Table of Contents
ToggleImportant Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-43
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-43||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-43||
Q_1. लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है
Who appoints the Secretary General of Lok Sabha
Ans. अध्यक्ष
Q_2. लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है?
Who decides the questions relating to the disqualification of the members of the Lok Sabha?
Ans. लोकसभा अध्यक्ष
Q_3. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
What is the minimum age to become a member of Lok Sabha
Ans. 25 वर्ष
Q_4. लोकसभा एवं राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किए गे है
In which article of the constitution provisions are made regarding the joint sitting of Lok Sabha and Rajya Sabha?
Ans. अनुच्छेद 108
Q_5. लोकनेतिकता की जाचं करने वाले को क्या कहते है
What is a person who examines public morality called?
Ans. मुहतासिब
Q_6. लोक लेखा समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमशः कितने-कितने सदस्य होते हैं
How many members are there in the Public Accounts Committee of Lok Sabha and Rajya Sabha respectively?
Ans. 15,7
Q_7. लॉर्ड पेथिक लॉरेंस के कार्यकाल में पारित ‘पंजाब टेनेन्सी एक्ट’ का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
What was the main objective of the ‘Punjab Tenancy Act’ passed during the tenure of Lord Pethick Lawrence?
Ans. कृषकों के दख़ल अधिकारों की सुरक्षा।
Q_8. लुधियाना किस नदी के किनारे पे स्थित है ?
Ludhiana is situated on the bank of which river?
Ans. सतलुज
Q_9. लालटेन में मिट्टी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता है?
What causes the kerosene in the lantern to go up in the light?
Ans. केशिकत्व के कारण
Q_10. लगान निर्धारण की’जब्ती’ प्रणाली:
‘Seizure’ system of fixation of rent:
Ans. उत्तर भारत , मालवा और गुजरात में लागू थी
Q_11. लंदन ओलंपिक 2012 में कुश्ती में सुशील कुमार ने कौन -सा पदक जीता?
Which medal did Sushil Kumar win in Wrestling in London Olympics 2012?
Ans. रजत पदक
Q_2. रेशम के कीड़े पाले जाते है ?
Are silkworms reared?
Ans. शहतूत के पेड़ पर
Q_13. ‘रुद्राम्बा’ किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासिका थी?
‘Rudramba’ was the famous female ruler of which dynasty?
Ans. काकतीय
Q_14. राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है
Who presides over the National Development Council
Ans. प्रधानमंत्री
Q_15. राष्ट्रीय गान प्रथम बार काँग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया?
In which session of Congress was the National Anthem first sung?
Ans. कोलकाता अधिवेशन, 1911 ई.
Q-16. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है
Under which article of the constitution can the President dissolve the Lok Sabha?
Ans. अनुच्छेद 85
Q_17. राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?
What should be the maximum age of a candidate for election to the office of President?
Ans. कोई सीमा नहीं
Q_18. राष्ट्रपति को भत्ते के अलावा प्रतिमाह कितना वेतन प्राप्त होता है
What is the salary of the President in addition to allowances per month?
Ans.150000
Q_19. राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद होने पर किसकी सलाह ली जाती है
Whose advice is taken in case of dispute in the election of the President
Ans. लोकसभाध्यक्ष
Q_20. राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है
Ans. केन्द्रीय मंत्रिमंडल
Join Our Telegram Group :- Himexam