Table of Contents
ToggleImportant Question Answer Series For HRTC Conductor Exam Set-7
||Important Question Answer Series For Hrtc Conductor Exam Set-7||Important Question Answer Series For HP Conductor Exam Set-7||
1. सरीसृपों का स्वर्णयुग है-
(A) पेलियोजोइक
(B) मिसोजोइक
(C) सिनोजोइक
(D) प्रोटेरोजोइक
2. ताम्रप्रस्तरयुगीन लोग लिखने के लिए किसका उपयोग करते थे?
(A) ताड़पत्रों का
(B)मिट्टी के पटिया
(C)चमड़े का
(D) लिखने की कला को जानते नहीं थे
3. होमो सैपियन्स क्या है?
(A) मानव
(B) पशु
(C)चिंपांजी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. पुरापाषाण काल (Paleolithic Age) के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(A) कृषि
(B)पशुपालन
(C) मत्स्यपालन
(D) आखेट एवं खाना एकत्रीकरण
5. हड़प्पा की अपनी समकालीन सभ्यताओं के साथ सम्पर्क के बारे में निम्नलिखित क्या सही नहीं है?
(A) उसकी कुछेक मुहरों की उनके साथ समरूपता
(B)मेसोपोटामिया की पट्टियों में मलूखा शब्द का उपयोग शायद सिंधु के लिए किया गया हैं
(C)हड़प्पा की मुहरें उनके साथ संबंधों का उल्लेख करती हैं
(D) मेसोपोटामिया के लोग कपास को सिंधु नाम से पुकारते थे
6. चावल की खेती का हड़प्पा के किस स्थान से संबंध है?
(A) कोट-दीजी
(B)लोथल
(C) हड़प्पा
(D)सभी
7. एक फसल थी (सिंधु लोगों द्वारा उत्पादित) जिसे ग्रीक लोग। ‘सींडोन’ कहते हैं?
(A) जौ
(B) गन्ना
(C) ऊन
(D) गेहूँ
8. सिंधु घाटी सभ्यता की किस जगह का संबंध आप ‘डांसींग गर्ल’ के ताँबे की मूर्ति के साथ करोगे?
(A)भीमबेटका
(B) कालीबंगा
(C)हड़प्पा
(D)मोहनजोदड़ा
9. सिंधु सभ्यता का महत्वपूर्ण उत्खनन स्थल कालीबंगा भारत के किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
10. प्रसिद्ध सिंधु घाटी सभ्यता स्थल ‘लोथल’ अवस्थित है-
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
11. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल पर ‘घोड़े के अवशेष’ मिले हैं?
(A) कालीबंगा
(B) सुरकोटड़ा
(C) लोथल
(D)रोपड़
12. धोलावीरा कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर-प्रदेश
(C) गुजरात
(D) पंजाब
13. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि क्या कहलाती है?
(A) हेरोग्लिफिक
(B) शारदा
(C) देवनागरी
(D) चित्रलिपि
14. उस पुरास्थल का नाम लिखिए जहाँ पर हड़प्पा कालीन जुते हुए खेत का प्रमाण मिलता है?
(A) हड़प्पा
(B) बनावाली
(C)राखीगढ़ी
(D) कालीबंगा
15. निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता किसका प्रतिनिधित्व करती है?
(A) द्वितीय नगरीकरण
(B) तृतीय नगरीकरण
(C) प्रथम नगरीकरण
(D) चतुर्थ नगरीकरण
||Important Question Answer Series For Hrtc Conductor Exam Set-7||Important Question Answer Series For HP Conductor Exam Set-7||