Table of Contents
ToggleImportant Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-67
||Important Question Answer For HP Secretariat Clerk Exam Set-67||Important Question Answer For HPSSC/HPSSSB Secretariat Clerk Exam Set-67||
1. The monk who influenced Ashoka to embrace Buddhism was
(A) Vishnu Gupta
(B) Upagupta
(C) Brahma Gupta
D Brihadratha
बौद्ध धर्म अपनाने के लिए अशोक को प्रभावित करने वाला भिक्षु था
(A) विष्णुगुप्त
(B) उपगुप्त
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) ब्रहद्रथ
2.Who was the author of Kadambari ?
(A) Banabhatta
(B) Harshavardhana
C) Baskarvardhana
(D) Bindusara
कादंबरी के लेखक कौन थे ?
(A) बाणभट्ट
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्करबर्धन
(D) बिदूंसार
3. The Gupta Saka was founded by
(A) Chandra Gupta-1
(B) Chandra Gupta-II
(C) Samudra Gupta
(D) Kumara Gupta
गुप्त शक की स्थापना किसने की थी ?
(A) चन्द्रगुप्त -1 (B) चन्द्रगुप्त – 11 (C) समुद्रगुप्त (D) कुमारगुप्त
4. Harshvardhana was defeated by
(A) Prabhakaravardhana
(B) Pulakesin – II
(C) Narsimvarman
(D) Sasanka
हर्षवर्धन को किसने हराया ?
(A) प्रभाकरवर्धन
(B) पुलकेशिन II
(C) नरसिंहवर्मन
(D) शशांक
5. The famous Jain centre in South India is situated at
(A) Rameshvaram
(B) Kanchi
(c) Madurai
(D) Shravanbelgola
दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
(A) रामेश्वरम
(B) कांची
(C) मदुराई
(D) श्रवणबेलगोला
6. The architect of Humayun’s Tomb was
(A) Man Singh
B) Baram Khan
(C) Mirak Mirza
(D) Abul Fazal
हुमायूँ के मकबरे का वास्तुकार था
(A) मान सिंह
(B) बैरम खान
(C) मिराक मिर्जा
(D) अबुल फजल
7. Under the https://himexam.com/wp-content/uploads/2021/12/Madhya-Pradesh-MP-PEB-Group-2-Sub-Group-4-Various-Post-Answer-Key-2021.jpgistration of Shivaji, Peshwa’ was referred to as
(A) Minister of Religious affairs
B)Minister of Defence
(C) Chief Minister
(D) Minister of Justice
शिवाजी के शासन में, किसे “पेश्वा” के नाम से संबोधित किया जाता था ?
(A) धार्मिक मामलों के मंत्री
(B) रक्षा मंत्री
(C) मुख्य मंत्री
(D) न्याय मंत्री
8. The Ahmedabad Satyagraha of Gandhi was directed against
A) British mill owners and government officials
(B) Indian mill owners and non-government officials
(C) British non-government officials
(D) Indian government officials
गाँधीजी ने अहमदाबाद सत्याग्रह किसके विरुद्ध किया था ?
(A) ब्रिटिश मिल मालिकों और सरकारी अधिकारियों
(B) भारतीय मिल मालिकों और गैर-सरकारी अधिकारियों
(C) ब्रिटिश गैर-सरकारी अधिकारियों
(D) भारतीय सरकारी अधिकारियों
9.Who advocated the famous INA trials ?
(A) Bhulabhai Desai
(B) Asaf Ali
(C) Subhash Chandra Bose
(D) C. Rajagopalachari
किसने सुप्रसिद्ध INAविचारण की वकालत की
(A) भुलाभाई देसाई
(B) आसफ अली
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) सी. राजगोपालाचारी
10. Sardar Vallabhbhai Patel was equated with
(A) Mazzini
(B) Cavour
(C) Garibaldi
D) Bismarck
सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना इनके साथ होती है
(A) मैज्जिनी (B) कैबूर (C) गैरीबाल्डी (D) बिस्मार्क
11. Where is the word ‘Federal’ used in the Constitution of India ?
(A Preamble (B) Part 3 (C) Article 368 (D) Nowhere
भारतीय संविधान में “संघीय” शब्द का प्रयोग कहाँ पर किया गया है ?
(A) प्रस्तावना (B) भाग3 (C) अनुच्छेद 368 (D) कहीं पर भी नहीं
12. The Westminster parliamentary system was developed in
(A) Spain (B) Australia (c)U.K. (D) U.S.A.
