Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-6
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-6||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-6||
1. Where are Rain forests found ??
(A) Central India
(B) Eastern Ghat
(C) North-Eastern Himalayas and Western Ghats
(D) North-Western Himalayas and Eastern Ghats
वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) मध्य भारत
(B) पूर्वी घाट
(C) उत्तर-पूर्व हिमालय और पश्चिमी घाट
(D) उत्तर-पश्चिम हिमालय और पूर्वी घाट
2. Bandhavgarh National Park is located in which State ?
(A) Maharashtra
(B)M.P.
(C) Gujarat
(D) Jharkhand
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) एम. पी.
(C) गुजरात
(D) झारखंड
3. When there is only one buyer and one seller of product, it is called situation.
(A) Public monopoly
(B) Bilateral monopoly
(C) Franchised monopoly
(D) Monopsony
जब किसी उत्पाद का एक ही खरीदार और एक ही विक्रेता होता है तो यह स्थिति क्या कहलाती है ?
(A) जन एकाधिकार
(B) द्विपक्षीय एकाधिकार
(C) विशेषाधिकार एकाधिकार
(D) एक क्रेताधिकार
4. Sectoral distribution of GDP index measures
(A) Agricultural development of a country
(B) Economic development of a country
(C) Social development of a country
(D) Socio-economic development of a country
GDP सूचकांक का क्षेत्रीय वितरण मापता है
(A) एक देश का कृषि विकास
(B) एक देश का आर्थिक विकास
(C) एक देश का सामाजिक विकास
(D) एक देश का सामाजिक-आर्थिक विकास
5. How will a reduction in Bank Rate’ affect the availability of credit?
(A) Credit will increase.
(B) Credit will not increase.
(D) None of these
(C) Credit will decrease.
बैंक दर की कमी किस प्रकार क्रेडिट की उपलब्धता पर असर करेगा ?
(A) क्रेडिट बढ़ जाएगा।
(B) क्रेडिट नहीं बढ़ेगा।
(C) क्रेडिट घट जाएगा।
(D) इनमें से कोई नहीं
6. The best example of a capital intensive industry in India is
(A) Textile industry
(B) Steel industry
(C) Tourism industry
(D) Sports goods industry
भारत में पूँजी गहन उद्योग का श्रेष्ठ उदाहरण है
(A) वस्त्र उद्योग
(B) इस्पात उद्योग
(C) पर्यटन उद्योग
(D) खेल सामान उद्योग
7.Whom did Akbar defeat in the second battle of Panipat ?
(A) Nadir Shah
(B) Hemu
(C) Bajirao 1
(D) Changiz Khan
पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया ?
(A) नादिर शाह
(B) हेमू
(C) बाजीराव-1
(D) चंगेज खान
8. The Bhakti cult spread in Maharashtra with the teaching of
(A) Tukaram (B) Jnanasvar (C) Guru Ramdas (D)Chaitanya
भक्ति सम्प्रदाय महाराष्ट्र में किसके उपदेशों द्वारा फैला ?
(A) तुकाराम
(B) ज्ञानेश्वर
(C) गुरु रामदास
(D) चैतन्य
9. Which was the religious capital of Maharaja Ranjeet Singh ?
(A) Lahore
(B) Amritsar
(C) Anandpur Sahib
(D) Peshawar
महाराजा रणजीत सिंह की धार्मिक राजधानी कौन सी थी ?
(A) लाहौर
(B) अमृतसर
(C) आनन्दपुर साहिब
(D) पेशावर
10. Mahatma Gandhi’s remark, “A post-dated cheque on a crumbling bank” is regarding the proposals of
(A) Simon Commission
(C) Cabinet Mission
(B) Cripps Mission
(D) Wavel Plan
महात्मा गांधी का कथन “एक डूबते बैंक पर एक पोस्ट-डेटेड चेक”, किसके प्रस्ताव के संबंध में है ?
(A) साइमन कमीशन (B) क्रिप्स मिशन (C) कैबिनेट मिशन (D) वैवेल प्लान
11. Which zone in H.P. experiences scanty rainfall ?
(A) Alpine zone
(B) Mid-mountains
(C) Shivalik hills
(D) Inner – Himalayas
हि.प्र. में कौन से क्षेत्र में अल्पवृष्टि होती है ?
(A) एल्पाइन जोन
(B) मध्य पर्वत
(C) शिवालिक पहाड़ियाँ
(D) भीतरी हिमालय
12.Inder Kila is located in which district of H.P. ?
(A) Kullu
(B) Sirmour
(C) Solan
(D) Shimla
इंदर किला हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला
13. Which is a most industrialised district of H.P. ?
(A) Kangra
(B) Bilaspur
(C) Solan
(D) Shimla
निम्न में से कौन सा हि.प्र. का जिला सर्वाधिक औद्योगिकृत है ?
(A) काँगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) सोलन
(D) शिमला
14. Who was the first vice-chancellor of H.P. University ?
(A) K.C. Malhotra
(B) B.C. Negi
(C) Dr. R.K. Singh
(D) G.C. Sharma
हि.प्र. विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन थे ?
(A) के. सी. मल्होत्रा (B) बी.सी. नेगी (C) डॉ. आर. के. सिंह (D) जी.सी. शर्मा
15. Who was the first European to visit Chamba in 1839 A.D. ?
(A) Lord Clive
(B) William Bentinck
(C) North Book
(D) Vigne
1839 A.D. में चम्बा की यात्रा करने वाला प्रथम यूरोपीय कौन था ?
(A) लॉर्ड क्लाइव (B) विलियम बेंटिंक (C) नॉर्थ बुक (D) विग्ने