Table of Contents
ToggleImportant Sirmaur District GK MCQ In Hindi
||History of Sirmaur MCQ In Hindi||Geography of Sirmaur Question Answer In Hindi||Arts & Culture of Sirmaur MCQ In Hindi||Economy of Sirmaur MCQ In Hindi||
1. सिरमौर के किस राजा ने तेरहवीं शताब्दी के शुरू में अपनी रियासत की राजधानी राजबन से कलसी बदली?
(A) उदित प्रकाश
(B) महा प्रकाश
(C) कौल प्रकाश
(D) सुमेर प्रकाश
2. नाहन कोठी पंचकूला में सिरमौर के किस राजा ने बनवाई थी?
(A) कर्म प्रकाश
(B) फतेह प्रकाश
(C) जगत प्रकाश
(D) धर्म प्रकाश
3. सिरमौर रियासत के किस राजा ने अपने प्रशासन को अंग्रेजों की पद्धति पर डालने की कोशिश की?
(A) शमशेर प्रकाश
(B) फतेह प्रकाश
(C) धर्म प्रकाश
(D) कर्म प्रकाश
4. 1902 ई. के आस-पास सिरमौर के किस राजा को Imperial Legislative Council में शामिल किया गया था?
(A) शमशेर प्रकाश
(B) सुरिन्द्र विक्रम प्रकाश
(C) उदय प्रकाश
(D) राजिन्द्र प्रकाश
5. किस साधू की पूजा सिरमौर में की जाती है?
(A) व्यास
(B) भृगु
(C) जमदग्नि
6. किस राजा ने ‘प्रकाश’ उपाधि लगाने की शुरुआत सिरमौर रियासत में शुरू की?
(A) माहे प्रकाश
(B) शुभंश प्रकाश
(C) उदित प्रकाश
(D) सुमेर प्रकाश
7. 1942 ई. के पझौता आंदोलन के समय सिरमौर रियासत का राजा कौन था?
(A) राजेन्द्र प्रकाश
(B) शमशेर प्रकाश
(C) अमर प्रकाश
(D) फतेह प्रकाश
8. सिरमौर रियासत का अन्तिम शासक कौन था?
(A) प्रान सिंह
(B) राजेन्द्र प्रकाश
(C) अमर प्रकाश
(D) फतेह प्रकाश
9. किस रियासत का शासक देवदार की पत्तियों और घास में बर्फ की पैकिंग करके उसे मुगल शाहजादी जहाँआरा की मदिरा को शीतल करने के लिए भेजता था?
(A) सुकेत
(B) सिरमौर
(C) चम्बा
(D) मण्डी
10. किस बात से प्रभावित होकर सिरमौर के राजा ने गुर्जरों को अपने राज्य में बसने का न्योता दिया?
(A) वह उनके मनभावन नयननक्श से प्रभावित था
(B) वे उसे मेहनतकश और ईमानदार प्रतीत हुए।
(C) अपनी ससुराल में गुर्जरों द्वारा पेश किया गया दूध उसे अत्यन्त स्वादिष्ट लगा।
(D) वह अपने राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करना चाहता था।
11. किस क्षेत्र के निवासी उसी मार्ग से पाण्डवों के प्रत्यागमन की प्रतीक्षास्वरूप अनेक त्योहार मनाते हैं, जिसका वचन उन्होंने स्वर्गारोहण के समय दिया था?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) भरमौर
12. सन् 1621 ई. में किसने सिरमौर की राजधानी कालसी से नाहन स्थानांतरित की?
(A) राजा धरम प्रकाश
(B) राजा बुद्धि प्रकाश
(C) राजा उदय प्रकाश
(D) राजा कर्म प्रकाश
13. तैमूरलंग ने सिरमौर राज्य पर आक्रमण के शासन के दौरान किया था ?
