Table of Contents
ToggleImportant Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-42
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-42||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-42||
Q.1. वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था
What country was Vasco da Gama from?
Ans. पुर्तगाल
Q.2. वांडीवाश की लड़ाई (1760)
Battle of Wandiwash (1760)
Ans. अंग्रेजो ने भारत मे फ्रांस को निर्णायक तौर पर पराजित किया। यूरोप में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच सात साल का युद्ध (1756 – 1763) इसी दौरान हुआ। अंग्रेजो और फ्रांसीसीयों के बीच 3 कर्नाटिक युद्ध हुए और यह लड़ाई तीसरे कर्नाटिक युद्ध का एक हिस्सा थी।
Q.3. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था
Which is the constitutional amendment by which political defection was banned?
Ans. 1986 का 53 वाँ संशोधन
Q.4. वह मुगल शासक जिसे अपने जीवनकाल में ही गद्दी से वंचित करके कैदी बना दिया गया ?
The Mughal ruler who was deprived of the throne and imprisoned during his lifetime?
Ans. शाहजहाँ
Q5. वह दार्शनिक कौन थे, जिन्हें अपने जीवन के प्रारम्भिक काल में जैन मतावलम्बियों के कारण मदुरई से भागना पड़ा?
Who was the philosopher who had to flee from Madurai early in his life because of Jainism?
Ans. शंकराचार्य
Q.6. वह कौन-सा ग्रंथ है, जिसके आधार पर मैथ्यू अर्नाल्ड ने ‘लाइट ऑफ़ एशिया’ नामक ग्रंथ का प्रणयन किया?
Which is the book on the basis of which Matthew Arnold penned the book ‘Light of Asia’?
Ans. ललितविस्तर
Q7. वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी ने द्वितीय सदी के मध्य में सातवाहन राज्य की राजधानी किसे बनाया?
Whom did Vashishtiputra Pulumavi make the capital of the Satavahana kingdom in the middle of the 2nd century?
Ans. प्रतिष्ठान
Q8. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का में गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी?
Under which plan in the year 1942, it was accepted that an elected Constituent Assembly would be formed in India, which would frame the Constitution after the war?
Ans. क्रिप्स योजना
Q9. वर्ष 1921 में ‘मोपला विद्रोह’ कहाँ हुआ था?
Where did the ‘Moplah Rebellion’ take place in the year 1921?
Ans. मालावार
Q.10. वरकारी धर्म की स्थापना किसने की?
Who founded Varkari Dharma?
Ans. तुकाराम
Q.11. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी?
Who founded the Lodi dynasty?
Ans. बहलोल लोदी
Q.12. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है
When is the joint sitting of Lok Sabha and Rajya Sabha held?
Ans. लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
Q13. लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है
Who appoints the Secretary General of Lok Sabha
Ans. अध्यक्ष
Q.14. लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है ?
Ans. लोकसभा अध्यक्ष
Q15. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
Ans. 25 वर्ष
Q16. लोकसभा एवं राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन केVविषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किए गे है
In which article of the constitution provisions are made regarding the joint session of Lok Sabha and Rajya Sabha?
Ans. अनुच्छेद 108
Q17. लोकनेतिकता की जाचं करने वाले को क्या कहते है
What is a person who examines public morality called?
Ans. मुहतासिब
Q18. लोक लेखा समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमशः कितने-कितने सदस्य होते हैं
How many members are there in the Public Accounts Committee of Lok Sabha and Rajya Sabha respectively?
Ans. 15,7
Q19. लॉर्ड पेथिक लॉरेंस के कार्यकाल में पारित ‘पंजाब टेनेन्सी एक्ट’ का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
What was the main objective of the ‘Punjab Tenancy Act’ passed during the tenure of Lord Pethick Lawrence?
Ans. कृषकों के दख़ल अधिकारों की सुरक्षा।
Join Our Telegram Group :- Himexam