Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-10
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-10||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-10||
1. Waziri Rupi is a part of which district of HP? ||Himexam.com||
(A) Kinnaur (B) Lahaul-Spiti (C) Kullu (D) Mandi
वजीरी रूपी हिमाचल प्रदेश के किस जिले का हिस्सा है ?
(A) किन्नौर (B) लाहौल-स्पीति (C) कुल्लू (D) मण्डी
2. Which princely state of HP initially refused to join the Indian Union in 1947?
(A) Bushahr (B) Sirmour (C) Suket (D) Bilaspur
1947 में हिमाचल प्रदेश की किस रियासत ने प्रारम्भ में भारतीय संघ में शामिल होने से इनकार किया था ?
(A) बुशहर
(B) सिरमौर
(C) सुकेत
(D) बिलासपुर
3. Which British Officer discovered the spot where Shimla was later built as a hill station?
(A) Major Kennedy
(B) Lord Minto
(C) Lord Mayo
(D) Lord Curzon
किस अंग्रेज अधिकारी ने वह स्थान खोजा जहाँ बाद में हिल स्टेशन के रूप में शिमला का निर्माण हुआ?
(A) मैजर कैनेडी
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड कर्जन
4. Vedic name of river ‘Ravi’ is ||Himexam.com||
(A) Purushni (B) Vipasa (C) Shatadru (D) Kalindi
‘रावी’ नदी का वैदिक नाम है
(A) पुरुष्णी (B) विपासा (C) शतुद्री (D) कालिन्दी
5. Kunihar Valley is situated in which district of HP ?
(A) Solan (B) Kangra (C) Chamba (D) Una
कुनिहार घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ? ||Himexam.com||
(A) सोलन (B) कांगड़ा (C) चम्बा (D) ऊना
6. Directive Principles of State Policy included in the Constitution of India have been inspired by the Constitution of
(A) U.S.A. (B) Ireland (C) Canada (D) Australia.it
भारत के संविधान में शामिल राज्य के नीति निदेशक तत्त्व किस देश के संविधान से उत्प्रेरित है ?
(A) यू.एस.ए. (B) आयरलैण्ड (C) कनाडा (D) ऑस्ट्रेलिया
7. Who appoints the Prime Minister of India ?
A) President
(B) Vice-President
(C) Lok Sabha Speaker
(D) Chief Justice of India
भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है ।
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
8. Which constitutional amendment has made Directive Principles of State Policy more important than Fundamental Rights ?
(A) 42nd
(B) 44th
(C) 52th
(D) 56th
किस संविधान संशोधन ने राज्य के नीति निदेशक तत्त्व को मूल अधिकारों से अधिक महत्त्वपूर्ण बनाया ?
(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 52वाँ
(D) 56वाँ
9. What is the maximum period for which the Vice-President can act as the President in case of vacancy in the President’s office ?
(A) 3 months (B) 6 months (C) 1 year (D) 2years
राष्ट्रपति का पद रिक्त होने के स्थिति में उप-राष्ट्रपति अधिकतम कितनी अवधि के लिए राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकते हैं ?
(A) 3माह
(B) 6 माह
(C) 1 वर्ष
(D) 2 वर्ष
10. What is the gap period between first no-confidence motion and second noconfidence motion ?
(A) 3 months (B) 6 months (C) 9 months (D) 12 months
प्रथम अविश्वास प्रस्ताब और द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव के बीच अन्तराल अवधि कितनी है?
(A) 3माह (B) 6 माह (C) 9 माह (D) 12 माह
11. The number of parliamentary seats (Lok Sabha) of Punjab is
पंजाब की संसदीय सीटों (लोक सभा) की संख्या है
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
12. Which of the following Chief Justice of India had the opportunity to act as President of India ?
(A) Justice Mehar Chand Mahajan (B) Justice P.B. Gajendra Gadkar
(C) Justice M. Hidayatulla (D) Justice P.N. Bhagawati
निम्न में से भारत के किस मुख्य न्यायमूर्ति को भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ?
(A) न्यायमूर्ति मेहरचन्द महाजन (B) न्यायमूर्ति पी.बी. गजेन्द्र गड़कर
(C) न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्ला (D) न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती
13. Which is a dwarf planet?
(A) Neptune
(B) Titan
(C) Eris
(D) Hydra
बामन ग्रह कौन सा है?
(A) नेपच्यून
(B) टाइटन
(C) आइरिस
(D) हाइड्रा
14. What is the percentage cover of tropical rain forest in the world?
विश्व में उष्णकटिबन्धी वर्षा वनका प्रतिशत आवरण कितना है ?
(A) 2%
(B) 7%
(C) 10%
(D) 15%
15. What is the meaning of ‘Cloud Burst’?
(A) Appearance of clouds in sky
(B) Very heavy rain with heavy storm
(C) Sowing of crop seeds in cloudy weather
(D) Formation of artificial rain
“क्लाउड वर्स्ट’ का क्या अर्थ है?
(A) आकाश में बादलों की उपस्थिति (B) तेज आंधी के साथ अति भारी वर्षा
(C) बादल वाले मौसम में फसल बीजों की बुआई (D) कृत्रिम वर्षा का निर्माण
16. To which of the following. Grand Bank and Dogger Bank are related ?
(A) Tidal power plants
(B) Shipping
(C) Main fish catching zone
(D) None of these
ग्राण्ड बैंक और डॉग्गर बैंक निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) ज्वारीय शक्ति संयन्त्र
(B) नौ-परिवहन
(C) मुख्य मछली कैचिंग जोन
(D) इनमें से कोई नहीं
17. Which is the longest river in India ?
(A) Brahmaputra (B) Ganga (C) Godavari (D)-Krishna
भारत में सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
18. In which of the state land with maximum area is unusable?
(A) Rajasthan (B) Gujarat (C) M.P. (D) H.P.
किस राज्य में अधिकतम अप्रयोज्य भूमि क्षेत्र है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
19. Where is Panchmari Biosphere Reserve located?
(A) Arunachal Pradesh
(B) H.P.
(C) M.P.
(D) Andhra Pradesh
पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व कहाँ स्थित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश
20. Interest paid by the government on the loans raised is called
(A) Debt Servicing
(B) Deficit Financing
(C) Discounted Budgeting
(D) Bridge-loan
सरकार द्वारा उठाए गए लोन पर भुगतान किया गया ब्याज कहलाता है
(A) ऋण व्यवस्था
(B) घाटे की वित्त-व्यवस्था
(C) बट्टागत बजटन
(D) सेतु-ऋण