पर भाप बनाने में 540 कैलोरी ताप की आवश्यकता होती है
(b) भाप में अतिरिक्त ताप होता है
(c) जलना घातक
(d) सभी ।
32. सिर कहीं टकरा जाने पर उस स्थान पर सूजन आ जाती है इसका कारण
(अ) खोपड़ी में वाहिनियो की अधिकता
(ब) टक्कर से वाहिनियो का टूटना
(स) रक्त बाहर आने का स्थान नहीं
(द) सूजन
कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब स
(c) अ स ड
(d) ब स द
33. शरीर के किसी कोमल स्थान के कुचलने पर अन्दर की चोट आती है जिसका पता________ से लगता
(a) रंग बदलाव
(b) नीला
(c) जामुनी
(d) सभी
34. सिर पर चोट लगने से सूजन की उपचार विधि______
(a) ठण्डा सेक
(b) गर्म सेक
(c) दवाई लगाना
(d) छोड देना
35. डूबने वाले व्यक्ति की सांस चलाने के लिए _________कर सकते हैं
(अ) व्यक्ति की छाती दबाना
(ब) मुँह से सांस देना
(a) केवल (अ)
(b) केवल (ब)
(c) दोनो (अ) व (ब)
(d) कोई नहीं
36, जब डॉक्टर कलाई पकड़कर रखता है तो वह तुम्हारी ______की धड़कन गिन रहा होता है
(a) शिरा
(b) धमनी
(c) हृदय
(d) कोई नहीं
37. एक बच्चे की हृदय की नियमित धड़कन होती है_____ हर मिनट
(a) 100
(b) 90
(c) 80
(d) 70
38. हमारे शरीर के पास यह प्राकृतिक क्षमता होती है कि वह किसी घाव के रक्त धमिनियों को_____ द्वारा सील कर सके
(a) नए ऊत्तक
(b) रक्षात्मक तह
(c) दोनो (a) व (b)
(d) कोई नहीं
39. फर्स्ट एड बॉक्स में प्राथमिक चिकित्सा सम्बन्धी सामान रखा जाता है जो है ______
(अ) रूई तथा पैड
(ब) चाकू, कैंची, ब्लेड
(स) आयोडीन, टिंक्चर बैंनजूइन
(द) आयोडेक्स
कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब स
(c) ब स द
(d) अ स द
40. साँप के कटे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए ______ गतिविधि अपनाएंगे।
(अ) तेज चाकू से डंक पर कट करें
(ब) पौटेशियम परमैंगनेट घाव में भरे
(स) सोने पर पाबन्दी
(द) डंक से कुछ दूर कस कर बांधे
कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब स
(c) ब स द
(d) अ स द
41. लू लगना गर्मियों के मौसम में आम बात है। इससे शिकार व्यक्ति को उपचार देगें
(a) ठण्डे स्थान पर आराम
(b) सिर पर बर्फ की थैली
(c) पुदीने का पेय
(d) सभी
42. करंट लगने पर व्यक्ति को करंट के चिपकाओ से करके मुक्ति दे सकते हैं______
(अ) पानी फेक कर
(ब) मेन स्विच बंद करके
(स) लकड़ी के डंडे से धक्का देकर
(द) खीचकर
कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब स
(c) ब स
(d) अ द
43. एक व्यक्ति जिसे लू लग गई हो उसे प्राथमिक चिकित्सा देगें______
(अ) कपड़े गीले करके
(ब) गीली चादरो से ढककर
(स) बर्फ पैक कर माथे व शरीर पर रखकर
(द) पंखा करना
कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब स
(c) ब स द
(d) अ स द
44. एम्बूलेन्स का कार्य होता है_______ को अस्पताल पहुँचाना
(अ) जख्मी
(ब) बीमारों
(a) केवल (अ)
(b) केवल (ब)
(c) दोनो (अ) व (ब)
(d) कोई नहीं
45. औषधि जो दर्द दूर करती है –
(अ) एण्टीपायरेटिक
(ब) एनालजेसिक
(स) एण्टीजन
(द) एण्टीबॉडी
कूटः
(a) अ ब स द
(b) अ ब
(c) स द
(d) ब स
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |