Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-49

Facebook
WhatsApp
Telegram

Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-49

||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-49||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-49|| 


1. Panchayati Raj system is based on the principle of

(A) Centralisation

(B) Decentralisation

(C) Both (A) & (B)

(D)None of these

पंचायती राज कार्यप्रणाली का सिद्धांत आधारित है –

(A) केन्द्रीयकरण

(B) विकेन्द्रीयकरण

(C) (A) व (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


2. Days and nights are equal at

(A) Equator

(B) Poles

(C) Antarctica 

(D) None of these

दिन और रात बराबर होते हैं –

(A) विषुवत रेखा पर

(B) ध्रुवों पर

(C) अन्टार्कटिका पर

(D) इनमें से कोई नहीं


3. Which of the following pairs is not correct ?

(A) Cirque – Glacier

(B) Coral – Ocean

(C) Delta – River

(D)Pores – Air

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?

(A) हिमज गह्वर – हिम नदी

(B)प्रवाल – महासागर

(C) डेल्टा – नदी

(D) रन्ध्र – वायु


4. Which ocean current is not found in Atlantic Ocean ?

(A) Gulf Stream

(B) Brazilian Stream

(C) Peru Current

(D) Canary Current

अटलाण्टिक महासागर में कौन सी महासागरीय धारा नहीं मिलती है ?

(A) गल्फ प्रवाह (B) ब्राजील प्रवाह (C) पेरू धारा (D) कैनरी धारा


5. With which of its neighbouring country India has Kalapani territorial dispute ?

(A) Nepal

(B) Bangladesh 

(C) Pakistan

(D) Sri Lanka

भारत का अपने किस पड़ौसी देश के साथ कालापानी क्षेत्रीय विवाद है ?

(A) नेपाल (B) बांग्लादेश (C) पाकिस्तान (D) श्रीलंका


6. Naga, Khasi and Garo hills are located in

(A) Purvanchal Ranges

(B)Karakoram Ranges

(C) Zaskar Ranges

(D)Himalaya Ranges

नागा, खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित है –

(A) पूर्वांचल पर्वत श्रेणी में

(C) जस्कर पर्वत श्रेणी में

(B) काराकोरम पर्वत श्रेणी में

(D) हिमालय पर्वत श्रेणी में


7. Which river is famous for changing its path ?

(A) Narmada (B) Kosi (C) Brahmaputra (D) Damodar

कौन सी नदी अपने मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) नर्मदा

(B) कोसी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) दामोदर


8. Different firms constituting the industry, produce homogeneous goods under

(A) Monopoly

(B) Monopolistic competition

(C) Oligopoly

(D) Perfect competition

विभिन्न फर्म जो उद्योग का गठन करती है, किसके अंतर्गत समरूप वस्तुओं का उत्पादन करती है ?

(A) एकाधिकार

(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(C) अल्पाधिकार

(D) पूर्ण प्रतियोगिता


9. The total value of goods and services produced in a country during a given period is

(A) Disposable income

(B) National Income

(C) Per capita income

(D) Net national income

किसी दी गई अवधि के दौरान एक देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत है

(A) प्रयोज्य आय (B) राष्ट्रीय आय (C) प्रति व्यक्ति आय (D) शुद्ध राष्ट्रीय आय


10. Which is not a direct tax ?

(A) Income tax (B) Wealth tax (C) Corporate tax (D) None of these

कौन सा प्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) आयकर

(B) सम्पत्ति कर

(C) निगम कर

(D) इनमें से कोई नहीं

https://www.instamojo.com/himexam/hp-secretariat-clerk-post-code-962-exam-test/


11. Female literacy rate in H.P. under 2011 census is

(A) 82.80% (B) 76.60% (C) 80.80% (D) None of these

2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में महिला साक्षरता दर है

(A) 82.80% (B) 76.60% (C) 80.80% (D)( इनमें से कोई नहीं


12. ‘Billing’ in Kangra district of H.P. is famous for

(A) Hang gliding (B) Golf course (C) Skiing  (D) None of these

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में ‘बिलिंग’ के लिए प्रसिद्ध है।

(A) हैंग ग्लाइडिंग (B) गोल्फ कोर्स (C) स्कीइंग (D) इनमें से कोई नहीं


13. Himalayan Hill States Regional Council was established in which year ?

हिमालयन हिल स्टेटस रिजनल काउंसिल किस वर्ष स्थापित की गई ?

(A) 1939

(B) 1942

(C) 1945

(D) 1946


14. Who founded the Guler State ?

(A) Hari Chand (B) Hamir Chand (C) Sansar Chand (D) None of these

गुलेर स्टेट की स्थापना किसने की ?

(A) हरि चन्द (B) हमीर चन्द (C) संसार चन्द (D) इनमें से कोई नहीं


15. H.P. remained Union Territory from

हिमाचल प्रदेश संघीय क्षेत्र कब से कब तक था?

(A) 1948-51

(B) 1951-54

(C)1956-71

(D) None of these


16. ‘Thirot’ hydroelectric project is built across which river in H.P. ?

(A) Ravi

(B) Beas

(C) Satluj

(D) Chenab

हिमाचल प्रदेश में ‘थीरॉट’ जलविद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है ?

(A) रावी

(B) ब्यास

(C) सतलुज

(D) चिनाब


17. ‘Suketi’ in H.P. is famous for

(A) Salt mines

(B) Limestone mines

(C) Cement factory

(D) Fossil Park

हिमाचल प्रदेश में ‘सुकेती’ प्रसिद्ध है

(A) लवण खदान

(B) चूना-पत्थर खदान

(C) सीमेन्ट कारखाना

(D) जीवाश्म पार्क


18. Roerich Art Gallary is located at which of the following places in H.P. ?

(A) Andretta (B) Chamba (C) Nahan (D) None of these

हिमाचल प्रदेश में रोरीच आर्ट गैलरी इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?

(A) अन्द्रेटा

(B) चम्बा

(C) नाहन

(D) इनमें से कोई नहीं


19. Which village is known as Gateway to Lahaul ?

(A) Ribba

(B) Tabo

(C) Kibber

(D) Khoksar

किस गाँव को ‘गेटवे टु लाहौल’ से जाना जाता है ?

(A) रीब्बा

(B) टैबो

(C) किब्बर

(D) खोकसार


20. In H.P. National Biological Laboratory is located at which place ?

(A) Tanda (B) Kufri (C) Palampur (D) Neri

हिमाचल प्रदेश में नेशनल बायोलॉजिकल लेबोरेटरी किस स्थान पर स्थित है ?

(A) टन्डा (B) कुफरी  (C) पालमपुर (D) नेरी


https://www.instamojo.com/himexam/hp-secretariat-clerk-post-code-962-exam-test/



Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam


1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!