Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-33
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-33|Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-33||
1. Which state is the largest producer of groundnut ?
कौन सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) Gujarat
(B) Maharashtra
(C) Tamil Nadu
(D) Karnataka
2. Copper mines in India are located in
(A) Mayurbhanj (B) Khetri (C) Kolar (D) Dhanbad
भारत में ताँबे की खदानें स्थित हैं –
(A) मयूरभंज
(B) खेतड़ी
(C) कोलार
(D) धनबाद
3. The International Bank for Reconstructions and Development is located at
(A) Geneva (B) Washington (C) London (D) New York
इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकन्सट्रक्शन एण्ड डेवलपमेन्ट स्थित है
(A) जिनेवा (B) वॉशिंगटन (C) लंदन (D) न्यूयॉर्क
4. RBI issues currency notes against which of the following ?
(A) Gold
(B) Foreign security
(C) Government of India security
(D) All of these
आर.बी.आई. निम्न में से किसके सामने करेंसी नोट जारी करता है ?
(A) सोना
(B) विदेशी प्रतिभूति
(C) भारत सरकार की प्रतिभूति
(D) इन सभी
5. The sea breeze blows during
(A) day from land to sea
(B) day from sea to land
(C) night from land to sea
(D) night from sea to land
समुद्री हवाएँ इसके दौरान चलती है।
(A) दिन में जमीन से समुद्र की ओर (B) दिन में समुद्र से जमीन की ओर
(C) रात में जमीन से समुद्र की ओर (D) रात में समुद्र से जमीन की ओर
6. The Taiga belt lies between
(A) Mediterranean Climate and Tundra
(B) Monsoon Climate and Tundra
(C) Temperate grasslands and Tundra
(D) Tibet type Climate and Tundra
टैगा पट्टी इसके मध्य स्थित है –
(A) भूमध्यसागरीय जलवायु और टुंड्रा
(B) मानसून जलवायु और टुंड्रा
(C) शीतोष्ण घास मैदान और टुंड्रा
(D) तिब्बती प्रकार की जलवायु और टुंड्रा
7. Which river has the largest drainage basin ?
(A) Nile (B) Mississippi (C) Congo (D) Amazon
निम्न में से किस नदी की सबसे बड़ी जलनिकास द्रोणी है ?
(A) नील (B) मिसीसिपी (C) काँगोशा (D) अमेज़न.
8. The rock-cut caves at Elephanta belong to which period ?
(A) Rashtrakutas (B) Chalukyas (C) Satavahanas (D) Vakatakas
चट्टानों को काटकर बनाई हुई, एलिफैन्टा गुफाएँ किस कालखण्ड की हैं ?
(A) राष्ट्रकूट (B) चालुक्य (C) सातवाहन (D) वाकाटक
9. Which Mughal ruler tried to stop the practice of Sati?
(A) Akbar (B) Humayun (C) Shahjehan (D) Aurangzeb
सती प्रथा को किस मुगल शासक द्वारा रोकने का प्रयास किया गया ?
(A) अकबर (B) हुमायूँ (C) शाहजहाँ (D) औरंगजेब
10. What was the name of the periodical published by Mahatma Gandhi during his stay in South Africa ?
(A) India Gazette
(B) Navjivan
(C) Indian Opinion
(D) Afrikaner
महात्मा गाँधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान प्रकाशित पत्रिका का क्या नाम था ?
(A) इंडिया गैजेट (B) नवजीवन (C) इंडियन ओपीनियन(D) अफ्रीकनर
11. The district headquarters of district Kangra of HP is located at
(A) Palampur (B) Kangra (C) Nurpur (D) Dharamshala
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले का जिला मुख्यालय है
(A) पालमपुर (B) काँगड़ा (C) नूरपुर (D) धरमशाला
12. Sex ratio of HP as per census 2011 is
जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात है –
(A) 943 (B) 953 (C) 972 (D)983
13. Total number of Municipal Corporations in HP is
हिमाचल प्रदेश में नगर निगमों की कुल संख्या है
(A) 2 (B) 3 (C) 5 (D) 8
14. Beas Gufa is located in which district of HP?
(A) Bilaspur (B) Hamirpur (C) Una (D) Kangra
व्यास गुफा हिमाचल प्रदेश में किस जिले में स्थित है।
(A) बिलासपुर (B) हमीरपुर (C) ऊना (D) काँगड़ा
15. Phul yatra is performed in which district of HP?
(A Chamba (B) Mandi (C) Kullu (D) Sirmour
फूल यात्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आयोजित होती है ?
(A) चम्बा (B) मण्डी (C) कुल्लू (D) सिरमौर
Join Our Telegram Group :- Himexam