Important Question Answer Series For HPSSC Conductor Exam Set-2
||Important Question Answer Series For HPSSC Conductor Exam Set-2||Important Question Answer Series For Hrtc Conductor Exam Set-2||
1. Where is the word ‘Federal’ used in the Constitution of India ?
(A Preamble (B) Part 3 (C) Article 368 (D) Nowhere
भारतीय संविधान में “संघीय” शब्द का प्रयोग कहाँ पर किया गया है ?
(A) प्रस्तावना (B) भाग3 (C) अनुच्छेद 368 (D) कहीं पर भी नहीं
2. The Westminster parliamentary system was developed in
(A) Spain (B) Australia (c)U.K. (D) U.S.A.
वेस्टमिंस्टर संसदीय प्रणाली में विकसित की गई थी।
(A) स्पेन (B) ऑस्ट्रेलिया (C) यू.के. (D) यू.एस.ए.
3. Which subject is in State list?
कौन सा विषय राज्य सूची में है ?
A) Agriculture (B) Criminal law (C) Education (D) Defence
4. The States Reorganization in 1956 created
(A) 17 States and 6 Union territories (B) 17 States and 9 Union territories
(C) 14 States and 6 Union territories (D) 15 States and 9 Union territories
1956 में राज्य पुनर्गठन से निर्मित हुए
(A) 17 राज्य और 6 केन्द्र-शासित प्रदेश
(B) 17 राज्य और 9 केन्द्र-शासित प्रदेश
(C) 14 राज्य और 6 केन्द्र-शासित प्रदेश
(D) 15 राज्य और 9 केन्द्र-शासित प्रदेश
5. Who elects the members of Rajya Sabha ?
(A) Elected members of the Legislative Council
(B) The People
c) Elected members of the Legislative Assembly
(D) Lok Sabha
राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कौन करता है ?
(A) विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
(B) आम जनता
(C) विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
(D) लोक सभा
6. What is the maximum gap period between two sessions of parliament
(A) 4 months
(B) 6 months
(C) 8months
(D) 9 months
संसद के दो सत्रों के बीच कितना अधिकतम अन्तराल होता है ?
(A) 4 माह
(B) 6 माह
(C) 8 माह
(D) 9 माह
7. In how many parts the shadow of Earth is divided during solar or lunar eclipser
(A) Two (B) Three (C) Four (D) Five
सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की परछाई कितने भागों में विभाजित होती है।
(A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच
8. In which country, slash and burn agriculture is known as “Milpa” ?
(A) Venezuela
(B) Brazil
(C) Central America
(D) Mexico and Central America
किस देश/देशों में, स्लैश एंड बर्न कृषि को “मिल्पा” के नाम से जाना जाता है ?
(A) वेनेजुएला
(B) ब्राजील
(C) मध्य अमेरिका
(D) मेक्सिको और मध्य अमेरिका
9. Which is incorrect about rain-water harvesting?
(A) It is helpful in raising -level.
B) It increases the harms of flow.
(C) It is a mode of water conservation.
D) It is helpful in fulfilling the growing demands of water.
कौन सा वर्षा जल संचयन के मामले में गलत है?
(A) यह जल स्तर को बढ़ाने में सहायक है।
(B) यह प्रवाह के नुकसान को बढ़ाता है।
(C) यह जल संरक्षण का एक तरीका है।
(D) यह पानी की बढ़ती मांगों को पूरा करने में सहायक है।
10. Strait of Gibraltar connects Atlantic Ocean with
(A) Red Sea
B) Mediterranean Sea
(C) Arabian Sea
(D) Black Sea
जिब्राल्टर जलडमरूमध्य अटलांटिक महासागर को से जोड़ता है।
(A) लाल समुद्र
(B) भूमध्यसागर
(C) अरब सागर
(D) काला समुद्र
11. Uhl – III hydroelectric project is constructed on which river of H.P. ?
(A) Beas
(B) Ravi
(C) Chenab
(D) Satluj
हिमाचल प्रदेश की किस नदी पर ऊहल – पनविद्युत परियोजना निर्मित है ?
(A) व्यास
(B)रावी
(C) चिनाब
(D) सतलज
12. Tirthan wildlife sanctuary is situated in which district of H.P.?
(A) Kangra
(B) Chamba
(C) Kullu
(D) Mandi
तिर्थन वन्यजीव अभयारण्य हि.प्र. के किस जिले में है ?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) मण्डी
13. Himachal Day is observed every year on which day?
(A) 25- January (B) 15 April (C) 14 July (D) 19 September
हिमाचल दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 25 जनवरी (B) 15 अप्रैल (C) 1 जुलाई (D) 1 सितम्बर
14. Largest https://himexam.com/wp-content/uploads/2021/12/Madhya-Pradesh-MP-PEB-Group-2-Sub-Group-4-Various-Post-Answer-Key-2021.jpgistrative divisions of H.P.is
(A) Mandi (B) Shimla (C) Kangra (D) Hamirpur
हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रशासनिक मंडल कौन सा है ?
(A) मण्डी (B) शिमला (C) काँगड़ा (D) हमीरपुर
15. Total number of Municipal Corporations functioning in H.P. is
हिमाचल प्रदेश में कार्यशील महानगरपालिकाओं की कुल संख्या है
(A) 2
(B) 5
(C) 8
(D) 10
16.satyanand Stokes belonged to which country?
(A) UK
(B) USA
(C) Germany
(D) Italy
सत्यानंद स्टोक्स किस देश से संबंधित है?
(A) यू.के.
(B) यू.एस.ए.
(C) जर्मनी
(D) इटली
17. who of the following from HP has set the world record of fastest and most accurate typing?
(A) Rajendra Singh
(B) Virendra Singh
(C) Gajendra Singh
(D) Mahendra Singh
हिमाचल प्रदेश से निम्न में से किसने सबसे तेज तथा अत्यधिक सटीक टाइपिंग का विश्व रिकार्ड बनाया है।
(A) राजेन्द्र सिंह
(B) बिरेन्द्र सिंह
(C) गजेन्द्र सिंह
(D) महेन्द्र सिंह
18.Kunjoo and Chanchlo belonged to which district of H.P.?
कूजों तथा चांचलो हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
(A) Sirmour
(B) Kullu
(C) Kinnaur
(D) Chamba
19.Lossar festival is associated with which New year?
(A) Tibetan (B) Nepalese (C) Bhutanese (D) None of these
लोसर त्यौहार किस नव-वर्ष से संबंधित है?
(A) तिब्बती
(B) नेपाली
(C) भूटानी
(D) इनमें से कोई नहीं
20. Nirmand is associated with which sage?
(A) Parshuram (B) Jamdagini (C) Beas (D) Bhardwaj
निरमंद किस मनीषी से संबंधित है ?
(A) परशुराम (B) जमदानि (C) व्यास (D) भारद्वाज