Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-15
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-15||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-15||
1.Ashoka spread Buddhism all over India and Ceylon by
(A) Teaching the Triratnas
(B) Sending the Dharma Mahamantras
(C) Wars
(D) Becoming a Buddhist Monk
अशोक ने संपूर्ण भारत और सिलोन में बौद्ध धर्म का प्रसार किया
(A) त्रिरत्न की शिक्षा द्वारा
(B) धर्म महामंत्र भेजने के द्वारा
(C) युद्ध के द्वारा
(D) बौद्ध मठवासी बनने के द्वारा
2.Pulakesin II was the greatest ruler of which dynasty?
पुलकेशिन-II किस साम्राज्य का महानतम शासक था ?
(A) Chalukyas (B) Cholas (C) Cheras (D) Rashtrakutas
3.The paintings in the Ajanta and Ellora caves are indicative of development of art under the
अजंता और एलोरा गुफाओं में चित्रकलाएँ के अंतर्गत कला का विकास प्रदर्शित करती
(A) Rashtrakutas (B) Pallavas (C) Pandyas (D) Chalukyas
4. Tulsidas was related to which ruler?
(A) Chandragupta Maurya
(B) Harsha
(C) Ashoka
(D) Akbar
5.Bibi Ka Maqbara is located in India at
(A) Fatehpur Sikri
(B) Aurangabad
(C) Hyderabad
(D) Jaunpur
6.Who spoke; “At the stroke of midnight, when the world sleeps, India awakes to life and freedom”?
(A) Netaji Subhas Chandra Bose
(B) Mahatma Gandhi
(C) Jawaharlal Nehru
(D) C. Rajagopalachari
किसने कहा, “मध्यरात्रि के आघात में जब सारा संसार सो रहा है, भारत जीवन और स्वतंत्रता के लिए जाग रहा है” ?
(A) नेताजी सुभाषचंद्र बोस
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सी. राजगोपालाचारी
7.What is Gandhi’s definition of Rama Raj?
(A) The rule as it was during the time of Rama
(B) Sovereignty of the people based on pure moral authority
(C) The greatest good of all
(D) The absolute power concentrated in the hands of a king
राम राज की गांधी की परिभाषा क्या है ?
(A) ऐसा शासन जैसा राम के समय था ।
(B) शुद्ध नैतिक प्राधिकार पर आधारित लोगों की संप्रभुता
(C) सभी का अधिकतम कल्याण
(D) एक राजा के हाथों में केंद्रीकृत संपूर्ण शक्ति
8. The transfer of minerals from top soil to subsoil through soil water is called
(A) Percolation
(C) Conduction
(B) Transpiration
(D) Leaching
उपरिमृदा से अवमृदा तक खनिजों का मृदा जल द्वारा स्थानांतरण कहलाता है
(A) अंतःस्रवण
(C) संवहन
(B) वाष्पोत्सर्जन
(D) निक्षालन
9.First National Park of India that was established in 1936 was named as
(A) Kanha National Park
(C) Hailey National Park
(B) Bharatpur National Park
(D) Rajaji National Park
भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान, जो कि 1936 में स्थापित हुआ था, को नाम दिया गया था
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) हेली राष्ट्रीय उद्यान
(B) भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान
(D) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
10.In which states irrigation is done by Rihand Dam Project ?
(A) Gujarat and Maharashtra
(B) Odisha and West Bengal
(C) Uttar Pradesh and Bihar
(D) Kerala and Karnataka
किन राज्यों में रिहंद बाँध परियोजना द्वारा सिंचाई की जाती है ?
(A) गुजरात और महाराष्ट्र
(B) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश और बिहार
(D) केरल और कर्नाटक
11. Stagflation is a period of
(A) Persistent high inflation combined with high unemployment
(B) Persistent high inflation combined with low unemployment
(C) Persistent low inflation combined with high unemployment
(D) Persistent low inflation combined with low unemployment
निस्पंद स्फीति अवधि है।
(A) सतत उच्च स्फीति के साथ उच्च बेरोजगारी
(B) सतत उच्च स्फीति के साथ निम्न बेरोजगारी
(C) सतत निम्न स्फीति के साथ उच्च बेरोजगारी
(D) सतत निम्न स्फीति के साथ निम्न बेरोजगारी
12. Bhunda festival is celebrated at which place in H.P.?
(A) Karsog (B) Kaza (C) Keylong (D) Nirmand
भुंडा त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर मनाया जाता है ?
(A) करसोग
B) काज़ा
(C) केलौंग
(D) निर्मण्ड
13. Keekali is a folk dance of the people of which district of H.P.?
(A) Kangra (B) Sirmour (C) Solan (D) Kullu
कीकली हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों का लोकनृत्य है ?
(A) काँगड़ा (B) सिरमौर (C) सोलन (D) कुल्लू
14. The first vice-chancellor of HPU University was
(A) Dr. H.R. Kalia
(B) Dr. R.K. Singh
(C) Dr. M.R. Thakur
(D) Dr. B.R. Sharma
HPU विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति थे
(A) डॉ. एच.आर. कालिया
(B) डॉ. आर.के. सिंह
(C) डॉ. एम.आर. ठाकुर
(D) डॉ. बी.आर. शर्मा
15. In Tibetan, Rohtang means
(A) a heap of dead bodies
(C) an open area
(B) flat surface
(D) None of these
तिब्बती में, रोहतांग का अर्थ है
(A) लाशों के ढेर
(B) समतल सतह
(C) एक खुला क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
16. Panjpulla (five bridges), a picturesque spot is located in which sub-division of H.P.?
(A) Kandaghat (B) Rampur (C) Ghumarwi (D) Dalhousie
पंजपुला (पाँच पुल) दर्शनीय स्थल हिमाचल प्रदेश के किस सब डिवीज़न में स्थित है ?
(A) कांडाघाट
(B) रामपुर
(C) घुमारवी
(D) डलहौज़ी