Table of Contents
ToggleImportant Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-36
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-36|Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-36||
1. Pulakesin II defeated Harshavardhana on the banks of which river?
(A) Godavari
(B) Narmada
(C) Tapti
(D) Mahanadi
किस नदी के तट पर पुलकेशिन-II ने हर्षवर्धन को हराया था ?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) महानदी
2. Which Delhi Sultan issued copper coins instead of silver ones?
(A) Muhammad bin Tughlaq
(B) Alauddin Khilji
(C) Balban
(D) ltutmish
किस दिल्ली सुलतान ने चाँदी की जगह ताम्र सिक्के जारी किए ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश
3. In 1809, Maharaja Ranjit Singh signed a treaty with
(A) East India Company
(B) Shah Alam
(C) King of Kashmir
(D) Ruler of Sindh
1809 में महाराजा रणजीत सिंह ने किसके साथ संधि पर हस्ताक्षर किए ? ||Himexam.com||
(A) ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(B) शाह आलम
(C) कश्मीर के राजा
(D) सिंघ के शासक
4. Who built the Stupa at Sanchi?
(A) Harsha (B) Ashoka (C) Kanishka (D) Chandragupta
सांची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया ?
(A) हर्ष
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) चन्द्रगुप्त
5. The split between the extremists and moderates took place in which session of Indian National Congress?
(A) Calcutta (B) Lahore (C) Bombay (D) Surat
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरमपंथियों और गरमपंथियों में विभाजन हुआ ?
(A) कलकत्ता (B) लाहौर (C) बम्बई (D) सूरत
6. The distribution of seats of the Parliament are based on which census? ||Himexam.com||
संसद की सीटों का बँटवारा किस जनगणना पर आधारित हैं ?
(A) 1951 (B) 1961 (C) 1971 (D) 1981
7. The Zonal Councils discuss matters relating to
(A) Inter-State transport
(B) Border disputes
(C) Economic and Social Planning
(D) All of these
क्षेत्रीय परिषद् किससे सम्बन्धित मामलों पर चर्चा करती है ?
(A) अन्तर-राज्य परिवहन
(B) सीमा विवाद
(C) आर्थिक एवं सामाजिक योजना
(D) इन सभी
8. Democracy in India rests on the fact that
(A) the constitution is a written one.
(B) there are Fundamental Rights.
(C) people have right to choose and change the government.
(D) there are Directive Principles of State Policy.
भारत में लोकतन्त्र इस तथ्य पर आधारित है कि ||Himexam.com||
(A) संविधान लिखित है।
(B) यहाँ मूल अधिकार हैं।
(C) जनता को सरकार चुनने और बदलने का अधिकार है।
(D) यहाँ राज्य के नीति निदेशक तत्त्व है।
9. The objective of self-reliance and zero net foreign aid declared in which five year plan?
(A) Second (B) Third (C) Fourth (D) Fifth
किस पंचवर्षीय योजना में आत्मनिर्भरता और शून्य विदेशी सहायता का उद्देश्य घोषित किया गया था?
(A) पहली
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पाँचवी
10. The Industries Development and Regulation Act was passed in which year?
उद्योग विकास एवं विनियम अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ था?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1954
(D) 1956
11. The planet having the largest number of satellites in the solar system is
(A) Mars (B) Jupiter (C) Saturn (D) Uranus
सौरमण्डल में उपग्रहों की सर्वाधिक संख्या वाला ग्रह है
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) यूरेनस
12. The place which has the longest day and the shortest night 22 December is
(A) Madras (B) Madrid (C) Melbourne (D) Moscow
22 दिसम्बर को सबसे लम्बे दिन और सबसे छोटी रात वाला स्थान कौन सा है ?
(A) मद्रास (B) मैड्रिड (C) मेलबोर्न (D) मॉस्को
13. The term used for the zone at low pressure and light and variable winds in the oceanic equatorial regions is
(A) Depression
(B) Doldrums
(C) Horse-latitudes
(D) Inter-tropical convergence
समुद्री भूमध्य क्षेत्रों में निम्न दाब और प्रकाश तथा परिवर्ती पवनों वाले क्षेत्र के लिए प्रयुक्त पद है :
(A) दबाव
(B) विषुव-प्रशान्त मण्डल
(C) शांत अक्षांश
(D) अन्तर उष्णकटिबन्धी अभिसारिता
14. Which is not a fresh water lake?
(A) Huron (B) Ontario (C) Erie (D) Titicaca
कौन सी मीठे पानी की झील नहीं है ?
(A) रन
(B) ओन्टेरियो
(C) ईरी
(D) टिटीकाका
15. Which state does not lie along the border of Pakistan?
(A) Punjab (B) Rajasthan (C) Gujarat (D) H.P.
कौन सा राज्य पाकिस्तान की सीमा के साथ स्थित नहीं है? ||Himexam.com||
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश
16. The famous Khirganga hot water spring is located in which district of H.P.?
(A) Kullu
(B) Mandi
(C) Kinnaur
(D) Lahaul-Spiti
मशहूर खिरगंगा गर्म पानी का सोता हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ? ||Himexam.com||
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) किन्नौर
(D) लाहौल-स्पीति
17. The ‘Chaunto Valley’ is located in which district of H.P.?
(A) Sirmour
(B) Shimla
(C) Solan
(D) Bilaspur
“चौउन्टो वली” यह हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ? ||Himexam.com||
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
18. In which year the present district of Kangra was created ?
किस वर्ष में वर्तमान काँगड़ा जिले का निर्माण हुआ था ?
(A) 1948
(B) 1954
(C) 1960
(D) 1972
19. Sorang lake is located in which district of H.P. ?
(A) Kinnaur
(B) Chamba
(C) Kangra
(D) Una
सोरंग तालाब यह हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर (B) चम्बा (C) काँगड़ा (D) ऊना
20. Jalal is a tributary of
(A) Ravi
(B) Satlej
(C) Yamuna
(D) Beas
जलाल यह किसकी एक उपनदी है ?
(A) रावी (B) सतलज (C) यमुना (D) ब्यास
Join Our Telegram Group :- Himexam