वेस्टमिंस्टर संसदीय प्रणाली में विकसित की गई थी।
(A) स्पेन (B) ऑस्ट्रेलिया (C) यू.के. (D) यू.एस.ए.
13. Which subject is in State list?
कौन सा विषय राज्य सूची में है ?
A) Agriculture (B) Criminal law (C) Education (D) Defence
14. The States Reorganization in 1956 created
(A) 17 States and 6 Union territories (B) 17 States and 9 Union territories
(C) 14 States and 6 Union territories (D) 15 States and 9 Union territories
1956 में राज्य पुनर्गठन से निर्मित हुए
(A) 17 राज्य और 6 केन्द्र-शासित प्रदेश
(B) 17 राज्य और 9 केन्द्र-शासित प्रदेश
(C) 14 राज्य और 6 केन्द्र-शासित प्रदेश
(D) 15 राज्य और 9 केन्द्र-शासित प्रदेश
15. Who elects the members of Rajya Sabha ?
(A) Elected members of the Legislative Council
(B) The People
c) Elected members of the Legislative Assembly
(D) Lok Sabha
राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कौन करता है ?
(A) विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
(B) आम जनता
(C) विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
(D) लोक सभा
16. What is the maximum gap period between two sessions of parliament
(A) 4 months
(B) 6 months
(C) 8months
(D) 9 months
संसद के दो सत्रों के बीच कितना अधिकतम अन्तराल होता है ?
(A) 4 माह
(B) 6 माह
(C) 8 माह
(D) 9 माह
17. In how many parts the shadow of Earth is divided during solar or lunar eclipser
(A) Two (B) Three (C) Four (D) Five
सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की परछाई कितने भागों में विभाजित होती है।
(A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच
18. In which country, slash and burn agriculture is known as “Milpa” ?
(A) Venezuela
(B) Brazil
(C) Central America
(D) Mexico and Central America
किस देश/देशों में, स्लैश एंड बर्न कृषि को “मिल्पा” के नाम से जाना जाता है ?
(A) वेनेजुएला
(B) ब्राजील
(C) मध्य अमेरिका
(D) मेक्सिको और मध्य अमेरिका
19. Which is incorrect about rain-water harvesting?
(A) It is helpful in raising -level.
B) It increases the harms of flow.
(C) It is a mode of water conservation.
D) It is helpful in fulfilling the growing demands of water.
कौन सा वर्षा जल संचयन के मामले में गलत है?
(A) यह जल स्तर को बढ़ाने में सहायक है।
(B) यह प्रवाह के नुकसान को बढ़ाता है।
(C) यह जल संरक्षण का एक तरीका है।
(D) यह पानी की बढ़ती मांगों को पूरा करने में सहायक है।
20. Strait of Gibraltar connects Atlantic Ocean with
(A) Red Sea
B) Mediterranean Sea
(C) Arabian Sea
(D) Black Sea
जिब्राल्टर जलडमरूमध्य अटलांटिक महासागर को से जोड़ता है।
(A) लाल समुद्र
(B) भूमध्यसागर
(C) अरब सागर
(D) काला समुद्र
21. Silent valley is located in
सायलेंट वेली (शांत घाटी) कहाँ पर स्थित है ?
(A) Karnataka (b) Kerala (C) Tamil Nadu (D) Goa
22. Cheap money means
(A) Low rates interest
(B) Low level of saving
c) Low level of income
(D) Low level of standard of living
सस्ती मुद्रा से क्या तात्पर्य है ?
(A) ब्याज की कम दर
(B) बचत का निम्न स्तर
(C) आय का निम्न स्तर
(D) जीवन मानक का निम्न स्तर
23. Which term is not related to banking?
(A) CRR
B) NEER
(C) SLR
(D) Fixed Deposits
कौन सा पद बैंकिंग से संबंधित नहीं है?
(A) CRR (B) NEER (C) SLR (D) सावधि जमा
24. Chloroform can be used as
(A) Analgesic (B) Anaesthetic (C) Antimalarial (D) Antibiotic
क्लोरोफोर्म का प्रयोग इस रूप में कर सकते हैं
(A) पीडानाशक
(B) संवेदनाहारी
(C) मलेरियारोधी
(D) प्रतिजैविक
25. Enzymes are
(A) Microorganisms
B) Proteins
(C) Inorganic Compounds
(D) Moulds
किण्वक है
(A) सूक्ष्मजीव
(B) प्रोटीन्स
(C) अकार्बनिक यौगिक
(D) मोल्ड
Join Our Telegram Group :- Himexam