(A) राजा रतनप्रकाश
(B) राजा पिर्थी प्रकाश
(C) राजा धरम प्रकाश
(D) राजा करम प्रकाश
14. भागानी का युद्ध सन् 1686 में गुरु गोविंद सिंह और राजा ______के बीच लड़ा गया।
(A) वीर चंद
(B) भीम चंद
(C) हीरा चंद
(D) विजय चंद
15. सिरमौर में किस वर्ष पझौता आंदोलन हुआ?
(A) 1939
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1948
16. सुकेती जीवाश्म पार्क ……….. जिले में है।
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) किन्नौर
(D) सिरमौर
17. ‘पझौता’ किस जिले से संबंधित है?
(A) मण्डी
(B) ऊना
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
||History of Sirmaur MCQ In Hindi||Geography of Sirmaur Question Answer In Hindi||Arts & Culture of Sirmaur MCQ In Hindi||Economy of Sirmaur MCQ In Hindi||
18. सन् 1942 में हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में किसान सभा ने स्वतंत्र उत्तर- सरकार की स्थापना की थी।
(A) सिरमौर
(B) नूरपुर
(C) दत्तारपुर
(D) चम्बा
19. राजा रसालू ने किस देशी राज्य की स्थापना की थी?
(A) सिरमौर
(B) रामपुर बुशहर
(C) जुब्बल
(D) सुकेत
20. ‘जातक किला’ किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) हमीरपुर
21. सिरमौर राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) राजा रसालू
(B) राजा डाक प्रकाश
(C) राजा संसार चंद
(D) राजा ईश्वर सेन
22. सिरमौर रियासती प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1927
(B) 1938
(C) 1944
(D) 1947
23. 1195 ई. में सिरमौर राज्य की राजधानी कहाँ पर थी?
(A) राजबन
(B) कलसी
(C) पौंटा साहिब
(D) नाहन
24. 1621 ई. में नाहन शहर और नाहन दुर्ग की स्थापना किसने की थी?
(A) उदय प्रकाश
(B) बुद्धि प्रकाश
(C) शुभंश प्रकाश
(D) कर्म प्रकाश
25. गुरु गोविंद सिंह ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी?
(A) मेदनी प्रकाश
(B) बुद्ध प्रकाश
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश
26. 18वीं सदी के अंत में नाहन के ‘जातक दुर्ग’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अमर सिंह थापा
(B) रंजौर सिंह
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश
27. 19वीं सदी में नाहन में शीश महल एवं मोती महल किसने बनवाया था?
(A) फतेह प्रकाश
(B) रंजौर सिंह
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश
28. सिरमौर रियासत की स्थापना 1195 ई. में किसने की थी?
(A) कर्म प्रकाश
(B) मेदनी प्रकाश
(C) शुभंश प्रकाश
(D) आदित्य प्रकाश
29. सिरमौर के राजा अमर प्रकाश की मृत्यु 1933 ई. में किस स्थान पर हुई थी?
(A) लंदन
(B) न्यूयार्क
(C) वियाना
(D) टोकियो
30. नाहन में ‘रानीताल बाग’ किस राजा ने अपनी क्योंथल घराने की रानी की याद में बनवाया था?
(A) शमशेर प्रकाश
(B) मन्धाता प्रकाश
(C) बुद्धि प्रकाश
(D) अमर प्रकाश
31. ‘कटासन की लड़ाई’ सिरमौर के राजा जगत प्रकाश और ________के बीच हुई थी?
(A) गुलाम बलबन
(B) गुलाम कादिर रोहिल्ला
(C) गुलाम रसूल
(D) गुलाम अहमद
32. ‘राबिन गढ़ दुर्ग’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राम प्रकाश
(B) कर्म प्रकाश
(C) वीर प्रकाश
(D) पद्म प्रकाश
33. गोरखाओं ने किस वर्ष के आसपास सिरमौर रियासत को जीत लिया?
(A) 1803 ई.
(B) 1815 ई.
(C) 1820 ई.
(D) 1826 ई.
||History of Sirmaur MCQ In Hindi||Geography of Sirmaur Question Answer In Hindi||Arts & Culture of Sirmaur MCQ In Hindi||Economy of Sirmaur MCQ In Hindi||
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge